ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
इंटरनेट पर अपनी आंखों से बाण चला कर रातों रात स्टार बनी प्रिया प्रकाश वारियर जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। प्रिया प्रकाश वारियर की आने वाली फिल्म हैं श्रीदेवी बंगलो। कहा जा रहा है कि ये फिल्म श्रीदेवी की जिंदगी पर बनाई जा रही हैं। श्रीदेवी ने कैसे अपनी अदाकारी से बॉलीवुड पर राज किया और क्या हुआ था दुबई की पार्टी में जहां से श्रीदेवी कभी वापस नहीं आई। श्रीदेवी की जब मौत हुई थी तो तमाम तरह की कहानियां सामने आई थी। कहीं छपा था कि श्रीदेवी की हत्या हुई है तो कहीं छपा था कि श्रीदेवी के पति बॉनी कपूर ने ही श्रीदेवी को मारा। ये तमाम तरह की चीजें सामने आ रही थी लेकिन दुबई पुलिस की जांच के बाद से साफ हो गया था कि श्रीदेवी की एक्सीडेंटल थी।
लेकिन अब लगभग एक साल होने वाला है श्रीदेवी की मौत को उनकी याद में फिल्म श्रीदेवी बंगलो को बनाया गया है फिल्म का टीजर भी जारी कर दिया गया हैं। फिल्म का टीजर 1 मिनट 49 सेकेंड का है। टीजर में एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश अपने किरदार का नाम श्रीदेवी बताते हुए नजर आ रही हैं। पहले किरदार के कलाकार बनने की कहानी है। फिर एक्ट्रेस की बाथटब में डूबकर मौत का सीन दिखाया गया है। इस सीन को देखकर ये साफ कहा जा सकता है कि ये श्रीदेवी की दुबई में बाथटब में डूबकर हुई मौत से जुड़ा हुआ है। वैसे टीजर में इस बात का जिक्र नहीं किया गया है कि श्रीदेवी से फिल्म की कहानी का कोई जुड़ाव है। लेकिन टीजर में दिखाए गए दृश्य ये साफ इशारा कर रहे हैं कि फिल्म में श्रीदेवी की मौत को भुनाने की प्लानिंग की जा रही है।
इसे भी पढ़ें- पांच साल बाद इमरान हाशमी के बेटे अयान ने कैंसर से जंग जीती
यहां देखें फिल्म का पूरा टीजर
लीगल नोटिस मिलने के बाद फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत मैमबुली ने एक पोर्टल से बातचीत में कहा, हमें बोनी कपूर की तरफ से एक कानूनी नोटिस भेजा गया है। मैंने बोनी कपूर को बताया था कि हमारी फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर है। इसमें एक्ट्रेस का नाम जरूर श्रीदेवी है। जो कि एक कॉमन नाम है, वो तो किसी का भी हो सकता है। इस कानूनी नोटिस का हम सामना करेंगे।
अब देखना होगा कि इस फिल्म के टीजर ने जब इतना कोहराम मचा दिया है तो फिल्म क्या करती हैं। क्या फिल्म रिलीज होगी या फिल्म उन बैन फिल्मों में शामिल होगी जो लंबे समय से रिलीज की अधर में अटकी हैं।
दीपिका पादुकोण ने अभी हाल ही में रणवीर सिंह के साथ शादी रचाई है, लेकिन अपनी केमिस्ट्री से लोगों का दिल जीत लेने वाली दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह शादी के बाद कोई फिल्म साथ नहीं कर रहे हैं। रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म गली बॉय है जिसमें आलिया के साथ वो नजर आ रहे हैं, और अब खबर आ रही है कि दीपिका पादुकोण ने भी शादी के बाद अपना नया प्रोजेक्ट साइन कर दिया लिया है और इस फिल्म में वो अपने एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। जी हां ये कंफर्म हो गया हैं कि दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर एक बार फिर पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं।
रणबीर कपूर से के साथ दीपिका पादुकोण इससे पहले भी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं लेकिन जब से दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर से अलग हुई और रणवीर सिंह के साथ रिलेशन में आई, तब से दीपिका पादुकोण ने रणबीर कपूर के साथ केवल इम्तिआज़ अली की फिल्म तमाशा में काम किया था, और अब एक बार फिर से ये जोड़ी साथ काम करने जा रही हैं। दोनों कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। पर्दे पर दोनों की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब सराहा है। अब दोनों 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के निर्देशक लव रंजन की अगली फिल्म में साथ दिखेंगे।
मुंबई। प्रख्यात गीतकार और फिल्मकार गुलजार का कहना है कि उनके फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में लौटने की जरूरत नहीं है क्योंकि नयी पीढ़ी के लोग उनके मुकाबले कहीं अधिक बेहतर फिल्में बना रहे हैं। गुलजार ने अपने फिल्मी कैरियर में ‘‘इजाजत’’, ‘‘आंधी, ’’ और अंगूर जैसी बेहतरीन फिल्में बनायी हैं। उनके निर्देशन में आयी अभी तक की आखिरी फिल्म 1999 की ‘‘हू तू तू ’’थी।
इसे भी पढ़ें- OMG! शादी के बाद एक्स बॉयफ्रेंड के साथ रोमांस करने जा रही हैं दीपिका पादुकोण
निर्देशन की दुनिया में लौटने की अब उन्हें कोई जरूरत नजर नहीं आती। उन्हें लगता है कि जिन लोगों की उन्होंने उंगलियां थाम रखी है, वे उनसे काफी अच्छा कर रहे हैं जिनमें शिल्पा रानाडे , मेघना गुलजार और विशाल भारद्वाज हैं। ‘‘वे अच्छी फिल्में बना रहे हैं, विशाल ने बच्चों पर फिल्म बनायी, मेघना ने प्रासंगिक विषयों पर भी फिल्म बनायी।’’
इसे भी पढ़ें- श्रीदेवी की मौत पर बनी फिल्म का टीजर देख आगबबूला हुआ कपूर खानदान, भेजा लीगल नोटिस
गुलजार 84 साल के हो चुके हैं और अब किताबें लिखने और बच्चों के लिए कुछ खास रचने में लगे हैं। वह रानाडे द्वारा निर्देशित फिल्म ‘‘गोपी गवैया, बाघा बाजाइया’’ के ट्रेलर लांच के मौके पर बातचीत कर रहे थे। ‘‘गोपी गवैया, बाघा बाजाइया’’ महान फिल्मकार सत्यजीत रे के दादा उपेन्द्र किशोर रायचौधरी द्वारा रचित चरित्रों गोपी और बाघा पर आधारित है। यह फिल्म एक मार्च को रिलीज होगी।
कलर्स चैनल का बहुचर्चित शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का सीजन 9 शुरू हो गया है। 5 जनवरी को इस शो का पहला एपिसोड दिखाया गया। सीजन 9 दक्षिण अमेरिका के आर्जेंटीना हो रहा है। स्टंट बेस्ड रिएलिटी खतरों के खिलाड़ी को पिछले कुछ सीजन की तरह इस सीजन में भी रोहित शेट्टी ही होस्ट कर रहे है।
इस बार ये सीजन एंटरटेनमेंट और कॉमेडी से भरपुर होने वाला है। क्योकि टीवी की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया भी आए है। बता दें की इस बार के सीजन में 10 कंटेस्टेंट्स है जिसमे भारती सिंह, उनके पति हर्ष लिंबाचिया, श्रीसंत, विकास गुप्ता, आदित्य नारायण, जैसमिन भसीन, रिद्धिमा पंडित, जैन इमाम, पुनीत पाठक, अविका गौर हिस्सा लिया हैं।
शो के होस्ट रोहित शेट्टी का कहना है कि यह शो बेहद मुश्किल भरा है और इसके स्टंट्स को तैयार करने के लिये काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। निर्देशक ने कहा कि शो की सफलता का श्रेय इसकी तकनीकी टीम को जाता है। उन्होंने कहा, ‘खतरों के खिलाड़ी' बेहद ही मुश्किल शो है।
इसके स्टंट्स के लिये खाका तैयारी की योजना बनानी पड़ती है। शो के शुरू होने से पहले कम से कम तीन से छह महीने पहले ही इसकी तैयारियां शुरू कर दी जाती हैं। सबसे पहले हमें शो के सीजन के हिसाब से जगह चुनना होता है। जिसके स्टंट्स की योजना और इसे अंजाम दिया जाता है। हम दिन में तीन स्टंट करते हैं। पूरे सीजन के दौरान कुल 100 स्टंट किये जाते हैं।''
नयी दिल्ली। एमनेस्टी इंडिया ने गैर सरकारी संस्थाओं के खिलाफ सरकार की कथित ‘‘कार्रवाई’’ के विरोध में शुक्रवार को एक वीडिया जारी की जिसमें अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने दावा किया कि भारत में धर्म के नाम पर नफरत की दीवार खड़ी की जा रही है और इस ‘‘अन्याय’’ के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों को सजा दी जा रही है। मानवाधिकारों पर नजर रखने वाली संस्था एमनेस्टी के लिए 2.13 मिनट के एकजुटता वीडियो में शाह ने कहा कि जिन लोगों ने मानवाधिकारों की मांग की उन्हें जेल में डाला जा रहा है। उन्होंने वीडियो संदेश में कहा, ‘‘कलाकारों, अभिनेताओं, शोधार्थियों, कवियों सभी को दबाया जा रहा है। पत्रकारों को भी चुप कराया जा रहा है।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘धर्म के नाम पर नफरत की दीवार खड़ी की जा रही है। निर्दोषों की हत्या की जा रही है। देश भयानक नफरत और क्रूरता से भरा हुआ है।’’
नागपुर/मुंबई। नागपुर से संसद सदस्य और भारत सरकार में सड़क परिवहन और राजमार्ग, जहाज़रानी, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी जी ने अभिनेता सन्देश गौर के हिंदी म्यूजिक वीडियो "पगली तेरे लिए” के "टीज़र" को लॉन्च नागपुर शहर में किया। कार्यक्रम में मंत्री श्री नितिन गडकरी जी के साथ विधायक विकास कुंभारे, विधायक डॉक्टर मिलिंद माने, उत्तर नागपुर भा.ज.पा के अध्यक्ष दिलीप गौर और भोई समाज पंच कमेटी के अध्यक्ष नंदकिशोर गौर की उपस्तिथि में "टीज़र" लॉन्च नागपुर शहर में सम्पन्न हुआ।
![]() |
नये साल की शुरूआत हो चुकी है हर कोई अपनी जिंदगी में नये साल में कुछ नया करना चाहता है। लेकिन भारत के कुछ लोग शायद कभी नहीं बदलना चाहते क्योंकि आज भी वो लोग धर्म-जाति जैसे मुद्दों पर ही बकवास करते हैं, ऐसे ही साल के शुरूआत में कुछ हुआ बॉलीवुड की फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान के साथ। दरअलस सभी ने अपने अपने अंदाज में नया साल मनाया और विश किया फरहा ने भी सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की और हैप्पी न्यू ईयर कहा... लेकिन लोग तो हर चीज पर विवाद कर देते है फराह खान ने जो तस्वीर पोस्ट की उसमें उनके तीनों बच्चें पूजा कर रहे है और लिखा लिखा- प्रार्थना की शक्ति को कभी भी कम मत आंकिए. हैप्पी न्यू ईयर... ये तस्वीर बहुत प्यारी है विवाद जैसे इनमें कुछ भी नहीं था लेकिन ट्रोलर ने इसमें भी कहानी ढूंढ ली।
इस तस्वीर को देखकर लोगों ने फराह खान कई तरह की सलाह दे डाली। किसी ने कहा कि उन्हें खान सरनेम हटा लेना चाहिए तो किसी ने लिखा कि वो अपने धर्म से भटक गई हैं। आपको बता दें कि फराह खान हर धर्म के त्यौहार को बहुत ही धूमधाम से सेलिब्रेट करती हैं। सिर्फ वो ही नहीं शाहरुख खान, सलमान खान जैसे बड़े सितारे भी ईंद के साथ-साथ होली, दीवाली और क्रिसमस जैसे त्यौहार को जमकर सेलिब्रेट करते हैं। लेकिन जब फराह ने तस्वीर पोस्ट की तो लोगों को बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्हें ट्रोल किया जाने लगा।
लेकिन ट्रोल होने के बाद फराह ने अपने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। फराह खान ने कहा 'यह उन लोगों की प्राब्लम है जो सवाल कर रहे हैं। यह 2019 है, इन मैटर्स पर बात करने का समय अब नहीं है।' उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें अपने बच्चों की कैसी तस्वीर पोस्ट करनी है ये उनका डिसीजन है।
साल 2018 बॉलीवुड के सेलेब्स की वेडिंग्स के नाम रहा क्योंकि इस साल लंबे समय से डेट कर रहे बड़े- बड़े स्टार्स की शादी हुई सबसे पहले मनाम लिया जाए तो रणवीर- दीपिका दीपवीर बन गये तो वहीं बॉलीवुड की देसी गर्ल ने विदेशी बॉय से शादी रचा ली। खैर ये तो हो गई पुरानी बातें.. हम तो आपके लिए कुछ नया लेकर आये है और आपको बताएंगे की 2019 के कौन-कौन शादी करने वाला है तो शुरूआत करते है -
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट
पिछले साल इन दोनों के अफेयर की खबरों से खबरों का बाजार गर्म था। रनबीर कपूर का कैटरीना के साथ ब्रेकअप हुआ था जिसके बाद वो अकेले तो इस अकेलेपन में उनका साथ देने आलिया आगई और फिर शुरू हुई बातें , मुलाकातें, और फिर लव स्टोरी.... शादी के संकेत रणबीर कपूर ने दिये है क्योंकि आलिया ने इस बार नए साल का जश्न भी रणबीर की फैमिली के साथ मनाया। इससे पहले रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में खुलकर कहा था की वो अब शादी करना चाहते है।
![]() |
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान से तलाक लेने के बाद अपने सोशल मीडिया से भी अपने पुराने रिश्ते का नामोनिशा मिटा दिया है मलाइका अरोड़ा ने अपना नाम मलाइका अरोड़ा खान से केवल मलाइका अरोड़ा कर दिया है। अरबाज खान से तलाक की वजह थी मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का लव अफेयर। ये कपल भी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहा हैं। और इस साल शादी के बंधन में बंधने वाला है। दरअसल, अर्जुन कपूर के चाचा संजय कपूर ने न्यू ईयर पार्टी रखी थी, जिसमें इन दोनों की करीबियां खुले तौर पर दिखी। पार्टी के बाद अर्जुन कपूर मलाइका का हाथ थामे घर के लिए रवाना होते दिखे। अब ऐसे में ये तो लाजमी है कि बहुत जल्द ये कपल शादी कर सकता है। खबरें तो ये भी थीं कि शायद ये दोनों मार्च 2019 तक शादी कर लें।
![]() |
वरुण धवन और नताशा दलाल
बचपन से एक दूसरे के साथ रहे वरुण धवन और नताशा दलाल भी इस साल शादी के बंधन में बंध जाएंगे। क्योंकि गलियारों में इन दोनों के प्यार के भी काफी चर्चे हो रहे है। वरुण धवन की बात करें तो वो इन बॉलीवुड के चहेते बने हुए है और उनको दर्शको का काफी प्यार मिल रहा है। नताशा दलाल भी जानीमानी फैशन डियायनर है। हाल ही मे एक दूसरे के हाथ में हाथ डाले हुए दिखे थे जहां वो डिनर करने के लिए एक रेस्टोरेंट में गए। वरुन इस रिलेशनशिप को लेकर काफी सीरियस दिखते हैं, तभी तो वो किसी इवेंट में भी जाते हैं तो अक्सर नताशा उनके साथ ही दिखती हैं।
![]() |
ऋतिक रोशन और सुजैन खान
एक समय ऐसा था जब ऋतिक रोशन और सुजैन खान के रिश्ते की मिसाल दी जाती थी। दोनों बॉलीवुड के बेस्ट कपल्स में से एक थे लेकिन उनके अचानक अलग होने की खबर ने सबको चौंका दिया। साल 2014 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। अगर बात की जाए रितिक रोशन और सुजैन खान के रिश्ते की तो ये दोनों कई सालों तक दोस्त रहे, फिर प्यार हुआ और आखिर में पति-पत्नी बने। मगर 17 साल तक शादीशुदा जिंदगी जीने के बाद 2014 में दोनों ने तलाक का फैसला कर लिया। लेकिन बीते कुछ समय से दोनों के बीच की नजदीकियों को खास तौर पर देखा जा सकता है। शायद ये दोनों एक बार फिर से शादी कर लें।
![]() |
टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी
ये एक ऐसा कपल है जिसके रिलेशनशिप में ब्रेक-अप और पैच-अप की खबरें लगातार सुर्खियां बनती रही हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि ये दोनों भी जल्द एक-दूजे के होने वाले हैं। फिलहाल ये कपल मालदीव में क्वालिटी टाइम बीता रहे हैं, लेकिन ये दोनों वहां एक साथ हैं इसकी कोई खबर नहीं है. हालांकि, जब कोई इवेंट होता है तो अक्सर ये कपल एक-साथ ही दिखते हैं और इन्हें साथ देखकर इनके फैन्स भी काफी खुश होते हैं। टाइगर और दिशा ने फिल्म 'बागी 2' में साथ काम किया था और इस जोड़ी को काफी सराहा गया था।
![]() |
राजकुमार राव और पत्रलेखा
साल 2019 में शादी करने वालों में एक नाम राजकुमार राव का है। राजकुमार जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ शादी के बंधन में बंध सकते हैं। इस कपल ने नया साल भी एक-साथ लंदन में मनाया. पत्रलेखा भी एक्ट्रेस हैं और उनकी पहली फिल्म 'सिटी लाइट्स' थी, जिसमें उनके अपोजिट राजकुमार राव थे.। ये दोनों एक-दूसरे को उसी वक्त से डेट कर रहे हैं। राजकुमार फिलहाल एक हॉरर मूवी के लिए काम कर रहे हैं।
![]() |
मुम्बई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने जाने माने अभिनेता एवं लेखक कादर खान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें सबसे प्रतिभाशाली व्यक्ति बताया। लंबे समय से बीमार चल रहे कादर खान का 31 दिसम्बर को निधन हो गया था। बच्चन और खान ने ‘दो और दो पांच’, ‘मुकद्दर का सिकन्दर’, ‘मिस्टर नटवरलाल’, ‘सुहाग’, ‘कुली’ और ‘शहंशाह’ जैसी फिल्मों में एक-साथ काम किया।
बिग बी ने ट्विटर पर लिखा, ‘कादर खान का निधन हो गया। दुखद खबर। मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं। बेहतरीन मंच कलाकार, सबसे करुणामय और फिल्मों के सबसे प्रतिभाशाली।’ उन्होंने लिखा कि मेरी अधिकतर सफल फिल्मों के प्रख्यात लेखक। बेहतरीन साथी और एक गणितज्ञ। खान कनाडा के एक अस्पताल में भर्ती थे और उनका अंतिम संस्कार भी वहीं किया जाएगा। उनके बेटे ने अभिनेता के निधन की खबर की पुष्टि की है।
खान को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और डॉक्टर उन्हें नियमित वेंटीलेटर और बीपीएपी वेंटीलेटर पर रख रहे थे। अभिनेता मनोज बाजपेयी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है। वाजपेयी ने लिखा, ‘भगवान आपकी आत्मा को शांति दे कादर खान साहब।’
पहाड़ों के प्राकृतिक नजारों के बीच आप क्रिसमस डे मना सकते हैं। क्रिसमस में बेस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला को माना जाता है। क्रिसमस पर यहां काफी धूम रहती है। दिसंबर में पहाड़ों पर बर्फबारी भी होती है। ऐसे में आपके क्रिसमस डे का मजा स्नोफॉल से दुगुना हो जाएगा।
नयी दिल्ली : सरकार के सिनेमा टिकट के दामों में कटौती के फैसले से अब फिल्म देखा सस्ता होगा और फिल्म उद्योग को बढ़ावा मिलने में मदद मिलेगी. मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमएआई) ने शनिवार को यह बात कही.
बॉलीवुड के गंभीर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह इन दिनों खबरों में बने हुए हैं. वजह है हिंदू-मुस्लिम और मॉब लिंचिंग मामले पर पिछले दिनों दिया उनका बयान. धीरे-धीरे यह बयान तूल पकड़ता जा रहा है.
शुक्रवार को राजस्थान में नसीरुद्दीन का विरोध हुआ और कार्यक्रम रद्द हो गया. देश में कहीं नसीर के बयान पर विरोध के सुर उभर रहे हैं, तो वहीं उनके समर्थन में भी कुछ आवाजें उठ रही हैं. यह बात दीगर है कि नसीर के बयान की आलोचना करनेवालों की संख्या ज्यादा है. इन्हीं में एक नाम बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर का है, जो नसीरुद्दीन शाह के बयान पर भड़क गये हैं. उन्होंने तंज भरे अंदाज में यह सवाल भी किया कि आखिर और कितनी आजादी चाहिए?
अनुपम खेर ने कहा, देश में इतनी आजादी है कि सेना को गालियां दी जा सकती हैं, एयर चीफ की बुराई की जा सकती है और सैनिकों पर पथराव किया जा सकता है. आपको इस देश में और कितनी आजादी चाहिए? उन्हें (नसीरुद्दीन शाह) जो कहना था वह कह दिया, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि जो कहा वह सच है.
यहां यह जानना गौरतलब है कि बॉलीवुड के सीनियर एक्टर्स में से एक नसीरुद्दीन शाह ने हाल में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि देश में जैसा माहौल चल रहा है उसे देखकर उन्हें डर लगता है कि कल को उनके बच्चों को किसी गली में घेर कर न पूछ लिया जाये कि तुम हिंदू हो या मुस्लिम.
हिंदू-मुस्लिम मामले पर बोलते हुए नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि यह एक जहर की तरह है, जो तेजी से फैल रहा है और इसे काबू में कर पाना मुश्किल दिख रहा है.
मुंबई। सारा अली खान का कहना है कि भले ही उन्होंने अभिनय को अपना पेशा चुना है लेकिन उनका मकसद जितना संभव हो सके, उतना सच्चा और जमीन से जुड़ा इंसान बनना है।‘‘केदारनाथ’’ से बॉलीवुड में कदम रख चुकी सारा अपनी दूसरी फिल्म ‘‘सिम्बा’’ के रिलीज होने का इंतजार कर रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर जल्द ही लोकप्रियता हासिल कर ली है।