मनोरंजन

मनोरंजन (4975)

बॉलिवुड की मशहूर अदाकारा रहीं श्रीदेवी के फैन्स के लिए यह खबर अच्छी हो सकती है कि उन्हें एक फिल्म में कार्य करते देखा जा सकता है। जी हां, फिल्म निर्माता आनंद एल रॉय की रिलीज के लिए तैयार फिल्म 'ज़ीरो' दिवंगत श्रीदेवी भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में किंग खान शाहरुख, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इसमें दो राय नहीं कि फिल्म जीरो मौजूदा साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, जिसे लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हो चुकी हैं। अब खासतौर पर यह बतलाया जा रहा है कि इस फिल्म में दिवंगत श्रीदेवी का स्पेशल अपीयरेंस होगा और इसलिए तमाम दर्शकों के लिए यह फिल्म स्पेशल हो सकती है। यहां आपको बतला दें कि फिल्म जीरो के लिए श्रीदेवी ने करिश्मा कपूर, काजोल, रानी मुखर्जी और आलिया भट्ट के साथ स्पेशल सॉन्ग शूट किया था, जिसके कुछ समय पश्चात ही उनकी मृत्यु विदेश में हो गई थी। इस तरह 'ज़ीरो' के लिए उनकी आखिरी शूटिंग को बड़े पर्दे पर देखना उनके फैन्स के लिए वाकई बेहद स्पेशल होने वाला है। कहा तो यह भी जा रहा है कि किंग खान शाहरुख इस सॉन्ग को अपनी इस आनेवाली फिल्म में एक सरप्राइज़ एलिमेंट के तौर पर शामिल करना चाहते हैं। इसलिए समझा जा रहा है कि यह सॉंग फिल्म रिलीज से पहले लॉंन्च नहीं ही किया जाएगा। गौरतलब है कि श्रीदेवी के साथ इस गाने की शूटिंग पिछले साल अक्टूबर में हुई थी, जबकि उनकी मृत्यु इसी साल फरवरी में हुई। खास बात तो यह भी है कि काफी पहले करिश्मा कपूर ने सेट की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें शाहरुख के साथ ही करिश्मा, श्रीदेवी और आलिया भट्ट भी नजर आईं। बहरहाल अब सभी को उस तारीख का इंतजार है जिसमें फिल्म रिलीज होगी और फैंस देख सकेंगे कि उनकी पसंदीदा हीरोइन किस तरह से अपने आखिरी...

लंबे समय के इंतजार के बाद भारत की सबसे महंगी फिल्म 2.0 बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में लीड रोल में अक्षय कुमार, रजनीकांत, एमी जैक्सन, अदिल हुसैन और सुधांशु पांडे नजर आयेंगे। फिल्म के किरदारों की बात की जाए तो इस फिल्म में अक्षय कुमार एक शैतान का रोल  निभा रहे है। वही रजनीकांत फिल्म के हीरो हैं। यह फिल्म 2010 में आयी तमिल एन्थिरन फिल्म का दूसरा पार्ट है। यही एन्थिरन फिल्म बॉलीवुड साल 2010  में ''रोबोट'' नाम से रिलीज की गयी थी। 

इस फिल्म की शूटिंग जब से शुरू हुई थी तब से लेकर रिलीज होने तक चर्चा में रही। सबसे पहले तो इस फिल्म के बजट ने सुर्खियां बटौरी और फिर ये कानूनी पचड़ो में पड़ने के कारण खबरों में आई। एक इंटरव्यू के दौरान खुद रजनीकांत ने बताया था कि इस फिल्म पर 600 करोड़ की भारी- भरकम लागत लगी है। इस फिल्म को बनाने से पहले काफी रिसर्च की गयी है। हाई टेक्नोलॉजी पर बनने वाली ये भारत की पहली फिल्म है इस लिए ये कयास लगाए जा रहे है कि अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'बाहुबली 2 '  का रिकार्ड तोड़ सकती हैं।
 
फिल्म के किरदारो का चयन भी फिल्म निर्देशक एस. शंकर ने काफी सोच समझ कर किया है। फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद ये बाद साबित भी हो गई कि किरदारों का चयन काफी एक दम सही है क्योंकि ट्रेलर में अक्षय कुमार और रजनीकांत दमदार रोल में नजर आ रहे हैं। लेकिन आपको एक बात बता दे कि फिल्म के नेगेटिव रोल के लिए अक्षय कुमार निर्देशक की पहली पसंद नहीं थे। निर्देशक एस. शंकर ने खुद बताया कि इस फिल्म के नेगेटिव रोल के लिए उनकी पहली पंसद हॉलीवुड के मेगा स्टार अर्नाल्ड श्वार्जनेगर थे। लेकिन यह संभव नहीं हो सका क्योंकि बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों के कायदे-कानूनों में बहुत ही ज्यादा अंतर है। इसके बाद उन्होनें बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को इस रोल में लेने का फैसला किया। 
 

अक्षय कुमार की साख को देखते हुए मीडिया में उनसे कई बार ये सवाल भी किया गया की क्या अक्षय दूसरी पसंद होने के बाद भी ये फिल्म करना चाहेंगे जिसके जवाब में अक्षय कुमार ने कहा कि 'चाहे वह निर्देशक की तीसरी, चौथी या पाँचवी पंसद भी होते तो मैं फिल्म के लिए हां ही बोलता, क्योकिं मेरे लिए फिल्म की स्क्रीप्ट ही सबसे ज्यादा मायने रखती है।'
 
फिल्म 2.0 पूरी तरह  3D फार्मेट में शूट की गयी है। इस फिल्म के VFX पर ज्यादा काम किया गया है और इसी वजह से तो फिल्म का बजट 600 करोड़ तक पहुंच गया। बताया गया है कि 3D फार्मेट और बेहतरीन टैक्नोलोजी के चलते फिल्म में कई ऐसे सीन है जो आपको बेहद पसंद आएंगे। 
 
जहां चारो तरफ फिल्म की तारीफ हो रही है वही दूसरी तरफ टेलीकॉम ऑपरेटर्स बॉडी COAI ने मूवी के ट्रेलर और प्रमोशनल वीडियो पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि ये वीडियो मोबाइल फोन और टॉवर्स की गलत छवि पेश कर रहे हैं। उन्होंने फिल्म 2.0 के कंटेंट को मानहानिकारक बताया है। सेलुलर ओपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने कहा, हमने सेंसर बोर्ड से अपील की है कि वे फिल्म का सर्टिफिकेशन रद्द करें। COAI के मेंबर्स में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया शामिल हैं। उन्हें 2.0 के प्रमोशनल वीडियो की थीम से आपत्ति है, जिसके अनुसार मोबाइल फोन और टावरों से निकलने वाले electromagnetic field emissions पर्यावरण और इंसानों-जानवरों के लिए खतरनाक हैं।
 
यह फिल्म 600 करोड़ रुपये में तैयार हुई है और भारत की यह अब तक की सबसे महंगी फिल्म है। रिलीज के पहले ही विभिन्न अधिकारों को बेच कर लगभग 370 करोड़ रुपये वसूल हो चुके हैं इसलिए फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुरक्षित ही है। सवाल थिएट्रिकल बिजनेस का है। क्या रजनीकांत के स्टारडम के अनुरूप फिल्म व्यवसाय कर पाती है? क्या बाहुबली 2 से आगे निकल पाती है? इन सवालों के जवाब फिल्म के लिए अहम है।

लगता है काफ़ी लंबे इंतज़ार के बाद सनी देओल के अच्छे दिन आ ही गये। 'मोहल्ला अस्सी' की नाकामयाबी के बाद, इस शुक्रवार सनी देओल, प्रीति जिंटा, आमीषा पटेल, अरशद वारसी और श्रेयस तलपड़े स्टारर फ़िल्म 'भैय्याजी सुपरहिट' रिलीज़ हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फ़िल्म को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही और वीकेंड की वजह से इसकी कमाई हो सकती है। 20-25 करोड़ रुपये की लागत से बनी 'भैय्याजी सुपरहिट' ने पहले ही दिन जबरदस्त कमाई की है। 

 
एक्शन और कॉमेडी से भरपूर इस फ़िल्म का निर्देशन नीरज पाठक ने किया है। फ़िल्म के मज़ेदार डायलॉग्स दर्शकों की वाहवाही लूट रहे हैं। सनी देओले मूवी में मुख़्य भूमिका में हैं और पूरी कहानी उन्ही के ईद गिद घूमती है। 
 
क्या है कहानी?
'भैयाजी सुपरहिट' की कहानी 3डी भैयाजी की है, जिनका यूपी के बनारस पर राज चलता है। ज़माने की नज़रों में भैय्या जी दबंग हैं, लेकिन मन ही मन वो काफ़ी हताश और परेशान रहते हैं। भैयाजी अपनी पत्नी सपना दुबे (प्रीति जिंटा) से बेहद प्यार करते हैं, लेकिन वो उन्हें छोड़कर चली जाती है। ऐसे में गोल्डी कपूर उन्हें कुछ ऐसा करने की सलाह देते हैं, जिससे उनकी पत्नी भागीभागी उनके पास चली आये और बनने लगती है भैय्याजी पर एक फ़िल्म। 
 
अब मुंबई आ कर भैय्याजी एक्टर बनने के लिये तैयार हो जाते हैं, लेकिन एक्टिंग वो अपने अनुसार करना चाहते हैं न कि डायरेक्टर के मुताबिक। वहीं गोल्डी कपूर (अरशद वारसी) और तरुण घोष (श्रेयस तलपड़े) उन्हें एक्टिंग की क्लासेस देते हैं। मुंबई आ कर भैय्याजी की ज़िंदगी पूरी तरह बदलने लगती हैं, क्योंकि यहां उन्हें मिलती हैं मल्लिका (अमीषा पटेल), जो हर कीमत पर भैय्याजी को पाना चाहती हैं। आगे की कहानी दिलचस्प है, जिसे देखने के लिये आपको सिनेमा हाल जाना पड़ेगा। 
 
फ़िल्म आपको इसीलिये भी देखनी चाहिये, क्योंकि लंबे समय बाद आपको सनी देओल की दमदार एक्टिंग देखने को मिलेगी। वहीं अरशद वारसी और श्रेयय तलपड़े अपनी अदाकारी से लोगों को हंसाने में कामयाब रहे। हांलाकि, प्रीति जिंटा हमें थोड़ा निराश करती हैं, लेकिन अमीषा पटेल ने अपने रोल के साथ न्याय किया है। 

रणवीर-दीपिका की शादी के बाद अब प्रियंका और निक की शादी के दिन नजदीक आ रहे हैं। प्रियंका- निक 2 दिसंबर को दोनों हिन्दू रीति रिवाज से शादी करेंगे। इसके बाद 3 दिसंबर को दोनों क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी करेंगे। खबर ये भी आ रही है कि दोनों 2 रिसेप्शन पार्टी देंगे। एक दिल्ली में होगा और दूसरा मुंबई में। वैसे बता दें कि अभी तक दोनों में से किसी ने भी अपनी शादी की डेट की ऑफिशयल अनाउंसमेंट नहीं की है। प्रियंका दिल्ली में अपनी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग कर रही थीं। इसी बीच उनके मंगेतर निक जोनस भी राजधानी पहुंचे।

कहा जा रहा है कि निक जोनस दिल्ली में इसलिए आए थे ताकि वह प्रियंका के साथ अपनी शादी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इन्वाइट कर सकें। एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के मुताबिक, अभी तक यह पता नहीं चला है कि वास्तव में प्रियंका और निक, पीएम मोदी से मिल सके हैं या नहीं लेकिन शादी में शामिल होने के इनके स्पेशल मेसेज के साथ इन्विटेशन पीएम तक जरूर पहुंचा दिया गया है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद इनकी शादी में शामिल हो सकते हैं।

 

फिल्म का नाम- नमस्ते इंग्लैंड

डायरेक्टर- विपुल अमृतलाल शाह
स्टार कास्ट- अर्जुन कपूर, परिणीति चोपड़ा, आदित्य सील, अनिल मांगे
अवधि- 2 घंटा 15 मिनट
सर्टिफिकेट- U/A
स्टार : 2 स्टार
 
नमस्ते इंग्लैंड ये नाम सुनकर जहन में बस एक फिल्म याद आती है वो है अक्षय कुमार कि फिल्म नमस्ते लंदन। ये फिल्म साल की नंबर वन साबित हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी थी। उसी नाम के तर्ज पर बनी फिल्म नमस्ते इंग्लैंड से दर्शकों को ज्यादा उम्मीद थी लेकिन ये फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। विपुल अमृतलाल शाह फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर है जिन्होंने इस फिल्म का डायरेक्शन किया है। वो पहले इस फिल्म में अक्षय कुमार को लेने वाले थे लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा को लेकर विपुल ने यह फिल्म बनाई। 
 
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी पंजाब से शुरू होती है, नमस्ते इंग्लैंड की कहानी परम यानी अर्जुन कपूर और जसमीत की है। पंजाब के गांव के अमीर घरानों के ये युवा फिल्मी तरीके से एक दूसरे से मिलते हैं। लव स्टोरी परवान चढ़ती है। शादी भी हो जाती है। जसमीत शादी से पहले और शादी के बाद अपना करियर बनाना चाहती है लेकिन उसे परिवार से इसकी इजाजत नहीं मिलती। अपना करियर बनाने के लिए वो झूठी शादी करके लंदन चली जाती है। परम को जब ये बात पता चलती है तो वो अवैध तरीके से लंदन जाकर क्या जसमीत को वापस इंडिया ला पाता है? इसका जवाब आपको फिल्म देखकर मिलेगा।
 
कमजोर कड़ियां
फिल्म की अगर कहानी की बात की जाए तो कहानी बहुत ही कमजोर है, जिसका अनुमान आप पहले फ्रेम से लेकर आखिर तक लगा सकते हैं। फिल्म के डायरेक्टर एक बड़े डायरेक्टर है तो उनसे ऐसी फिल्म बनाने की उम्मीद नहीं थी। रिलीज से पहले इस फिल्म का बज उस तरह का नहीं रहा, जैसा अमूमन होता है। गाने भी उतने पॉपुलर नहीं हो पाए हैं। वहीं  इस फिल्म की तुलना अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्टारर "नमस्ते लंदन" से जरूर होगी। क्योंकि लोगों को एक फ्लेवर मिल चुका है. हालांकि, स्टार कास्ट बदल चुकी है, लेकिन लोगों की आशाएं हमेशा कुछ नया देखने की होती है। और कमाई प्रभावित हो सकती है. देखना दिलचस्प होगा कि अर्जुन कपूर और आयुष्मान खुराना की बॉक्स ऑफिस जंग में बाजी कौन मारता है।
 
2 स्टार
तो इस हफ्ते रिलीज हुई इस फिल्म के बारे में हमारी सच्ची राय आपके लिए यही है कि आपके सामने मनोरंजन के लिए इस हफ्ते रिलीज हुई एक दूसरी अच्छी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर है, और कुछ इससे पहले वाले हफ्तों में रिलीज हुई फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर अपना नाम चमका रही। उस तरफ अपनी नजर ए इनायत कीजिए। प्रभासाक्षी की तरफ से फिल्म को 2 स्टार दिया है। 

मुंबई। अदाकारा प्रीति जिंटा का कहना है कि वह भारत में चल रहे ‘मी टू’ अभियान की बड़ी समर्थक हैं और उनके साथ बदसलूकी करने वाले किसी भी व्यक्ति को वह थप्पड़ मार देतीं। जिंटा हाल ही में दिए अपने एक बयान को लेकर सोशल मीडिया पर निशाने पर आ गईं थी। अदाकारा ने एक वीडियो साक्षात्कार में कहा था, ‘‘काश, मैंने उसका (यौन उत्पीड़न का) सामना किया होता– मेरे पास भी आपको जवाब देने के लिए कुछ होता।’’ अपने इस विवादित बयान पर सफाई देते हुए जिंटा ने मीडिया में जारी किए एक बयान में कहा कि वह गलत आरोप लगाकर इस अभियान के प्रभाव को कम नहीं करना चाहती थीं, क्योंकि गलत आरोप लगने के चलते उनके रिश्ते के एक भाई ने खुद को गोली मार ली थी। उन्होंने कहा, ‘‘काश, मेरे साथ फिल्म जगत में ऐसा कुछ (यौन उत्पीड़न) हुआ होता’’- मुस्कारते हुए ऐसा कहने का कारण यह है कि मेरे साथ ऐसा हुआ होता तो मैंने उस व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया होता।’’ जिंटा ने कहा कि वह ‘‘अभियान की बड़ी समर्थक’’ हैं और उन्हें इस बात का दुख है कि उसके किसी बयान को गलत तरीके से ले लिया गया।

मुंबई। बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि शाहरुख खान का बेटा अबराम उन्हें दादा मानता है। फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में शाहरुख के पिता का किरदार निभाने वाले 76 वर्षीय अमिताभ बच्चन ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अबराम के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'शाहरुख का छोटा बेटा अबराम बिना संदेह मुझे अपना अपना दादा मानता है। 

 
अमिताभ ने लिखा, "वह हैरान है कि मैं उसके पिता (शाहरुख) के साथ क्यों नहीं रहता। अमिताभ और शाहरुख 'कभी खुशी कभी गम', 'मोहब्बतें', 'वीर-जारा, 'पहेली' और 'कभी अलविदा ना कहना" के अलावा कई और फिल्मों साथ काम कर चुके हैं।

बीते समय का सबसे चर्चित सीरियल 'बालिका वधु' से  फेमस हुयी स्टार प्रत्युषा बेनर्जी के बायफ्रेंड राहुल राज सिंह ने शादी सलोनी शर्मा संग शादी के बंधन में बंध गये है। इस शादी की खबर खुद राहुल राज ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करके दी । फोटो शेयर करते हुए राहुल ने लिखा कि ''आज हम दोनों ने शादी कर ली है, हमने आजीवन साथ रहने और प्यार करने का वादा किया है, कृप्या हमें आशीर्वाद दें ताकि हम अपने नए जीवन की शुरुआत कर सकें। 

बता दें कि सलोनी शर्मा राहुल की बिजनेस पार्टनर है। दोनों ने आखिरकार अपनें लांग टाइम रिलेशनशिप को शादी में बदल दिया है । राहुल राज का नाम तब सबके सामने आया जब प्रत्यूषा बेनर्जी की मौत हो गया थी। साल 2016 में प्रत्यूषा बेनर्जी ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली थी। और इस आत्महत्या के लिए राहुल पर प्रत्यूषा बेनर्जी को उकसाने के आरोप लगे है। उस समय खबरें कुछ ऐसी भी थी कि दोनों ने सीक्रेट शादी कर ली है। इसी वजह से दोनों लिव- इन में रहते थे। प्रत्यूषा बेनर्जी ने सलोनी शर्मा पर उनके बीच में आने का इल्जाम लगाया था। और कहा  तो यह भी जाता था कि सलोनी के कारण राहुल और प्रत्यूषा के बीच खुब लड़ाईयां होती थी। प्रत्यूषा बेनर्जी  ने आखिरीबार अपने व्हाटसैप स्टेस पर लिखा था कि '' मर के भी मुंह न तुझसे मोड़ना''। 

इस साल बॉलीवुड में शादियों की बरसात सी हुई। एक के बाद एक बड़े-बड़े सेलेब्स शादी के बंधन में बंधनते चले गये। इनमें से एक दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी हैं।  काफ़ी लंबे इंतज़ार के बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी शाही शादी की तस्वीर अपलोड हुई। 14 और 15 नवंबर को हुई ये शादी कोंकणी और सिंधी रीति-रिवाज़ से संपन्न हुई। बॉलीवुड के इस कपल ने तस्वीरों के लिये लंबा इंतज़ार ज़रूर कराया, लेकिन इन्हें देखने के बाद हर किसी का दिल ख़ुश हो गया। सब्यसाची मुखर्जी  द्वारा डिज़ाइन किये हुए कपड़ों में दीपिका एकदम किसी महारानी सी दिख रही हैं।

 
बॉलीवुड के सबसे ख़ूबसूरत कपल की शादी कई मायनों में बहुत ख़ास रही। अब तक आप ये जान ही गये होंगे कि दीपिका के दुप्पटे में संस्कृत में सदा सौभाग्यवती भव: लिखा गया था, जिसका मतलब होता है सदा सुहागन रहो। हांलाकि, अभी तक ये साफ़ नहीं हो पाया है कि इस ख़ास आईडिया के पीछे, दिमाग़ किसका था। अब बारी आती है दीपिका की इंग्जेमेंट रिंग की, जिस मामले में एक्ट्रेस ने अनुष्का शर्मा का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। 
 
थोड़ा दिल थाम कर बैठिये, क्योंकि अंगूठी की कीमत जानने के बाद आपको होश उड़ने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तस्वीर में दिखाई दे रही दीपिका की अंगूठी की कीमत 1.3-2.7 करोड़ रुपये है। वहीं विराट ने अनुष्का के लिये 1 करोड़ की अंगूठी बनवाई थी। काफ़ी दुख़ हुआ न जानकर, क्योंकि इतनी मंहगी अगूंठी खरीदने के लिये हमारी ज़िंदगी भर की कमाई भी कम है।
 
बताया जा रहा है कि दीपिका और रणवीर की शादी में सिर्फ़ फ़ैमिली और करीबी दोस्त ही थे। यही नहीं, यहां तक रणवीर के बेस्ट फ़्रेंड अर्जुन कपूर भी नहीं नज़र आये। बॉलीवुड स्टार शादी में नज़र आये हों या न हों, लेकिन कपल ने ख़ास मौके पर अपने ड्राइवर्स और बॉडीगार्ड्स को बुलाया था। दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रणवीर और अपने बॉडीगार्ड्स-ड्राइवर्स की तस्वीर अपलोड की है, जिसमें चारों बेहद ख़ुश दिखाई दे रहे हैं।  फ़िलहाल, अभी इतनी ही ख़बर पता चली है। आगे जैसी ही कुछ पता चलेगा न, आपको ज़रूर बतायेंगे जब तक इससे काम चला चलो। 

आखिरकार दीपवीर शादी के बंधन में बंध चुके है। यह शादी इटली के लेक कोमों में 14-15 नवंबर को कोंकणी और सिंधी रिवाज से संपन्न हुई है। इस शादी में दोनों के परिवार वाले और फराह खान, संजय लीला भंसाली ने भी शिरकत की। दीपवीर के फैंस, रिश्तेदार, दोस्त सभी दोनों को शादी की ढ़ेर सारी बधाईया दे रहे है। इसी बीच रणवीर सिंह के पिता जगजीत सिंह भवनानी ने भी बेहद फिल्मी तरीके से दीपिका को शादी की बधाई दी है।

इस बात का खुलासा रणवीर सिंह की स्टाइलिस्ट निताशा गौरव ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से किया है। जिसमें ससुर जगजीत सिंह भवनानी ने अपनी नयी- नवेली बहु को कुछ इस तरह से आशीर्वाद दिया है। उन्होनें लिखा है  ' यह दिवानी तो भवनानी हो गयी ' । यह डायलॉग फिल्म बाजीराव मस्तानी के गाने ' ये दिवानी मस्तानी हो गयी' से मेल खाता है। इसके अलावा खुद नितीशा गौरव ने लिखा '' मौसम विभाग के मुताबिक बारिश होनी थी , लेकिन आसमान साफ है , सूरज तेज प्रकाश के साथ निकला है - सिर्फ इन दोनों के लिए''। 

दोनों ही कपल कोंकणी और सिंधी लुक में लाजवाब लग रहे है। सिंधी और कोंकणी वेडिंग  लुक की एक - एक तस्वीरे दोनो नें अपने सोशल मीडिया अकांउट पर शेयर की है । जिसमें रणवीर ने सिंधी लुक में पिंक एंड गोल्डन कांजीवरम शेरवानी पहनी है और सिर पर साफा बांधा है । इस लुक में वह राजा जैसी शान में नजर आ रहे है । साथ ही में दीपिका  ने पारंपरिक लाल रंग का  लहंगा पहना है , हाथ में मेहंदी और कलीरे में वह बेदह खुबसूरत लग रही है। 
 
इसके अलावा सिंधी रस्म के दौरान दीपिका ने एक लाल रंग की चुनरी पहनी है जिसमें संस्कृत में मंत्र लिखे हुए है। साथ ही में चुनरी के  बार्डर के एक किनारे में '' सदा सौभाग्यवती भव; ''   लिखा हुआ है। दूसरे कोंकणी लुक में दीपिका  ने गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी पहनी है और रणवीर ने सफेद रंग का कुर्ता पहना है। इस लुक को पारंपरिक बनाने के लिए दीपिका ने हैवी ज्वैलरी और रणवीर ने अपने माथे पर पर्ल की ज्वैलरी का इस्तेमाल किया है। दीपवीर के दोनों आउटफिट सब्यसाची ने डिजाइन किये है। 
अगर आप दोनों कपल की फोटो को देखेंगे तो आपको दोनों की खुथी का अंदाजा लगाना बेदह आसान होगा । फोटो में साफ - साफ नजर आ रहा है कि दोनों की खुशी का ठिकाना नहीं है , और  होना भी नहीं चाहिए क्योंकि आखिरकार दोनों जन्मों - जन्मों के साथी जो बन गए है। 
 
दोनों ने अपनी शादी की तस्वीरे अपने फैंस के साथ सांझा की है । इसके अलावा दीपिका की ज्वैलरी और इंगेजमेंट रिंग  की रकम करोड़ो में बताई जा रही है । फोटो में दीपिका और रणवीर की सगाई की अंगूठी नजर आ रही है । आमतौर पर सगाई की अंगूठी गोल आकार की होती है । लेकिन फोटो में दीपिका ने जो अंगूठी पहनी है वह स्कवेयर शेप में है । इस स्कवेयर डायमंड रिंग की कीमत 1.3-2.7 करोड़ रुपये बताई जा रही है । इसके अलावा दीपिका की ज्वैलरी भी बेहद इंप्रेसिव लग रही है । वहीं दूसरी तरफ रणवीर सिंह की अंगूठी की कीमत का खुलासा होना बाकि है । दोनों कपल के शादी की तस्वीरे शेयर करने के 1 घंटे की अंदर ही 30 लाख से ज्यादा लोगो ने लाइक किया है । 
  • RO No 12879/57 "
  • RO No 12945/131 "
  • RO No 12822/57 "
  • - RO No 12822/57 - "

Ads

RO No 12879/57 "
RO No 12945/131 "
RO No 12822/57 "
- RO No 12822/57 - "

MP info RSS Feed

फेसबुक