मनोरंजन

मनोरंजन (4975)

बात अगर सोशल मीडिया की हो तो ये जागरूकता के मामले में तो अव्वल है लेकिन प्राइवेसी के लिए दिन पर दिन खतरा बनती जा रही है। बॉलीवुड के कई सितारों के साथ ऐसा हो चुका है जब उनकी प्राइवेट चीजें सोशल मीडिया पर लीक हो चुकी है। इसी नाम में एक और नाम शामिल हो गया है कमल हासन की बेटी अक्षरा हासन का । जी हां सोशल मीडिया पर अक्षरा हासन की कुछ प्राइवेट तस्वीरें लीक हुई है। इन तस्वीरों में अक्षरा हासन बिकनी में नजर आ रही है और अंडरगारमेंट्स में सेल्फी लेती दिखाई दे रही हैं। अक्षरा को इनर-वेअर में देखकर उनके फैंस शॉक में हैं। ये बेहर ही प्राइवेट तस्वीरें है जिसे अक्षरा हासन ने सोशल मीडिया पर शेयर नही किया लेकिन अक्षरा हासन की ये तस्वीरें वायरल हो गई हैं। मामला काफी पेंचीदा हैं। अब अक्षरा साइबर क्राइम की विक्टिम बन गई हैं। 
अभी पूरी तरह से ये नहीं कहा जा सकता की तस्वीरें अक्षरा की ही हैं या किसी ने फोटोज से छेड़छाड़ की है। लेकिन सोशल मीडिया पर इन्हें कमल हासन की बेटी अक्षरा हासन की प्राइवेट तस्वीरें कहकर लीक किया जा रहा हैं। बता दें कि वह पहली ऐक्ट्रेस नहीं हैं जिनकी प्राइवेट तस्वीरें इस तरह से वायरल हो रही हैं। कुछ दिनों पहले एमी जैक्सन का फोन भी हैक कर लिया गया था और उनकी पर्सनल तस्वीरें भी इंटरनेट पर वायरल हुई थीं। 

अक्षय कुमार और रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 2.0 का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म 2.0 काफी धमाकेदार है और फिल्म का कॉनसेप्ट एक दम नया। जी हा सिनेमा जगत की सबसे मंहगी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं। 

ट्रेलर देखने के लिए यहां क्लिक करें-

 
ट्रेलर के हिसाब से फिल्म के हर सीन को जबरदस्त तरीके से दिखाया गया है फिल्म के लिए गहरी रिसर्च की गई हैं। फिल्म में रजनीकांत के साथ अक्षय कुमार नजर आएंगे। फिल्म अक्षय कुमार ने खुंखार सेल फोन से बने शैतान का नेगेटिव रोल निभाया हैं। ट्रेलर में रजनीकांत से ज्यादा अक्षय ही नदर आ रहे है अक्षय का लुक काफी बेहतरीन है जाहिर से ये फिल्म अक्षय कुमार के फैंस को काफी पसंद आयेगी। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि 2.0 के साथ अक्षय कुमार ने 2018 अपने नाम कर लिया है। वहीं अक्षय के अलावा इस फिल्म में पहले ही तरह ही रजनीकांत का भी धमाकेदार अंदाज देखने को मिलेगा। 
 
फिल्म के प्रोड्यूसर का दावा है कि ये भारतीय सिनेमा जगत की सबसे महंगी फिल्म है रिपोर्स की माने तो फिल्म का बजट 400 करोड़ के आस-पास जाकर बैठा है। वो भी VFX के मंहगे खर्चे मिला कर। बता दें कि फिल्म का बजट इतना तगड़ा इसलिए है क्योंकि इसे 3D फॉर्मेट में शूट किया गया है। बताया जा रहा है कि फिल्म में ऐसे कई सीन्स देखने को मिलेंगे जो ऑडिएंस के होश उड़ा देंगे। इस फिल्म का टीजर रिलीज के बाद इस फिल्म को जबरदस्त क्रेज देखने को मिला थी लेकिन फैंस को ये शिकायत थी अक्षय कुमार बहुत कम दिखे हालांकि ट्रेलर में फैंस की सारी शिकायतें दूर हो गईं। 
 
फिल्म का ट्रेलर इतना शानदार है कि हो सकता है ये फिल्म अबतक की सबसे हिट फिल्म साबित हो। अभी तक सबसे हिट फिल्म का खिताब प्रभास की फिल्म बाहुबली2 के नाम है। 

राखी सावंत पिछले कुछ दिनों से लगातार तनुश्री दत्ता पर आरोप लगाकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने तनु्श्री पर ड्रग्स लेने के आरोप लगाए, मनमानी करने के आरोप लगाए। यहां तक कि हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राखी ने तनुश्री को लेस्बियन तक कह डाला। राखी का आरोप था कि तनुश्री ने उनका रेप किया है। काफी दिन से तनुश्री इस मामले में चुप थीं और राखी को जवाब नहीं दे रही थीं। लेकिन अब जब फाइनली तनुश्री ने राखी के आरोपों पर जवाब दिया है।
तनुश्री ने कहा, मेरे पैरेंट्स ने हमेशा मुझे अपने दोस्त चुनने में सावधान रहने की सलाह दी। इसलिए मैं ऐसे लोगों से हर कीमत पर दूर रहने की कोशिश करती हूं जिन्हें मैं अपने लिए सही नहीं समझती। यह काफी घिनौना है जब राखी जैसे अनपढ़, गंदे, डाउन मार्केट, लापरवाह और कैरेक्टरलेस लोग मेरे दोस्त होने का दावा करते हैं।
तनुश्री दत्ता ने बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में कहा, मैंने राखी से केवल एक बार इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बात की थी। यह वर्षों पहले की बात है। मैंने राखी को इग्नोर करने की बहुत कोशिश की लेकिन वह मुझसे बात करने में कामयाब हो गई। उन दिनों वह इसाई धर्म का प्रचार कर रही थी और मुझे भी धर्म परिवर्तन की सलाह दे रही थी। राखी ने मुझे कहा कि अगर मैं जीजस में विश्वास नहीं रखूंगी तो मैं नर्क में जाउंगी।
तनुश्री ने अपने सिर के बाल मुंडवाने पर भी जवाब दिया। बता दें कि राखी ने तनुश्री के बाल मुंडवाने की वजह उनका होमो सेक्शुअल होना बताया था। इस बयान को बकवास बताते हुए तनुश्री ने कहा, बौद्ध या हिंदु धर्म में जब भी किसी को दीक्षा प्राप्त होती है तो भगवान और अपने गुरु के लिए बाल मुंडवाने के रूप में अपनी पहचान त्यागता है। ऐसे पवित्र काम को होमोसेक्शुअल कहने पह राखी को शर्म आनी चाहिए।

मुंबई। फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ को मराठा मंदिर में लगे हुए 23 वर्ष हो गए हैं और उसने यहां अपने प्रदर्शन के, लगातार 1200 हफ्ते पूरे कर लिए हैं। शाहरुख खान और काजोल अभिनित यह फिल्म वर्ष 1995 में रिलीज हुई थी। शाहरुख ने बुधवार को ट्विटर पर इस प्यार के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा, ‘‘23 वर्ष पहले शुरू हुआ यह खास सफर आज भी जारी है। आपके प्यार ने राज और सिमरन के प्यार को बड़े पर्दे पर लगातार 1200 हफ्ते तक जिंदा रखा। इतने वर्षों से बिना शर्त के हमसे प्यार करने के लिए शुक्रिया। ‘डीडीएलजे’ के 23 वर्ष..।’’ अदाकारा काजोल ने भी ट्वीट में लिखा, ‘‘1200 हफ्ते पूरे और सफर अब भी जारी है। ‘डीडीएलजे’ को इतने वर्षों तक प्यार देने के लिए आप सभी का शुक्रिया। ‘डीडीएलजे’ कई ... कई वर्षों के लिए...। हम सभी के लिए वह थी, वह है और हमेशा एक खास फिल्म रहेगी।’’आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने वर्ष 2015 में 20 वर्ष पूरे किए थे।

मुंबई। तेलुगु की सुपरहिट फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ के हिन्दी रीमेक का शीर्षक ‘कबीर सिंह’ होगा। फिल्म में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 21 जून 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन संदीप वनगा कर रहे हैं जो इसके तेलुगु संस्करण के भी निर्देशक हैं। इसका निर्माण टी-सीरीज और सिने1 स्टूडियोज़ कर रहे हैं। ।
 
 वनगा ने एक बयान में कहा कि जब हमने हिन्दी पटकथा पर काम शुरू किया तो यह बेहद रोमांचक सफर रहा। ‘कबीर सिंह’ चरित्र के अनुरूप नायक के नाम के रूप में स्वाभाविक रूप से आया। कबीर सिंह में वही बात है जो अर्जुन रेड्डी में थी। इस फिल्म की शुटिंग मुंबई, दिल्ली और मसूरी में होगी। शाहिद इस फिल्म में पांच अलग-अलग लुक में नजर आएंगे और वह पिछले तीन महीने से इसकी तैयारी कर रहे हैं। 

टीवी डेस्क. बिग बॉस सीजन 12 में भजन सम्राट अनूप जलोटा ने एक खुलासा किया है। अनूप ने बताया कि उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट कराया है और इसके लिए 7 लाख रु. की मोटी रकम खर्च की है। अनूप ने 7 हजार बाल ट्रांसप्लांट कराए थे तब जाकर उनके सिर पर बाल दिखते हैं। दरअसल अनूप शो में रोमिल, दीपक और रोहित के साथ बैठकर बात कर रहे थे तभी उन्होंने ये खुलासा किया। कंटेस्टेंट दीपक ठाकुर ने अनूप से उनके बालों को लेकर पूछा था-आपने सिर पर जो करवाया है वो कैसे हुआ है? तभी रोहित पूछ बैठे-आपने सिर पर क्या कराया है? अनूप जलोटा दोनों के सवालों का जवाब देते हुए कहा-मैंने हेयर ट्रांसप्लांट करवाया है। अनूप ने ये भी बताया कि वे अपने बालों में कभी कलर नहीं लगाते हैं क्योंकि उन्हें नहीं लगता है कि उम्र छिपाने की जरूरत है। 

 एक बाल के लिए अनूप ने खर्च किए 100 रु: अनूप ने यहां बिना किसी झिझक के अपने बालों के बारे में घरवालों को पूरी जानकारी दी। बातचीत में उन्होंने बताया-मैंने तो 100 रु. एक बाल के हिसाब से खर्च किया है लेकिन सुना है 50 रु. में भी एक बाल के हिसाब से हेयर ट्रांसप्लांट होता है। बकौल अनूप-मेरे सामने के सारे बाल चले गए थे। इसके बाद मैंने बाल हेयर ट्रांसप्लांट करवाया। सामने की तरफ मेरी दाढ़ी के और साइड के बाल निकालकर लगाए गए हैं। यही वजह है कि जहां दाढ़ी के बाल लगे हैं वो सफेद हैं और दूसरे काले हैं मेरे दाढ़ी के कई बाल सफेद हैं। अनूप का जवाब सुनकर रोहित ने एक और सवाल पूछा-फिर जो बाल निकाले गए हैं वहां कैसे आते हैं?अनूप जवाब में बोले- वो तो जड़ से निकल जाते हैं, फिर दोबारा नहीं आते हैं।

 जब रोमिल बोले- अनूप जी आप तो कभी शेव भी नहीं करते: बालों के बारे में चर्चा करते हुए अनूप खासतौर से दीपक को बताते हैं-जब बाल लगाए गए तब तो तुम्हारी तरह छोटे-छोटे थे। अब जाकर ऐसे हुए हैं। लेकिन पैसे वसूल हो गए हैं। तभी रोमिल बीच में कहते हैं कि अनूप जी आप तो कभी शेव भी नहीं करते हैं। इस पर वो कहते हैं-नहीं, मैं रोजाना सुबह शेव करता हूं। एक बार दाढ़ी बढ़ाई थी लेकिन घरवालों से डांट पड़ गई तो फिर क्लीन शेव हो गया। घरवाले कहते थे जिस तरह ऑडियंस को तुम्हें देखना पसंद है आप हमेशा वैसे ही रहो।

मुंबई। अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने कहा है कि "यौन उत्पीड़न फिल्म जगत से जुड़ा एक विशेष मुद्दा नहीं है क्योंकि "यौन उत्पीड़क" हर जगह है।" "कभी-कभी हमारे अपने घर" में भी होते हैं। फिल्म जगत में चल रहे मीटू अभियान के बारे में पूछे जाने पर जैकलीन ने कहा कि इस समय जो हो रहा है उस पर बाचतीत के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

 
जैकलीन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हमें याद है कि लैंगिक चर्चा एक ऐसा संवाद है जो लंबे समय से लंबित है। इसे हमे फिल्म उद्योग तक सीमित नहीं रखना चाहिए। यह एक ऐसा संवाद है जिस पर लंबे समय से हमारे समाज में भी चर्चा नहीं हुई है।’’ 
 
उन्होंने कहा, ‘‘दुर्भाग्यवश, दुखद सचाई है कि यौन उत्पीड़क हमारे चारों तरफ हैं। कभी-कभी वे हमारे अपने घर में भी मिल जाते हैं।’’ अभिनेत्री ने कहा कि पूरा मुद्दा सेक्स के बारे में नहीं है बल्कि यह शक्ति संघर्ष के बारे में है।

बॉलीवुड डेस्क. मीटू मूवमेंट थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन कोई न कोई नई कहानी सामने आ रही है। अब एक्ट्रेस प्रियंका बोस ने अपनी मीटू स्टोरी शेयर करते हुए साजिद खान पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। इससे पहले असिस्टेंट डायरेक्टर सलोनी चोपड़ा, रचेल व्हाइट और करिश्मा उपाध्याय भी साजिद पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगा चुकी हैं जिसकी वजह से साजिद को अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 4 के डायरेक्शन से हटना पड़ा था।

प्रियंका की मीटू स्टोरी

  1.  

    प्रियंका ने वेबसाइट MissMalini.com से बातचीत में कहा-एक बार मुझे साजिद खान के असिस्टेंट ने फिल्म के ऑडिशन के लिए मुझे मैसेज किया-'आपको बिकिनी में कम्फ़र्टेबल होना होगा'।मैं प्रोफेशनल कमिटमेंट के चलते ऑडिशन में बिकिनी लेकर गई।तब साजिद ऑडिशन लेने आए और सोफे पर बैठ गए।उन्होंने मुझे बिकिनी में देखकर कहा कि अगर मैं तुम्हें देखकर एक्साइट नहीं हो पा रहा तो ऑडियंस कैसे होगी।मैं वहां से निकली और रोते हुए घर पहुंची।

     

  2.  

    प्रियंका ने अनुराग कश्यप और सौमिक सेन से भी अपनी मुलाकात का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि सौमिक एक फिल्म की मेकिंग के दौरान उनसे एक्स्ट्राफ्रेंडली होने की कोशिश करते रहे और यहां तक कहा कि वो मेरे साथ एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर करना चाहते हैं।इसके अलावा अनुराग कश्यप ने भी शराब के नशे में उनपर भद्दे कमेंट्स पास किए थे। प्रियंका ने जॉनी गद्दार, लव सेक्स और धोखा, गुजारिश जैसी फिल्मों में काम किया है।

बेंगलुरू। कर्नाटक के एक संगठन ने तीन नवंबर को होने वाले सनी लियोन के एक समारोह को बाधित करने की धमकी दी है। संगठन अदाकारा के बहुभाषी फिल्म में ‘वीरमादेवी’ की भूमिका निभाने के लिए खिलाफ है। ‘कन्नड़ रक्षणा वेदिके’ के अध्यक्ष के हरीश ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि हमे सनी लियोनी के समारोह में प्रस्तुति देने पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन हम उनके वीरमादेवी की भूमिका निभाने का विरोध करेंगे, जिन्हें कन्नड़ के लोग देवी की तरह मानते हैं।

उन्होंने कहा कि लियोनी का वीरमादेवी की भूमिका निभाना अनुचित है। पुलिस आयुक्त टी सुनील कुमार ने कहा कि पुलिस ने लियोनी के समारोह के लिए सशर्त अनुमति दी है। इस महीने की शुरूआत में भी ‘कन्नड़ रक्षणा वेदिके’ के सदस्यों ने लियोनी के खिलाफ प्रदर्शन कर उनके पोस्टर जलाए थे।

मुंबई। भारत के ‘मी टू’ अभियान को अपना समर्थन देते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने कहा कि वह भले ही यौन उत्पीड़न की पीड़ित न रहीं हों, लेकिन महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की असंख्य कहानियां उन्हें गुस्सा दिलाती हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म जगत में वह “पेशे संबंधी उत्पीड़न’’ से गुजर चुकी हैं और इसलिए इस कड़वे अनुभव को समझ सकती हैं। 

 
टंडन ने कहा, “मेरा कभी भी यौन उत्पीड़न नहीं हुआ क्योंकि मैं ऐसी नहीं थी कि इसे बर्दाश्त कर लूं। मैं मुंहतोड़ जवाब देती। लेकिन मैं उस सदमे को समझ सकती हूं जिससे युवा लड़कियों को गुजरना पड़ता है। ऐसे अनुभव सुनना बेहद दुखी एवं निराश करने वाला है। मुझे इस पर गुस्सा आता है।” उन्होंने कहा, “मैंने पेशे से संबंधी उत्पीड़न झेला है। मैंने कुछ फिल्में खोई हैं। कुछ महिला पत्रकार थीं जो अपनी पत्रिकाओं एवं समाचारपत्रों में हमारी छवि खराब करती थीं। वे अभिनेताओं की मदद करती थीं।” 
 
अपने उत्पीड़न के अनुभव के बारे में बात करते हुए टंडन ने कहा कि वह बेहद परेशान करने वाला वक्त था क्योंकि उनकी छवि खराब कर दी गई थी। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा, “किसी अभिनेत्री का जीवन बर्बाद करने के लिए वे मिलकर काम करते हैं।” हाल ही में एक ट्वीट में रवीना ने कहा, “कार्यस्थल पर उत्पीड़न को कैसे परिभाषित किया जाता है? यह तथ्य कि उद्योग जगत से जुड़ी हस्तियों की पत्नियां या प्रेमिकाएं इस बात पर चुप रहती हैं या उकसाती हैं कि उनके अभिनेता पति किसी अभिनेत्री का पीछा करने या उससे प्रेम संबंध खत्म करने के बाद उसका करियर बर्बाद कर देते हैं या किसी दूसरे संभावित लक्ष्य को उनकी जगह ले आते हैं।” 
 
इस बारे में पूछने पर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री ने कहा, “कई बार वे महिलाएं ही होती हैं जो असुरक्षा या पेशेवर ईर्ष्या के कारण असंतुष्ट होती हैं और अपने हीरो प्रेमी या पति के जरिए किसी फिल्म से अन्य अभिनेत्री को हटा देती हैं। यह उचित नहीं है।’’ रवीना ने कहा कि यह भले ही यौन उत्पीड़न न हो, लेकिन पेशे से संबंधी उत्पीड़न जरूर है। अनुबंध में लिखी शर्त एवं नियमों का मजबूत होना आवश्यक है। 
  • RO No 12879/57 "
  • RO No 12945/131 "
  • RO No 12822/57 "
  • - RO No 12822/57 - "

Ads

RO No 12879/57 "
RO No 12945/131 "
RO No 12822/57 "
- RO No 12822/57 - "

MP info RSS Feed

फेसबुक