मनोरंजन

मनोरंजन (5003)

यह तो आप सभी जानते होंगे की ऋषि कपूर काफी लंबे समय से अमेरिका के न्यूयार्क में हैं सूत्रो की माने तो वो वहा कैंसर का इलाज करवा रहे हैं लेकिन अब कहा जा रहा हैं वो जल्द ही भारत वापस लोटने वाले हैं। खबर सामने आ रही हैं कि ऋषि कपूर इस महीने के अंत तक अपने देश वापस लौट आयेंगे। ऋषि कपूर के वापस लोटने की खबर उनकी वाइफ नीतू सिंह ने सोशल मीडिया अकांउट पर एक फोटो शेयर करके दीं। इस फोटो में ऋषि कपूर की बहनें और भांजी एक साथ नजर आ रहे हैं और फोटो के कैप्शन में लिखा हैं will soon be on the same flight back. इस कैप्शन से तो यह बात साफ जाहिर होती हैं कि ऋषि कपूर भारत वापस लौटने वाले हैं।

बता दें कि उनके देश लौटने के पीछे एक राज छुपा हुआ हैं। इस बार ऋषि कपूर भारत लौटने के बाद कुछ ऐसा करने वाले हैं जिसे सुनकर आपको बेहद खुशी होगी। विदेश से लौटने के बाद सबसे पहले ऋषि कपूर रणबीर और आलिया की शादी करवाने वाले हैं। ऋषि कपूर  चाहते हैं कि दोनों  जल्द से जल्द शादी के बंधन में बंध जायें। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो दोनों की फैमिली पंडित से मिलकर शादी की बातचीत करेंगे। ऐसा भी कहा जा रहा हैं कि अप्रैल के अंत तक शादी के डेट भी फाइनल हो सकती हैं। ऋषि कपूर  चाहते हैं कि रणबीर जल्दी से शादी कर लें और अपना घर बसां लें। 
 
एक इंटरव्यू के दौरान ऋषि कपूर  ने बताया था कि जब भी मैं रणबीर से शादी की बात करता हूं तो वह वहां से भाग जाता हैं। ऋषि कपूर ने कहा कि मेरी और नीतू की तमन्ना हैं कि रणबीर हमें दादा- दादी बनायें और हम भी सभी की तरह अपने पोते- पोतियों के साथ खेलें। 

बता दें कि रणबीर और आलिया काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। रणबीर और आलिया दोनों की नजदीकियां फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के दौरान बढ़ी थी। और यहीं से दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा। दोनों को कई बार एक साथ भी देखा गया हैं। आखिरी बार दोनों  आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की प्री-वेडिंग सेरेमनी में एक साथ नजर आये थें।  अब देखना यह होगा कि क्या कपूर खानदान में शादी की शहनाई बजती हैं या नहीं? क्या रणबीर और आलिया एक होंगे?

नयी दिल्ली। अपनी हालिया फिल्म ‘लुका छुपी’ की सफलता से बेहद उत्साहित अभिनेत्री कृति सैनन का कहना है कि फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिलना यह दिखाता है कि कलाकार और दर्शकों की सोच एक-दूसरे से मेल खाती है। कृति और अभिनेता कार्तिक आर्यन ने इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में ऐसे युगल का किरदार निभाया है जो शादी से पहले एक दूसरे को बेहतर तरीके से समझने के लिये लिव-इन रिश्ते में रहते हैं।

 
कृति ने साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं बहुत रोमांचित हूं और बहुत शुक्रगुजार भी हूं। हमने काफी मेहनत की है जो सफल रही। इस फिल्म को हां कहना मेरे लिये बहुत सहज फैसला था क्योंकि मुझे इसकी पटकथा बहुत पसंद थी। यह जानकर बेहद अच्छा लगता है कि आपकी सोच कहीं न कहीं दर्शकों की सोच से मेल खाती है।’’ 
 
 
‘बरेली की बर्फी’ के बाद कृति ने एक बार फिर ‘लुका छुपी’ में छोटे शहर की लड़की का किरदार निभाया है। हालांकि अभिनेत्री यह नहीं मानतीं कि हिंदी पट्टी से कहानियों का आना अब आदर्श बन गया है। अभिनेत्री ने कहा कि बिट्टी और रश्मी दोनों ही किरदार एक दूसरे से काफी अलग हैं।

एक टाइम था जब ऐसी चर्चा थी कि ऐक्ट्रेस श्रद्धा कपूर फरहान अख्तर को डेट कर रही हैं, ये दोनों फिल्म 'रॉक ऑन 2' के दौरान एक दूसरे के करीब आए थे। आपको बता दें की दोनों के रिलेशनशिप की खबरों का बाजार कुछ ऐसा गर्म था कि ये दोनों लगातार सुर्खियों में बने रहते थें। खबरें यहां तक आई की श्रद्धा कपूर अपना घर छोड़ कर फरहान अख्तर के साथ लीव-इन में रहने जा रही हैं। लेकिन श्रद्धा कपूर फरहान अख्तर के बीच कुछ ऐसा हुआ कि ये दोनों एक दूसरे से अलग हो गये। वैसे फरहान अख्तर इन दिनों शिबानी दांडेकर को डेट कर रहे हैं और श्रद्धा कपूर फटॉग्रफर बॉयफ्रेंड रोहन श्रेष्ठ के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों के रास्ते अब अलग हो चुके है। फरहान लगातार अपनी गर्लफ्रेंड टीवी सेलेब्रिटी शिबानी दांडेकर के साथ स्पॉट किए जाते हैं। 

हाल ही में फरहान अख्तर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे है कि इस कपल ने सगाई कर ली हैं। इस फोटो में फरहान और शिबानी का सिर्फ हाथ दिख रहा है। दोनों एक दूसरे की उंगली पकड़े हुए हैं। खास बात ये है कि दोनों ने रिंग फिंगर में अंगुठी पहनी है। फोटो शेयर करने के साथ फरहान ने कैप्शन में लिखा, 'हाथ पकड़ने के बारे में बहुत कुछ वास्तविक है, एक प्रकार की जटिल सादगी, थोड़ा सा कर बहुत सारी चीजें कह देना।' 

>

अब खबर है कि फरहान और शिबानी जल्द ही शादी के बंधन में बंधन वाले हैं। इसका खुलासा खुद फरहान ने एक टॉक शो में किया है। हाल ही में एक टॉक शो में फरहान और भूमि पेडनेकर बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे। शो में फरहान ने शिबानी दांडेकर के साथ अपने रिलेशनशिप और पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की। इस दौरान जब भूमि ने फरहान से पूछा कि वे कब शादी कर रहे हैं तो उन्होंने कहा था- मुझे पता नहीं, शायद अप्रैल या  फिर मई में।

नई दिल्ली। इरफान खान जल्द ही हिंदी मीडियम के सीक्वल की शूटिंग शुरू करेंगे। पिछले महीने भारत वापस आने से पहले इरफान का पिछले एक साल से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर के लिए लंदन में इलाज चल रहा था। अभिनेता-निर्देशक तिग्मांशु धूलिया ने हाल ही में डेक्कन क्रॉनिकल को बताया कि “भारत लौटने के बाद मैंने उनसे मुलाकात की। वह अब पूरी तरह से ठीक हैं। इरफान ने मुझे बताया कि वह जल्द ही हिंदी मीडियम फ्रेंचाइजी की शूटिंग शुरू करेंगे"।

धूलिया ने इरफान के साथ पान सिंह तोमर और साहेब, बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स जैसी फिल्मों में काम किया है। साकेत चौधरी द्वारा निर्देशित हिंदी मीडियम, 2017 में इरफान के साथ पाकिस्तानी अभिनेता सबा क़मर और कलाकार दीपक डोबरियाल भी थे। इरफान को आखिरी बार आकाश खुराना की फिल्म करवन में देखा गया था, जिसमें उन्होंने मिथिला पालकर और दुलारे सलमान के साथ अभिनय किया था। उन्हें हॉलीवुड फिल्म पहेली में भी देखा गया था, जिसमें उन्होंने केली मैकडोनाल्ड के साथ अभिनय किया था।

मुंबई। अभिनेत्री नेहा धूपिया ने प्रसव के बाद वजन बढ़ने को लेकर उनका मजाक बनाने वाली पत्रिका की आलोचना करते हुए लोगों का सम्मान करने की सीख दी है। इसमें फिल्म इंडस्ट्री के तमाम लोग भी अभिनेत्री के साथ हैं। गौरतलब है कि धूपिया और उनके पति अंगद बेदी के घर पिछले साल नवंबर में नन्हीं परी आयी है। धूपिया ने अपने पोस्ट में पत्रिका के लेख का स्क्रीन शॉट डालते हुए लिखा है कि उन्हें कोई क्या बोलता है, इसकी परवाह नहीं है।

लेकिन जो भी हो रहा है वह गलत है। उन्होंने लिखा है कि मुझे किसी के सामने कोई सफाई नहीं देनी है, मुझे इसकी कोई परवाह नहीं है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन मैं बाकि लोगों, सभी लोगों के लिए इस मुद्दे पर बोलना चाहती हूं। वजन को लेकर किसी का मजाक बनाना सही नहीं है।

धूपिया का मानना है कि एक मां के रूप में वह स्वस्थ और चुस्त-दुरुस्त रहना चाहती हैं। सुन्दरता के सामाजिक मानदंड उनके लिए मायने नहीं रखते हैं। इस मामले में निर्देशक करण जौहर, अभिनेत्री सोनम कपूर, तापसी पन्नू और अन्य लोगों ने धूपिया का साथ दिया है।

श्रीवल्लभ व्यास (9 जनवरी, 2018)

पेशा- एक्टर

बॉलिवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म रही 'लगान' और 'सरफरोश' में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके थे। 2008 में पैरालाइसिस के अटैक के बाद से ही वह बीमारी से जूझ रहे थे। व्यास अपने पीछे पत्नी शोभा और दो बेटियों को छोड़कर गए हैं। लंबी बीमारी के बाद 60 वर्षीय अभिनेता ने जयपुर में अंतिम सांस ली। 1999 में रिलीज हुई सरफरोश फिल्म में व्यास ने आईएसआई के मेजर आलम बेग की भूमिका अदा किया था। आमिर खान के लीड रोल वाली 'लगान' में वह गांव की क्रिकेट टीम का हिस्सा थे। इस फिल्म में वह 'ईश्वर काका' के फेमस किरदार में नज़र आए थे। इसके अलावा व्यास ने 1993 में आई सरदार में भी अभिनय किया था। इस मूवी में वह पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना के रोल में थे। 

मौत की वजह– पैरालाइसिस के बाद लंबी बीमारी।




श्रीदेवी (24 फरवरी, 2018)

पेशा- एक्टर

एक भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री थीं, जिन्होंने तमिल, मलयालम, तेल्गु, कन्नड़ और हिन्दी सिनेमा में काम किया था। भारतीय सिनेमा की पहली "महिला सुपरस्टार" कही जाने वाली श्रीदेवी ने पाँच फिल्मफेयर पुरस्कार भी प्राप्त किये। श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी 2018 को में दुबई में हुआ। हालांकि यह पहले घोषित किया गया था कि मौत का कारण दिल का दौरा है, लेकिन बाद में दुबई पुलिस द्वारा जारी की गयी फोरेंसिक रिपोर्ट में संकेत मिले है कि इनकी मृत्यु होटल में बाथटब में दुर्घटनाग्रस्त रूप से डूबने से हुई है।

मौत का कारण- पानी में डूबने की वजह से।


उस्ताद प्यारेलाल वडाली (9 मार्च, 2018)

पेशा- सूफी गायक

उस्ताद पुरन चंद वडाली के भाई उस्ताद प्यारेलाल वडाली का 9 मार्च, 2018 को इस दुनिया से सबको अलवीदा कह गये। इनका निधन हार्ट अटैक की वजह से अमृतसर में 75 वर्ष की उम्र में हुआ था। अमृतसर के पास एक छोटे से गांव के रहने वाले वडाली ब्रदर्स दुनियाभर में अपनी गायकी के लिए काफी मशहूर थे। दोनों जालंधर के हरबल्ला मंदिर में परफॉर्म करने शुरू किया था। दोनों भाईयों की जोड़ी काफियां, गज़ल और भजन जैसी कई तरह की गायकी करते थे।मौत की वजह- हार्ट अटैक

शम्मी आंटी (6 मार्च, 2018)

पेशा- एक्टर

टीवी के मशहूर कॉमेडी शो 'देख भाई देख' और 'शीरी फरहाद की तो निकल पड़ी' फिल्म में शानदार एक्टिंग से दर्शकों का मनोरंजन करने वाली दिग्गज अभिनेत्री शम्मी आंटी का निधन हो गया था। 89 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा। 

मौत की वजह- प्राकृतिक मृत्यु (नींद में ही)

नरेंद्र झा (14 मार्च, 2018)

पेशा- एक्टर

हैदर, रईस, काबिल और मोहेंजोदाड़ो जैसी फिल्मों में प्रमुख भूमिकाएं निभाने वाले अभिनेता नरेंद्र झा का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ था, वह महज 55 साल के थे। हृतिक रोशन की थ्रिलर फिल्म काबिल में उन्होंने इंस्पेक्टर का रोल निभाया था। साल 2016 में आई फिल्म फादर: टेल ऑफ लव उनकी आख़िरी फिल्म थी। सनी देओल की फिल्म घायल वंस अगेन में वह विलेन के किरदार में नज़र आए थे।

मौत की वजह- हार्ट अटैक।

कवि कुमार आज़ाद (09 जुलाई, 2018)

पेशा-एक्टर

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सुपरहिट कैरेक्टर डॉ. हंसराज हाथी यानी कवि कुमार आजाद का हार्ट अटैक की वजह से 09 जुलाई, 2018 निधन हो गया था। कॉमेडी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में डॉ. हंसराज हाथी गोकुलधाम सोसाइटी के ऐसे सदस्य थे, जिनसे हर कोई प्यार करता था, और वे दर्शकों समेत पूरी सोसाइटी के चहेते थे। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कवि कुमार आजाद डॉ. हाथी के किरदार में थे, और वे हमेशा खाना खाने के दीवाने रहते थे।

मौत की वजह- हार्ट अटैक।

रीता भादुड़ी (17 जुलाई, 2018)

पेशा- एक्टररीता भादुरी धारावाहिक निमकी मुखिया में दादी की भूमिका निभाती रही थी।[2] उनका 17 जुलाई 2018 को गुर्दे के निष्क्रिय होने से निधन हो गया। टीवी शो सारा भाई वर्सेज सारा भाई, अमानत, एक नई पहचान और बाइबल की कहान‍ियां में नजर आईं रीता भादुड़ी ने दर्जनों फिल्मो में अहम रोल न‍िभाए है।

मौत की वजह- किडनी की बीमारी।

सुजाता कुमार (19 अगस्त, 2018)

पेशा- एक्टर

फिल्म इंग्लिश विंग्लिश में श्रीदेवी की बहन का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस सुजाता कुमार का 53 साल में 19 अगस्त, 2018 को निधन हो गया। सुजाता काफी समय से मेटास्टेटिक कैंसर से जूझ रही थीं।

सुजाता फिल्मों के अलावा टीवी सीरियल्स में भी काम किया था। सुजाता स्टार वन के शो होटल किंगस्टन, जी कैफे के सीरियल बॉम्बे टॉकिंग और अनिल कपूर के शो 24 में भी काम कर चुकी हैं। 

मौत की वजह- कैंसर

कल्पना लाज़मी (23 सितंबर, 2018)

पेशा- राइटर-डायरेक्टर

कल्पना लाज़मी भारतीय फिल्म निर्देशिका, निर्माता व लेखिका थीं। वे नारीवादी विषयों पर बनने वाली फिल्मों के लिये जानी जाती थीं। 23 सितम्बर 2018 को उनका निधन हो गया। वो गुर्दे के कैंसर से बिमार थीं। कल्पना लाजमी भुपेन हजारिका के साथ उनके जीवन के अन्त तक रह रही थी। उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई थी। उनके अस्पताल का खर्च भी उनसे उठाना संभव नहीं था। ऐसे में उनकी सहायता आमिर खान, रोहित शेट्टी, सलमान खान, करण जोहर, सोनी राज़दान, नीना गुप्ता ने की थी।

मौत की वजह- किडनी कैंसर।

मोहम्मद अज़ीज़ (27 नवंबर, 2018)

पेशा- सिंगर

भारतीय सिनेमा में पार्श्व गायक थे जिन्होंने मुख्यतः बंगाली और ओडिआ फ़िल्मों में गाने गाये। मोहम्मद अज़ीज़ ज्योति नामक बंगाली फ़िल्म से फिल्मों में पार्श्व गायन आरम्भ किया। 27 नवम्बर 2018 को उनका मुम्बई में निधन हो गया।

मौत की वजह- हार्ट अटैक।

मृणाल सेन- (30 दिसंबर, 2018)

पेशा- फिल्ममेकर

अविभाजित भारत के फ़रीदपुर (अब बांग्लादेश में) में वर्ष 1923 में मृणाल सेन का जन्म हुआ था। 30 दिसंबर 2018 को अपने जीवनकाल में मृणाल सेन ने कुल 28 फिल्मों का निर्देशन किया।मृणाल सेन का सिनेमा कलात्मक और बौद्धिक संवेदना का नायाब संयोजन था। इस बात का साक्ष्य यह है कि उनकी फिल्म को अकेले कमरे में बैठकर देखे जाने के बाद जब आप बाहर निकलते हैं तो बहुत देर तक उसकी छवियां बेताल की तरह सिर पर नाचती रहती हैं।

मौत की वजह- हार्ट अटैक।

 

इंटरनेट पर अपनी आंखों से बाण चला कर रातों रात स्टार बनी प्रिया प्रकाश वारियर जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। प्रिया प्रकाश वारियर की आने वाली फिल्म हैं श्रीदेवी बंगलो। कहा जा रहा है कि ये फिल्म श्रीदेवी की जिंदगी पर बनाई जा रही हैं। श्रीदेवी ने कैसे अपनी अदाकारी से बॉलीवुड पर राज किया और क्या हुआ था दुबई की पार्टी में जहां से श्रीदेवी कभी वापस नहीं आई। श्रीदेवी की जब मौत हुई थी तो तमाम तरह की कहानियां सामने आई थी। कहीं छपा था कि श्रीदेवी की हत्या हुई है तो कहीं छपा था कि श्रीदेवी के पति बॉनी कपूर ने ही श्रीदेवी को मारा। ये तमाम तरह की चीजें सामने आ रही थी लेकिन दुबई पुलिस की जांच के बाद से साफ हो गया था कि श्रीदेवी की एक्सीडेंटल थी। 

इसे भी पढ़ें- बॉलीवुड में बना मां-बेटी का रिश्ता! रेखा ने स्टेज पर गले लगा कर कहा, कंगना जैसी होती मेरी बेटी

लेकिन अब लगभग एक साल होने वाला है श्रीदेवी की मौत को उनकी याद में फिल्म श्रीदेवी बंगलो को बनाया गया है फिल्म का टीजर भी जारी कर दिया गया हैं। फिल्म का टीजर 1 मिनट 49 सेकेंड का है। टीजर में एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश अपने किरदार का नाम श्रीदेवी बताते हुए नजर आ रही हैं। पहले किरदार के कलाकार बनने की कहानी है। फिर एक्ट्रेस की बाथटब में डूबकर मौत का सीन द‍िखाया गया है। इस सीन को देखकर ये साफ कहा जा सकता है कि ये श्रीदेवी की दुबई में बाथटब में डूबकर हुई मौत से जुड़ा हुआ है। वैसे टीजर में इस बात का ज‍िक्र नहीं किया गया है कि श्रीदेवी से फिल्म की कहानी का कोई जुड़ाव है। लेकिन टीजर में द‍िखाए गए दृश्य ये साफ इशारा कर रहे हैं कि फिल्म में श्रीदेवी की मौत को भुनाने की प्लान‍िंग की जा रही है।

इसे भी पढ़ें- पांच साल बाद इमरान हाशमी के बेटे अयान ने कैंसर से जंग जीती

श्रीदेवी की मौत के दौरान जिस तरह की खबरें आई थी उन खबरों ने परिवार को बहुत आहत किया था लेकिन इस टीजर को देख कर एक बार फिर परिवार आहत हो गया हैं। श्रीदेवी के पति बॉनी कपूर ने श्रीदेवी पर बना रहे फिल्म निर्माता को लीगल नोटिस भी भेज दिया है। बॉनी कपूर ने श्रीदेवी के नाम और बाथटब में डूबने वाले सीन पर भी आपत्ति जताई है।

 

यहां देखें फिल्म का पूरा टीजर

लीगल नोटिस मिलने के बाद फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत मैमबुली ने एक पोर्टल से बातचीत में कहा, हमें बोनी कपूर की तरफ से एक कानूनी नोट‍िस भेजा गया है। मैंने बोनी कपूर को बताया था कि हमारी फिल्म एक सस्पेंस थ्र‍िलर है। इसमें एक्ट्रेस का नाम जरूर श्रीदेवी है। जो कि एक कॉमन नाम है, वो तो किसी का भी हो सकता है। इस कानूनी नोटिस का हम सामना करेंगे।

 

अब देखना होगा कि इस फिल्म के टीजर ने जब इतना कोहराम मचा दिया है तो फिल्म क्या करती हैं। क्या फिल्म रिलीज होगी या फिल्म उन बैन फिल्मों में शामिल होगी जो लंबे समय से रिलीज की अधर में अटकी हैं। 

दीपिका पादुकोण ने अभी हाल ही में रणवीर सिंह के साथ शादी रचाई है, लेकिन अपनी केमिस्ट्री से लोगों का दिल जीत लेने वाली दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह शादी के बाद कोई फिल्म साथ नहीं कर रहे हैं।  रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म गली बॉय है जिसमें आलिया के साथ वो नजर आ रहे हैं, और अब खबर आ रही है कि दीपिका पादुकोण ने भी शादी के बाद अपना नया प्रोजेक्ट साइन कर दिया लिया है और इस फिल्म में वो अपने एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। जी हां ये कंफर्म हो गया हैं कि दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर एक बार फिर पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं।

 

रणबीर कपूर से के साथ दीपिका पादुकोण इससे पहले भी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं लेकिन जब से दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर से अलग हुई और रणवीर सिंह के साथ रिलेशन में आई, तब से दीपिका पादुकोण ने रणबीर कपूर के साथ केवल इम्तिआज़ अली की फिल्म तमाशा में काम किया था, और अब एक बार फिर से ये जोड़ी साथ काम करने जा रही हैं। दोनों कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। पर्दे पर दोनों की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब सराहा है। अब दोनों 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के निर्देशक लव रंजन की अगली फिल्म में साथ दिखेंगे।

डेक्कन क्रोनिकल की खबर के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग 2019 के बीच में शुरू होगी। दिसंबर 2020 में रिलीज होगी। फिल्म में रणबीर के अलावा अजय देवगन भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म एक लव स्टोरी है। मूवी का टाइटल अभी सामने नहीं आया है। बता दें कि दीपिका- रणबीर की साथ में ये चौथी फिल्म होगी। इससे पहले दोनों 'बचना ए हसीनो', 'ये जवानी है दीवानी' और 'तमाशा' में साथ आए थे।

मुंबई। प्रख्यात गीतकार और फिल्मकार गुलजार का कहना है कि उनके फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में लौटने की जरूरत नहीं है क्योंकि नयी पीढ़ी के लोग उनके मुकाबले कहीं अधिक बेहतर फिल्में बना रहे हैं। गुलजार ने अपने फिल्मी कैरियर में ‘‘इजाजत’’, ‘‘आंधी, ’’ और अंगूर जैसी बेहतरीन फिल्में बनायी हैं। उनके निर्देशन में आयी अभी तक की आखिरी फिल्म 1999 की ‘‘हू तू तू ’’थी।

इसे भी पढ़ें- OMG! शादी के बाद एक्स बॉयफ्रेंड के साथ रोमांस करने जा रही हैं दीपिका पादुकोण

निर्देशन की दुनिया में लौटने की अब उन्हें कोई जरूरत नजर नहीं आती। उन्हें लगता है कि जिन लोगों की उन्होंने उंगलियां थाम रखी है, वे उनसे काफी अच्छा कर रहे हैं जिनमें शिल्पा रानाडे , मेघना गुलजार और विशाल भारद्वाज हैं। ‘‘वे अच्छी फिल्में बना रहे हैं, विशाल ने बच्चों पर फिल्म बनायी, मेघना ने प्रासंगिक विषयों पर भी फिल्म बनायी।’’

इसे भी पढ़ें- श्रीदेवी की मौत पर बनी फिल्म का टीजर देख आगबबूला हुआ कपूर खानदान, भेजा लीगल नोटिस

गुलजार ने साल 2016 में फिल्म ‘‘मिर्ज्या’’ के संवाद और पटकथा लिखी थी। वह कहते हैं, ‘‘अब मुझे आराम करने दो। ये लोग सिनेमाई लिहाज से मुझसे बेहतर फिल्में बना रहे हैं । पहले मेरी फिल्मों में हो सकता है कि कुछ विचार रहे हों लेकिन वे आजकल की फिल्मों की तरह अधिक सिनेमाई और अच्छे नहीं हैं। मुझे लगता है कि नयी पीढ़ी मुझसे काफी आगे है। मैं उनसे आगे नहीं निकल सकता।’’


गुलजार 84 साल के हो चुके हैं और अब किताबें लिखने और बच्चों के लिए कुछ खास रचने में लगे हैं। वह रानाडे द्वारा निर्देशित फिल्म ‘‘गोपी गवैया, बाघा बाजाइया’’ के ट्रेलर लांच के मौके पर बातचीत कर रहे थे। ‘‘गोपी गवैया, बाघा बाजाइया’’ महान फिल्मकार सत्यजीत रे के दादा उपेन्द्र किशोर रायचौधरी द्वारा रचित चरित्रों गोपी और बाघा पर आधारित है। यह फिल्म एक मार्च को रिलीज होगी।

कलर्स चैनल का बहुचर्चित शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का सीजन 9 शुरू हो गया है। 5 जनवरी को इस शो का पहला एपिसोड दिखाया गया। सीजन 9 दक्षिण अमेरिका के आर्जेंटीना हो रहा है। स्टंट बेस्ड रिएलिटी खतरों के खिलाड़ी को पिछले कुछ सीजन की तरह इस सीजन में भी रोहित शेट्टी ही होस्ट कर रहे है।

इस बार ये सीजन एंटरटेनमेंट और कॉमेडी से भरपुर होने वाला है। क्योकि टीवी की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया भी आए है। बता दें की इस बार के सीजन में 10 कंटेस्टेंट्स है जिसमे भारती सिंह, उनके पति हर्ष लिंबाचिया, श्रीसंत, विकास गुप्ता, आदित्य नारायण, जैसमिन भसीन, रिद्धिमा पंडित, जैन इमाम, पुनीत पाठक, अविका गौर हिस्सा लिया हैं।

शो के होस्ट रोहित शेट्टी का कहना है कि यह शो बेहद मुश्किल भरा है और इसके स्टंट्स को तैयार करने के लिये काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। निर्देशक ने कहा कि शो की सफलता का श्रेय इसकी तकनीकी टीम को जाता है। उन्होंने कहा, ‘खतरों के खिलाड़ी' बेहद ही मुश्किल शो है।

इसके स्टंट्स के लिये खाका तैयारी की योजना बनानी पड़ती है। शो के शुरू होने से पहले कम से कम तीन से छह महीने पहले ही इसकी तैयारियां शुरू कर दी जाती हैं। सबसे पहले हमें शो के सीजन के हिसाब से जगह चुनना होता है। जिसके स्टंट्स की योजना और इसे अंजाम दिया जाता है। हम दिन में तीन स्टंट करते हैं। पूरे सीजन के दौरान कुल 100 स्टंट किये जाते हैं।''

  • RO no 13028/122 "
  • RO No 12945/131 "
  • RO no 13028/122
  • RO no 13028/122

    Ads

    RO no 13028/122 "
    RO No 12945/131 "
    RO no 13028/122
    RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक