ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
कई केन्द्रों में ईवीएम में खराबी आने के मतदान प्रारंभ होने में हुई देर
जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार 27 ईवीएम खराब हुई थी जिन्हें बदल दिया गया
इंदौर. इंदौर लोकसभा सीट पर मतदान रविवार सुबह 7 बजे से प्रारंभ हो गया है। कई केन्द्रों में ईवीएम में खराबी आने के मतदान प्रारंभ होने में कुछ विलंब हुआ। मतदान के लिए लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। कई मतदान केन्द्राें के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार पूरे जिले में 2881 ईवीएम में से 27 ईवीएम बदली गई। जबकि विधानसभा चुनाव के दौरान 150 ईवीएम बदली गई थी। सुबह 11 बजे तक इंदौर में 23 फीसदी मतदान हो चुका था।
इंदौर सीट पर 23 लाख 50 हजार 580 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे है। यहां पुरुष मतदाता 12 लाख आठ हजार 418, महिला 11 लाख 41 हजार 982 और थर्ड जेंडर 180 हैं। इंदौर सीट पर 20 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इंदौर में में 2 हजार 575 मतदान केन्द्र बनाए गए है। इंदौर में मुख्य मुकाबला कांग्रेस के पंकज संघवी और भाजपा के शंकर लालवानी के मध्य है।
मतदान झलकियां
- चंद्रावतीगंज में रहने वाले ठाकुर परिवार के 38 सदस्यों ने एक साथ मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया। ढ़ोल ताशे के साथ मतदान करने पहुंचे परिवार के मुखिया कन्हैयालाल ठाकुर, भागीरथ सेठ, मनोहर ठाकुर ने सभी से अपील की हैं की मतदान जरूर करें।
- विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-1 के वार्ड क्रमांक 6 के मतदान क्रमांक 258 में ईवीएम में खराबी आने के कारण मतदान प्रारंभ होने में 45 मीनट की देर हुई।
- विधानसभा-1 के बूथ क्रमांक 107 महेश नगर में मतदान प्रारंभ होते ही ईवीएम बंद हो गई जिससे लगभग आधा घंटा मतदान बंद रहा।
- इंदौर विधानसभा-3 के बूथ 206 राजशाही होटल के सामने में मॉक वोटिंग के बाद ईवीएम बन्द हो गई जिसके चलते यहां भी मतदान प्रारंभ होने में देर हुई। मतदाता कतार में खड़े रहे।
- राऊ के मतदान केन्द्र 268 और 269 की ईवीएम भी खराब हो गई, यहां भी मतदान प्रारंभ होने में देर हुई।
गाजे-बाजे के साथ मतदान करने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन
पहली बार वोट डाल रहे युवाओं में भी गजब का उत्साह
इंदौर. लोकसभा चुनाव के लिए आज हो रहे मतदान में आम जनता के साथ ही दूल्हा-दुल्हनों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। जिन घरों में शादी है वहां के मतदाता भी पहले मतदान करने पहुंचे और उसके बाद शादी की रस्में निभाई। वहीं पहली बार वोट डाल रहे युवाओं में भी मतदान को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है।
इंदौर में दुल्हन धीरा मेहता ने अपनी विदाई से पहले रोबोट चौराहे के पास स्थित भाग्यश्री स्कूल मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया। धीरा की शनिवार रात को ग्वालियर निवासी वैभव भटनागर से शादी हुई है। रविवार को धीरा की विदाई थी लेकिन विदाई से पहले धीरा ने अपने पति, पिता उमेश मेहता और भाई कृष्ण वर्मा के साथ मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया। मतदान के बाद दुल्हन धीरा ने कहा कि मतदान हर भारतीय का कर्तव्य है, लोकतंत्र के महापर्व में मैं अपनी आहूति देकर गर्व का अनुभव कर रही हूं।
वहीं एरोड्रम रोड़ नयापुरा के वैदिक स्कूल में अपनी विदाई से पहले दुल्हल सोनल यादव मतदान करने पहुंची। अपने पति गौरव यादव के साथ मतदान केन्द्र पहुंची सोनल के कहा कि हर व्यक्ति को मतदान अवश्य करना चाहिए। दुल्हन के मतदान करने तक बारात रुकी रही।
नीमच में दुल्हन रेखा मौर्य ने अपनी विदाई से पहले दूल्हे के साथ अलकापुरी मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। लोकतंत्र के महापर्व में अपनी आहूति देने के बाद दुल्हन रेखा की विदाई हुई। मतदान करके रेखा काफी खुश नजर आईं। नीमच के करीब जयसिंहपुरा गांव में भी नवदंपती ने मताधिकार का उपयोग किया।
ऐसी ही एक तस्वीर सेंधवा से सामने आई है। प्रेमलता की आज शादी है, घर में शादी की रस्में चल रही हैं। शादी की रस्मों से वक्त निकालकर प्रेमलता ने मतदान किया। इंदौर में भी एक परिवार शादी की रस्मों के मध्य गाजे बाजे के साथ मतदान करने पहुंचा।
प्रियंका ने आधे घंटे तक महाकाल मंदिर में पूजा की
प्रियंका की आज रतलाम में जनसभा, शाम को इंदौर में 4 किमी लंबा रोड शो होगा
इंदौर. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को उज्जैन पहुंचीं। यहां बाबा महाकाल के मंदिर में उन्होंने विशेष पूजा-अर्चना की। उनके साथ मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौजूद रहे। उज्जैन में प्रियंका ने 2 किमी लंबा रोड शो किया। प्रियंका आज रतलाम में जनसभा को संबोधित करेंगी। शाम को वे इंदौर में रोड शो भी करेंगी।
प्रियंका गांधी इंदौर होते हुए उज्जैन पहुंचीं। इंदौर एयरपोर्ट पर मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उनकी अगवानी की। प्रियंका के साथ महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शोभा ओझा, मप्र महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष अर्चना जायसवाल समेत तमाम नेता मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक, मंदिर के पुजारियों ने प्रियंका से पंचामृत पूजन कराया।
शाम को इंदौर में प्रियंका गांधी रोड शो करेंगी। यहां करीब 4 किलोमीटर का रोड शो होगा। प्रियंका के दौरे से कांग्रेस पार्टी को मालवा और निमाड़ के अंतर्गत आने वाली आठ सीटों इंदौर, रतलाम, धार, खरगोन, मंदसौर, देवास, उज्जैन और खंडवा सीटों पर फायदा होने की उम्मीद है।
अप्रैल में रातापानी अभ्यारण्य में भी एक बाघ का शव मिला था, जिसके नाखून तक काट ले गए थे
सतना. जिले के धारकुण्डी थाना क्षेत्र में करंट लगाकर एक बाघ के शिकार किए जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद कुछ ग्रामीणों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि अमिरती गांव में उसने रविवार को एक बछड़े का शिकार किया था। घटना रविवार शाम की बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें
इलाके की जंग में दो बाघ भिड़े, टी-104 गंभीर घायल, वन विभाग दे रहा भोजन
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार मझगवां वन परिक्षेत्र के सरभंगा आश्रम के समीप अमिरती गांव में कल एक बाघ का करंट लगाकर शिकार किया गया है। वन विभाग द्वारा बाघ के शव को बरामद कर लिया गया है। बाघ की करंट लगने से मौत की पुष्टि वन अधिकारियों ने की है। इस मामले में वन विभाग ने कुछ ग्रामीणों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू कर दी है। वन विभाग के अफसरों और वेटेनरी डॉक्टरों की मौजूदगी में बाघ का पोस्टमॉर्टम होगा। जिसके बाद बाघ की मौत की असल वजह सामने आएगी। पिछले कुछ महीनों से मध्य प्रदेश में बाघों की मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। लेकिन वन विभाग इस पर रोक नहीं लगा पा रहा है। इससे पहले रातापानी अभ्यारण्य में भी इस तरह से बाघ की संदेहास्पद मौत हुई थी।
जिले में बाघ के शिकार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। मझगवां रेंज में बाघ के शिकार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शिकारियों ने करंट लगाकर बाघ को मौत के घाट उतारा है। बाघ का शिकारघटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
प्रधानमंत्री मोदी ने 6 मई को ग्वालियर में कहा था- कांग्रेस न्याय योजना के नाम से फॉर्म भरवा रही
भोपाल के गोविंदपुरा क्षेत्र के आदर्शनगर में सामने आया मामला
भोपाल. आम चुनाव के बीच ही कांग्रेस की न्याय योजना के नाम पर गोविंदपुरा विधानसभा के आदर्श नगर में लोगों की रसीदें बनवाने का काम शुरू कर दिया गया। बुधवार को यहां के लोगों ने भाजपा पार्षद संजय वर्मा को जानकारी दी तो उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी सुदाम पी खाडे को सूचित किया। मौके पर प्रशासन की टीम पहुंची तो लोग भाग निकले। इससे पहले 6 मई को ग्वालियर में इस तरह के मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगाह भी किया था।
बताया गया कि न्याय योजना के फॉर्म के लिए एक हजार रसीदें छपवाई गई हैं। इसमें नाम, पिता और पति का नाम, आधार नंबर, बैंक खाता नंबर लिखा है। कलेक्टर ने शिकायत की जांच के लिए एसडीएम एमपी नगर राजेश गुप्ता को निर्देश दिए थे। एसडीएम ने एसएसटी को मौके पर भेजा, जहां कोई नहीं मिला। हालांकि टीम को लोगों से भरवाई जा रही रसीदें मिली हैं।
स्थानीय रहवासियों ने जांच टीम को बताया कि कुछ लोग कॉले रंग की स्कॉर्पियों से आए थे और रसीदें भरवा रहे थे। एसडीएम गुप्ता ने बताया कि गुरुवार पूरे मामले की रिपोर्ट कलेक्टर के पास पेश की जाएगी। आगे क्या कार्रवाई होना है। इसके बाद तय होगा।
प्रधानमंत्री ने किया था आगाह: 6 मई को ग्वालियर में प्रधानमंत्री मोदी ग्वालियर में आयोजित सभा में इस तरह के फॉर्म कांग्रेस द्वारा भरवाए जाने की बात कही थी। मोदी ने कहा था कि राजस्थान और गुजरात में कांग्रेस के लोग फॉर्म भरवा रहे हैं, वे दावे के साथ कह रहे हैं कि कांग्रेस मध्यप्रदेश में भी इस तरह के फॉर्म जरूर भरवा रही होगी। बुधवार को भोपाल में मामला सामने आ गया।
कोर्ट ने कहा-ऐसे मामलों में समाज की भी यही अपेक्षा है कि आरोपी को अधिकतम सजा दी जाए
643 दिन में ट्रायल हुई पूरी, डीएनए समेत अन्य रिपोर्ट से हुई थी आरोपी की पहचान
ग्वालियर। 8 साल की चचेरी बहन के साथ दुष्कर्म और फिर हत्या करने वाले मनोज प्रजापति को सत्र न्यायालय ने दोहरी फांसी की सजा सुनाई। दशम अपर सत्र न्यायाधीश अशोक शर्मा ने अपने आदेश में कहा कि न्यायालय से समाज की भी यही अपेक्षा है कि जघन्य और घृणित अपराधों में अधिकतम दंड दिया जाए।
न्यायालय ने इस मामले को विरलतम से विरल मानते हुए भारतीय दंड विधान की धारा 302 व धारा 376 (क) में फांसी की सजा सुनाई, साथ ही धारा 366 में 10 साल के सश्रम कारावास और 2 हजार रुपए अर्थदंड, धारा 201 में सात साल के कारावास और 2000 रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई। 643 दिन में केस की ट्रायल पूरी हुई। यहां बता दें कि 10 माह के भीतर ये दूसरा मामला है, जब किसी आरोपी को दुष्कर्म और हत्या के मामले में दोहरी फांसी की सजा सुनाई गई। इससे पहले जुलाई 2018 में 6 वर्षीय परी के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में जितेंद्र कुशवाह को दोहरी फांसी की सजा सुनाई गई थी।
नाक के पास चोट के निशान से हुआ खुलासा : जिला अभियोजन अधिकारी अब्दुल नसीम ने बताया कि घटना के बाद जब पुलिस ने आरोपी से पूछा कि उसकी नाक के पास चोट कैसे लगी है, तो वह सकपका गया। बताया कि गिर गया था, इसलिए चोट लग गई। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने जुर्म कबूल कर लिया। बाद में घटना स्थल से आरोपी की शर्ट का बटन भी बरामद किया गया। आरोपी ने बताया कि जब उसकी बहन स्कूल से लौट रही थी, तब उसने 10 रुपए का लालच दिया और पास ही में रामप्रकाश के खाली पाटोर में ले गया। यहां पहले उसने दुष्कर्म किया, फिर गला घोंटा और फिर पत्थर से हमला कर सिर फोड़ दिया।
ठंडे दिमाग से घटना को अंजाम दिया: अपने आदेश में न्यायालय ने कहा कि आरोपी ने बहन के साथ इस घटना को अंजाम देकर रिश्तों को तार-तार किया। अपराध करने के बाद बिना किसी डर के वह चाचा व अन्य परिजनों के साथ मृतका को तलाशने का नाटक करता रहा, जो यह दर्शाता है कि उसे न तो अपने किए गए कृत्य का कोई पछतावा था, न ही मन और मस्तिष्क पर इतने गंभीर अपराध का कोई प्रभाव पड़ा था। आरोपी ने बेहद ठंडे दिमाग से गंभीर कृत्य को अंजाम दिया जिससे आस-पास के क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ समाज की आत्मा कांप गई। इसके चलते ही गांव वालों ने नयागांव तिराहे पर चक्काजाम कर जन आंदोलन किया था।
खून, बाल, कपड़े के नमूने की रिपोर्ट से हुई पुष्टि : अभियोजन पक्ष ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए घटनास्थल पर मिले सफेद बोरे को जब्त किया, जिस पर खून के धब्बे और बाल लगे मिले थे। पास ही में शर्ट का धागा और बटन भी पड़ा मिला था। इन नमूनों को जांच के लिए भेजा गया, जिसमें खून और बाल के नमूने का आरोपी के नमूनों से मिलान हुआ।
क्या है मामला
4 जुलाई 2017 को पनिहार निवासी बच्ची स्कूल गई। देर शाम जब वह घर नहीं लौटी तो पिता ने उसके स्कूल जाकर देखा, जहां उसका बैग और बोतल रखी मिली।
काफी ढूंढने के बाद भी जब नहीं मिली तो देर रात पुलिस थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
5 जुलाई को सुबह 6 बजे नाबालिग बच्ची की लाश खंडहर में मिली।
6 जुलाई को आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी बेलदारी का काम करता है।
शिवपुरी। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से अपराध बढ़े हैं, जबकि उत्तरप्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद से अपराध कम हुए हैं।
आदित्यनाथ ने कल देर शाम मध्यप्रदेश के गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी के पी यादव के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ये बात कही। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा हुई है।
उन्होंने कहा कि जहां-जहां जब भी कांग्रेस की सरकार बनती है तब अपराध बढ़ते हैं। यह सब वोटों की सांठगांठ की राजनीति के कारण होता है, जबकि भाजपा की सरकार जहां जहां बनती है वहां वहां जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस करती है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद, भ्रष्टाचार, अलगाववाद मुक्त एवं संगठित विकसित राष्ट्र के लिए एक बार फिर से केंद्र में मोदी सरकार लाना जरूरी है।
जवाब में साधु-संतों ने भी लगाए राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे
दिग्विजय के समर्थन में जुटे थे 1 हजार से अधिक साधु-संत
भोपाल. कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में बुधवार सुबह रोड शो कर रहे साधु-संतों के सामने चौक बाजार में कुछ लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। इसका जवाब साधुओं ने भी राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाकर दिया। बस स्टैंड तक निकले रोड शो के दौरान साधु-संत कांग्रेस का झंडा थामे चले। बस स्टैंड पहुंचकर रोड शो समाप्त हुआ और साधु-संत उज्जैन के लिए रवाना हो गए।
दिग्विजय सिंह की जीत के लिए अनुष्ठान करने सोमवार दोपहर में करीब 1500 साधु-संत भोपाल आए थे। उन्होंने मंगलवार को सैफिया कॉलेज मैदान पर हठयोग किया था। बुधवार को बाबा की अगुवाई में साधु-संतों ने रोड शो किया। इस रोड शो में पहुंचे साधुओं ने कांग्रेस का झंडा थामा हुआ था। एक तरफ जहां साधु-संत कांग्रेस का झंडा थामकर राहुल गांधी के नाम के नारे लगाते हुए निकले, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग मोदी-मोदी के नारे लगाते नजर आए।
पुराने शहर में रोड शो के दौरान रास्ते में सभी प्रकार के आम वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा
भोपाल. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह बुधवार शाम 6 बजे साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के समर्थन में रोड शो करेंगे। शाह का रोड शो पुराने शहर के मुख्य इलाकों में करीब ढाई किलोमीटर का होगा। शहर के भवानी चौक से रोड शो की शुरुआत होगी, जो सुभाष चौक, लोहा बाजार, धोड़ा नक्कास होते हुए बस स्टैंड चौराहा तक तीन घंटे में पूरा होगा। यातायात पुलिस ने शहर का ट्रैफिक प्लान बनाया है। रोड शो के दौरान इस रास्ते पर सभी प्रकार के आम वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
भोपाल हॉटशीट: प्रचार के लिए आ रहे दिग्गज
भोपाल में अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए कांग्रेस और भाजपा पूरी ताकत लगा रहे हैं। दोनों दलों की ओर से कई बड़े चेहरे प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि, भोपाल सीट पर भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का ऐलान देरी से हुआ। इसके अलावा, विवादित बयान के चलते प्रचार पर भी तीन दिन का बैन लगा। यहां भाजपा प्रचार के लिए दिग्गजों पर ज्यादा भरोसा जता रही है।
शिवराज, गडकरी और उमा कर चुकी प्रचार, याेगी और निर्मला पर विचार
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान यहां कई सभाएं कर चुके हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी प्रबुद्धजनों से चर्चा और केंद्रीय मंत्री उमाभारती भी प्रचार कर चुकी हैं। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण और उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के भी यहां प्रचार के लिए यहां आने की संभावना है।
ये है प्लान
ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें पुराने भोपाल के रास्तों से निकलने पर बचने को कहा है। यहां रोड शो के दौरान सभी आमवाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
लालघाटी चौराहे से सभी प्रकार की बड़ी बसें और वाहन रॉयल मार्केट की ओर न जाकर वीआईपी रोड से होकर रेतघाट के रास्ते आ-जा सकेंगे।
इसी प्रकार रेतघाट से मोती मस्जिद की ओर कोई भी बस एवं बड़े वाहन नहीं जा सकेंगे।
भवानी चौक पर कार्यक्रम के दौरान अन्य चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों को जरूरत के अनुसार परिवर्तित मार्ग पर चलाया जाएगा।
एंबुलेंस और आपातकालीन वाहनों के लिए मार्ग पर किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं होगा।
रोड शो के घोड़ा नक्कास से बस स्टैंड की ओर प्रस्थान के दौरान लगभग शाम 7 बजे से हमीदिया मार्ग पर अल्पना तिराहा से बस स्टैंड, भोपाल टॉकीज से बस स्टैंड, हनुमानगंज समानांतर मार्ग से बस स्टैंड की ओर सभी तरह के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
हमीदिया रोड पर ट्रैफिक के डायवर्सन के समय भोपाल टॉकीज से सिंधी कॉलोनी, कबाड़खाना, अग्रवाल धर्मशाला, पुट्ठा मिल रोड, समानांतर मार्ग और अल्पना तिराहा मार्ग आम नागरिकों के लिए दोनों ओर से आने जाने के लिए उपलब्ध रहेगा।
कम्प्यूटर बाबा शिवराज सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री थे, उपेक्षा का आरोप लगाकर इस्तीफा दिया था
भोपाल लोकसभा सीट पर दिग्विजय के खिलाफ साध्वी प्रज्ञा मैदान में, वोटिंग 12 मई को
कम्प्यूटर बाबा ने कहा- दिग्विजय की जीत तय, धर्म की जय होगी और अधर्म का नाश होगा
भोपाल. भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में कम्प्यूटर बाबा ने हठ योग किया और भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ जीत का आशीर्वाद दिया। प्रदेशभर से आए करीब 1000 साधुओं ने न्यू सैफिया कॉलेज स्थित मैदान पर धूनी रमाई। कम्प्यूटर बाबा का आशीर्वाद लेने दिग्विजय सिंह पत्नी के साथ पहुंचे। बाबा ने उन्हें हवन-पूजन और यज्ञ कराकर जीत का आशीर्वाद दिया। नामदेव शास्त्री उर्फ कम्प्यूटर बाबा ने कहा- धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो। दिग्विजय के साथ पूरा संत समाज जुड़ चुका है। अब उनकी जीत तय है।
शिवराज सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री थे बाबा
कम्प्यूटर बाबा शिवराज सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री थे। पिछले साल अक्टूबर की शुरुआत में उन्होंने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया था। उन्हाेंने सरकार द्वारा गौ मंत्रालय बनाने की घोषणा पर सवाल उठाए थे। साथ ही अलग नर्मदा मंत्रालय बनाने की मांग की थी।
कम्प्यूटर बाबा चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर कर चुके थे
कम्प्यूटर बाबा कई बार चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। बाबा ने हाल ही में भाजपा के टिकट से विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा भी जाहिर की थी, लेकिन पार्टी की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। 2014 में भी बाबा ने आम आदमी पार्टी या भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी।
देवेंद्र फडणवीस इंदौर में भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी के समर्थन में प्रचार करने आए थे
उज्जैन. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मंगलवार काे महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा महाकाल का अभिषेक किया और आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने बाबा महाकाल से इस वर्ष महाराष्ट्र समेत देशभर में अच्छी बारिश की कामना की है। बाबा से देश में समृद्ध सरकार बनने के साथ ही खुशहाली कायम रहे, यही प्रार्थना की।
शिंदे, पवार और दिग्विजय ने वाेट बैंक की राजनीति के लिए दिया था हिंदू आतंकवाद नाम : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने इंदाैर में मीडिया से चर्चा में कहा कि मालेगांव और समझाैता ब्लास्ट के बाद तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे, शरद पवार और दिग्विजय सिंह जैसे नेताओं ने वाेट बैंक की राजनीति के चलते हिंदू आतंकवाद नाम दिया था। हकीकत यह है कि आतंक का काेई धर्म नहीं हाेता, लेकिन वाेट बैंक की राजनीति के चलते साजिश के तहत यह नाम दिया गया था। उन्हाेंने कहा 2014 के मुकाबले इस बार भाजपा और ज्यादा सीटें जीतेगी।
साध्वी प्रज्ञा काे भाेपाल से उम्मीदवार बनाए जाने पर कहा कि यह फैसला केंद्रीय नेतृत्व ने बेहद साेच-समझकर लिया है। भाजपा में संसदीय बाेर्ड ही इस तरह के बड़े निर्णय लेता है। वहीं लाेस स्पीकर सुमित्रा महाजन काे लेकर कहा - ताई इंदाैर का गाैरव हैं। उन्हाेंने 30 साल इस शहर की सेवा की। खूब काम किए। वही काम हमारी जीत का आधार बनेंगे।
जबलपुर के पुलिस अधीक्षक अमित सिंह को कमलनाथ सरकार के मंत्री लखन घनघोरिया के साथ एक शादी में नाचना भारी पड़ गया। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
21 फरवरी को जबलपुर के एक मैरिज गार्डन में आईपीएस अधिकारी विवेकराज सिंह कुकरेले के भाई विनयराज की शादी थी। आमंत्रण पर जबलपुर एसपी अमित कुमार सिंह विवाह समारोह में पहुंचे थे। वहां मंत्री और अन्य अधिकारियों के साथ उन्होंने डांस किया था। उसी समारोह का वीडियो वायरल किया गया है।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लूणावत की अगुवाई में मंगलवार को भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर शिकायती पत्र सौंपा था। इस पत्र में लिखा गया था कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जबलपुर एसपी अमित सिंह प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया के साथ नाच रहे हैं। इस पत्र में आरोप लगाया गया था कि इस तरह नृत्य करने से मंत्री के साथ एसपी साहब की नजदीकियां दिख रही हैं।
इसके अलावा इस पत्र में 2018 के विधानसभा चुनाल के दौरान प्रशासन द्वारा जबलपुर पूर्व से भाजपा प्रत्याशी और समर्थकों पर झूठे मुकदमें दर्ज करने के भी आरोप लगाए गए। भाजपा ने कहा कि यह कार्य कांग्रेस प्रत्याशी को चुनाव के दौरान लाभ पहुंचाने के लिए किया गया था। भाजपा ने तब एसपी के तबादले की मांग की थी।