बिज़नस

बिज़नस (3701)

नई दिल्ली । अमेजन इंडिया के बाद अब फ्लिपकार्ट ने भी ई-फार्मेसी क्षेत्र में प्रवेश करने का मन बना ‎लिया है। जानकारी के मुता‎बिक अब फ्लिपकार्ट भी ऑनलाइन मेडिसिन डिलीवरी करने पर ‎विचार कर रहा है। फ्लिपकार्ट इसके लिए एक टीम बना रहा है। हालांकि बताया जा रहा है ‎कि फ्लिपकार्ट मुंबई की ऑनलाइन फार्मेसी में डील करने वाली फार्मईजी से पार्टनरशिप करने के लिए बात कर रहा है या फार्मईजी भी बेंगलुरू की मेडलाइन का अधिग्रहण करने की योजना पर काम कर रही है। फ्लिपकार्ट के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति ने फार्मईसी की फाउंडिंग टीम के साथ कई बैठकें की हैं, ताकि पार्टनरशिप का कोई अच्छा रास्ता निकाला जा सके। बताया जा रहा है ‎कि फ्लिपकार्ट ऑनलाइन मेडिसिन के कारोबार में घुसने से पहले ये सुनिश्चित कर लेना चाहती है कि कोई लीगल मामला बचा ना रह जाए, जिससे कारोबार में दिक्कत हो। वहीं फ्लिपकार्ट के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी किसी भी ई-फार्मा प्लेयर के साथ बातचीत नहीं कर रही है। वहीं फार्मईजी के फाउंडर धवल शाह कहते हैं कि इंडस्ट्री का हिस्सा होने के नाते वह हर किसी से बात कर रहे हैं।

नई दिल्ली, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ऑनलाइन फार्मेसी कंपनी नेटमेड्स में 620 करोड़ रुपये का निवेश किया है. रिलायंस ने विटालिक हेल्थ और उसकी सब्सिडियरी कंपनियों में करीब 60 फीसदी हिस्सेदारी ली है जिन्हें सामूहिक रूप से नेटमेड्स के रूप में जाना जाता है.

होगी जबरदस्त प्रतिस्पर्धा
इससे देश के ऑनलाइन फार्मेसी कारोबार में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा शुरू होने वाली है, जहां ऐमजॉन प्रवेश कर चुका है और फ्लिपकार्ट भी इसमें उतरने का मन बना रहा है.करार के मुताबिक रिलायंस ने विटालिक में 60 फीसदी इक्विटी होल्डिंग ली है, जबकि इसकी सब्सिडियरी ट्रेसरा हेल्थ, नेटमेड्स मार्केट प्लेस और Dadha फार्मा डिस्ट्रिब्यूशन में उसे 100 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी. विटालिक की स्थापना 2015 में हुई थी और उसकी सहायक कंपनियां फार्मा डिस्ट्रीब्यूशन, बिक्री और बिजनेस सपोर्ट सर्विस में हैं. इसकी सब्सिडियरी के द्वारा ऑनलाइन फार्मेसी कारोबार नेटमेड्स के नाम से संचालित किया जाता है. जो ग्राहकों को फार्मासिस्ट से जोड़ती है और सीधे उनके घर तक दवाएं, न्यूट्रीशनल और वेलनेस उत्पाद पहुंचाती है.

क्या कहा रिलायंस ने
रिलायंस की रिटेल डायरेक्टर ईशा अंबानी ने एक बयान में कहा, 'यह निवेश हमारी उस प्रतिबद्धता के अनुरूप ही है जिसमें हमने भारत में हर व्यक्ति तक डिजिटल पहुंच की बात की है. नेटमेड्स के जुड़ने से रिलायंस रिटेल अच्छी गुणवत्ता के और किफायती हेल्थकेयर उत्पाद एवं सेवाएं उपलब्ध करा पाएगी. नेटमेड्स ने जिस तरह से बहुत कम समय में देशव्यापी डिजिअल फ्रेंचाइजी विकसित की है उससे हम प्रभावित हुए हैं.'

क्या करती है नेटमेड्स
नेटमेड्स एक ई-फार्मा पोर्टल है जिसके द्वारा प्रिस्क्रिप्शन आधारित और ओवर-द-काउंटर दवाएं और अन्य हेल्थ उत्पादों की बिक्री की जाती है. इसकी सेवाएं देश के करीब 20,000 स्थानों में उपलब्ध हैं. इसकी प्रमोटर चेन्नई आधारित कंपनी Dadha Pharma है. गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही दिग्गज बहुराष्ट्रीय ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन ने भी ऑनलाइन फार्मेसी कारोबार में कदम रखा है. कंपनी ने बेंगलुरु से ई-फार्मेसी सेवा शुरू की है.

नई दिल्ली । सरकार जल्द ही करीब 20 उत्पादों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने की सोच रही है, जिसमें लैपटॉप, कैमरे, टेक्सटाइल प्रोडक्ट और एल्युमिनियम प्रोडक्ट शामिल हैं। वहीं कुछ स्टील आइटम पर इंपोर्ट लाइसेंसिंग लगाई जा रही है, जो चीन से आयात पर तमाम प्रतिबंध लगाने के कदम का हिस्सा है। फिलहाल कस्टम ड्यूटी बढ़ाने का प्रस्ताव वित्त मंत्रालय के सामने है, जिसने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की तरफ से आया यह प्रस्ताव पहले ही ठुकरा दिया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रेवेन्यू विभाग कुछ टैरिफ बढ़ाने की घोषणा करने की तैयारी में है।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि यह सिर्फ चीन पर लगाई जाने वाली ड्यूटी नहीं है, बल्कि पूरी ही कस्टम ड्यूटी बढ़ाने की कोशिश है। हालांकि, इसके पीछे आइडिया उन प्रोडक्ट पर फोकस करना है जो चीन से भारी मात्रा में भारत द्वारा आयात किया जाता है। हाल फिलहाल के हफ्तों में सरकार ने पाया है कि चीन से रिश्ते बिगड़ने के बाद भारत की तरफ से फ्री ट्रेड एग्रिमेंट वाले देशों से बहुत सारा आयात हो रहा है, खासकर वियतनाम और थाईलैंड जैसे एशियन देश।
कहा जा रहा है कि रेवेन्यू विभाग की ओर से कोई कदम न उठाने के चलते कॉमर्स विभाग ने टायर और टीवी जैसी चीजों पर आयात लाइसेंसिंग लागू करने का फैसला किया है। वहीं लाइसेंसिंग एजेंसी डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड की ओर से कुछ स्टील के प्रोडक्ट के आयात पर भी प्रतिबंध लगाए गए हैं। आयात प्रतिबंधों के अलावा मोदी सरकार ने 59 चीनी ऐप भी बैन कर दिए हैं। ये सब सीमा पर भारत और चीन के बीच खूनी झड़प के बाद हुआ है, जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे।

नई दिल्ली । टायर बनाने वाली जापानी कंपनी योकोहामा ने हरियाणा के बहादुरगढ़ स्थित अपने भारतीय संयंत्र की क्षमता का विस्तार कर दोगुना से अधिक कर दिया है। कंपनी ने सोमवार को बताया कि 380 करोड़ रुपए के निवेश से विस्तार का दूसरा चरण पूरा करने के बाद उसकी क्षमता 16 लाख टायर प्रतिवर्ष उत्पादन की हो गई है। कंपनी ने कहा उसने 2014 में सात लाख टायर सालाना की क्षमता से परिचालन शुरू किया था। अतिरिक्त क्षमता के उत्पादन के लिए कंपनी ने 200 और लोगों को नौकरी दी है। इसके बाद कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 700 से अधिक हो जाएगी। कंपनी के भारतीय परिचालन के उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने कहा कि देश में योकोहामा के टायरों की बढ़ती मांग और भविष्य के बाजार वृद्धि अनुमान को देखते हुए कंपनी ने अपने स्थानीय विनिर्माण क्षमता को बढ़ाने का निर्णय किया। योकोहामा वैश्विक स्तर पर ऑडी, होंडा, मर्सडीज बेंज, मित्सुबिशी, निसान, पोर्श, सुजुकी और टोयोटा को टायरों की आपूर्ति करती है।

नई दिल्ली । एक्सिस बैंक ने जानकारी दी है कि उसने पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) को शेयरों का आवंटन कर 10,000 करोड़ रुपये जुटा लिये हैं। एक्सिस बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी नियामकीय सूचना में कहा है, ‘‘बैंक के पूर्णकालिक निदेशकों की समिति ने मंगलवार को हुई बैठक में 23,80,38,560 इक्विटी शेयरों की 420.10 रुपये प्रति शेयर के मूल्य (418.10 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियत सहित) पर आवंटन को लेकर विचार करते हुये मंजूरी दे दी।’’ यह न्यूनतम मूल्य 442.19 रुपये प्रति शेयर में पांच प्रतिशत की छूट के साथ जारी किया गया है। इन शेयरों का सफल पात्र संस्थागत खरीदारों को आवंटन कर कुल मिलाकर 10,000 करोड़ रुपये की पूंजी जुटा ली गई। बैंक के निदेशक मंडल ने पिछले महीने 15,000 करोड़ रुपये के कोष जुटाने की योजना को मंजूरी दी थी। बैंक के क्यूआईपी को उस शेयरधारकों ने 31 जुलाई 2020 को हुई वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई थी। एक्सिस बैंक ने पिछले सप्ताह अपने 15,000 करोड़ रुपये के प्रस्तावित पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के लिये 442.16 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का न्यूनतम मूल्य तय किया था। 

नई दिल्ली । मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने रेडमी नोट 8 प्रो का नया विशेष मॉडल लॉन्च किया है। कंपनी ने इससे पहले अपने ऑफिशयल ट्विटर हैंडल पर डिवाइस के टीजर रिलीज किए थे। शाओमी ने रेडमी नोट 8 प्रो के लॉन्च के करीब एक साल बाद इसका नया कलर पेश किया है। यह रेडमी नोट 8 प्रो का नया कोरल ऑरेंज कलर वेरियंट है। शाओमी ने नए कोरल ऑरेंज कलर वेरियंट के कुछ रेंडर इमेज भी शेयर किए हैं। नए कलर वेरियंट के साथ शाओमी का रेडमी नोट 8 प्रो अब 5 अलग- अलग कलर में आ गया है। रेडमी नोट 8 प्रो का नया कलर भारत में कब लॉन्च होगा, इस बारे में कंपनी ने कुछ भी कन्फर्म नहीं किया है। अभी इंडियन बायर्स शाओमी के इस फोन को गामा ग्रीन, इलेक्ट्रिक ब्लू, हैलो वाइट और शैडो ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं। रेडमी नोट 8 प्रो के कोरल ऑरेंज कलर वेरियंट की कीमत दूसरे कलर ऑप्शंस जितनी ही हो सकती है, क्योंकि कंपनी की तरफ से किए गए ट्वीट में अलग प्राइस टैग का जिक्र नहीं किया गया है।
रेडमी नोट 8 प्रो पिछले साल अक्टूबर में भारत में 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था। यह कीमत 6जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की थी। वहीं, 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 15,999 रुपये में आया। जबकि 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 17,999 रुपये थी। इस साल की शुरुआत में जीएसटी रिवीजन के बाद 6जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 15,999 रुपये हो गई। वहीं, 6जीबी रैम प्लस128जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये हो गई है। 8जीबी रैम और 128जीबी वाले मॉडल की कीमत 18,999 रुपये हो गई है। रेडमी नोट 8 प्रो स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1,080गुणा2,340 पिक्सल है। शाओमी का यह फोन ऑक्टा-कोर मीडिया टेक हिलोई जी90टी प्रोसेसर से पावर्ड है। फोन में 8जीबी तक की रैम दी गई है। फोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। यानी, फोन के पीछे 4 कैमरे लगे हैं। फोन के बैक में मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, फोन के पीछे 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-मैक्रो लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।

नई दिल्ली । कार बनाने वाली कंपनी टोयोटा ने अपनी पॉप्युलर एसयूवी फॉर्च्यूनर का स्पेशल एडिशन प्रस्तुत किया है। कंपनी की डीलरशिप पर इस स्पेशल टोयोटा फॉर्च्यूनर की बुकिंग शुरू कर दी गई है। टोयोटा फॉर्च्यूनर टीआरडी को सिर्फ डीजल इंजन और दो वेरियंट में बाजार में उतारा गया है। इनकी कीमत 34.98 लाख और 36.88 लाख रुपये है। फॉर्च्यूनर टीआरडी एडिशन को टोयोटा रेसिंग डेवलपमेंट (टीआरडी) ने डिजाइन किया है। फॉर्च्यूनर के स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले टीआरडी एडिशन का लुक ज्यादा स्पोर्टी है। साथ ही इसमें कुछ नए फीचर भी दिए गए हैं।स्पेशल एडिशन मॉडल पर टीआरडी बैजिंग और रग्ड चारकोल ब्लैक आर18 अलॉय वील्ज दिए गए हैं। ड्यूल-टोन रूफ और पर्ल वाइट ड्यूल-टोन कलर स्कीम इसके स्पोर्टी लुक को और बढ़ाते हैं। इसके अलावा फॉर्च्यूनर टीआरडी में एलईडी डीआरएल के साथ बाय-बीम एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प, एलईडी फॉग लैम्प्स, रियर कॉम्बिनेशन लैम्प्स, क्रोम प्लेटेड डोर हैंडल्स और विंडो बेल्टलाइन दी गई है। फॉर्च्यूनर के रेग्युलर मॉडल के मुकाबले फॉर्च्यूनर टीआरडी में कुछ अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं। इसमें ऑटो फोल्ड ओआरवीएम, इल्युमिनेटेड स्कफ प्लेट और 360 पैनोरमिक व्यू मॉनिटर मिलते हैं। इसके अलावा एसयूवी में नेविगेशन टर्न डिस्प्ले के साथ बड़ा टीएफटी मल्टी-इन्फर्मेशन डिस्प्ले, 8-वे ड्राइवर ऐंड पैसेंजर पावर सीट, रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6-स्पीकर्स के साथ टचस्क्रीन ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग वील माउंटेड कंट्रोल्स और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।फॉर्च्यूनर टीआरडी एडिशन में 2.8-लीटर, 4-सिलिंडर डीजल इंजन है, जो 177पीएस की पावर और 450 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। एसयूवी 2-वील ड्राइव और 4-वील ड्राइव ऑप्शन में उपलब्ध है। सेफ्टी की बात करें, जो टोयोटा फॉर्च्यूनर टीआरडी एडिशन में 7 एयरबैग्स, ब्रेक असिस्ट के साथ वीइकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, दूसरी लाइन में सोफीक्स और टीथर ऐंकर, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, एबीएस, ईबीडी, इमर्जेंसी ब्रेक सिग्नल और इमर्जेंसी अनलॉक के साथ स्पीड ऑटो लॉक जैसे फीचर दिए गए हैं।

नई दिल्ली । बाइक बनाने वाली कंपनी केटीएम ने इंडियन मार्केट में केटीएम 250 डक का बीएस6 मॉडल लॉन्च कर दिया। बीएस6 केटीएम 250 ड्यूक की कीमत 2.09 लाख रुपये है। पहले के मुकाबले बाइक के दाम में 3,968 रुपये का इजाफा हुआ है। कंपनी की डीलरशिप से 5 हजार रुपये में अपडेटेड केटीएम 250 ड्यूक बुक की जा सकती है। बीएस6 केटीएम 250 डयूक में डेटाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल) के साथ फुल एलईडी हेडलैम्प और सुपरमोटो मोड के साथ ड्यूल-चैनल एबीएस दिए गए हैं। बाइक दो नए कलर ऑप्शन- सिल्वर मेटैलिक और डार्क गैल्वैनो में आई है। इनके अलावा 250 ड्यूक में कोई और बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। केटीएम की इस बाइक में 248.8सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 9,000 आरपीएम पर 29.6 बीएचपी की पावर और 7,500आरपीएम पर 24 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। 250 डक की मार्केट में टक्कर बजाज डॉमिनार 250, सुजुकी जिक्सर 250 और हसक्वारना 250 टवीन्स जैसी बाइक से होगी।सुपरमोटो एबीएस मोड की बात करें, तो इस मोड के ऐक्टिव होने के बाद एबीएस सिर्फ फ्रंट वील पर काम करता है, जबकि रियर वील को एबीएस से डिसइंगेज कर देता है। सुपरमोटो एबीएस मोड को बाइक में दिए गए एक बटन को दबाकर ऐक्टिव किया जा सकता है।

नई दिल्ली । बेहतरीन कारें बनाने वाली कंपनी किआ मोटर्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित कार ‎किआ सोनेट पेश कर दी है। किआ मोटर्स ने इसे सब 4 मीटर कैटिगरी में पेश किया है। किआ की यह कार इस साल की सबसे चर्चित कारों में से एक है। भारत में यह किआ की तीसरी कार है। इससे पहले भारत में कंपनी ‎किआ सेल्टाेस और ‎किया कारनीवाल पेश कर चुकी है। इन दोनों कारों को भारत में काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला है। इवेंट के दौरान कंपनी ने बताया कि इस कार को खासतौर पर भारत के लिए डिजाइन किया गया है।किआ सॉनेट को आंध्र प्रदेश के अनंतपुर प्लांट में मैन्युफैक्चर किया गया है। यहीं से इसे दुनिया के अन्य देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा। कंपनी ने इसे एक कनेक्टेड कार के तौर पर पेश किया है। यह कार आईएमटी और वायरस प्रटेक्शन जैसे हाईटेक फीचर्स के साथ पेश की गई है।
किआ की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा इस कार में बोस का 7 स्पीकर सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स दी गई हैं। इस कनेक्टेड कार को स्मार्टवॉच से भी कनेक्ट किया जा सकता है।किआ ने इस कार को 3 इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया है। इसके अलावा इस कार के साथ आपको 5 स्पीड मैनुअल, सिक्स स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड एटी और 6 स्पीड आईएमटी का ऑप्शन मिलता है। किआ सॉनेट जीटी लाइन को 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन वेरियंट्स मिलेंगे। किआ की इस कार में कई शानदार सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। भारत में इस कार की टक्कर हयूदेई वेन्यू, मारु‎ति सुजुकी वितारा ब्रेजा और म‎हिंद्रा एक्सयूवी300 से होगी। इसमें 6 एयरबैग, एबीएस के ईबीडी, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटो हेडलाइट, ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिस असिस्ट कंट्रोल जैसे बेहद आधुनिक फीचर्स शामिल है। किआ ने सॉनेट का कान्सेप्ट वर्जन इस साल ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया था।

-नए-पुराने सभी यूजर्स का रखती ख्याल
नई दिल्ली । वनप्लस कंपनी अपने सभी यूजर्स का ख्याल रखती है। यूजर्स को समय-समय अपडेट्स देती रहती है। नए सॉफ्टवेयर अपडेट्स देने के मामले में वनप्लस का कोई जवाब नहीं। इसके अलावा कस्टम आक्सीजन ओएस का परफॉर्मेंस भी स्टॉक ऐंड्रॉयड जैसा ही मिलता है और यह काफी स्मूद है। कंपनी अब वन प्लस 6 और वनप्लस 6टी को लेटेस्ट अपडेट दे रही है, इसके साथ उन्हें वनप्लस बुडस का सपॉर्ट भी मिल रहा है। वनप्लस ने अपने इन पुराने स्मार्टफोन्स को अाक्सीजन ओएस 10.3.5 अपडेट दिया है और इस अपडेट के साथ कई इंप्रूवमेंट्स भी किए गए हैं। नए वनप्लस बड्स का सपॉर्ट तो डिवाइसेज को मिला ही है, इस अपडेट का नया बिल्ड जुलाई 2020 ऐंड्रॉयड सिक्यॉरिटी पैच के साथ आता है।
डिवाइसेज को मई, 2020 का अपडेटेड जीएमएस पैकेज भी मिला है। यह अपडेट रैम मैनेजमेंट बेहतर करेगा और कई बग्स भी फिक्स करता है। नए ओटीए अपडेट का साइज करीब 250एमबी है और इसे फिलहाल लिमिटेड यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। अगले कुछ दिनों में टेस्टिंग के बाद इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। यह अपडेट यूजर्स को रेंडमली भेजा जा रहा है, ऐसे में वीपीएन की मदद से इसे डाउनलोड करने की कोशिश बेकार होगी। थोड़ा इंतजार करना ही यूजर्स के लिए बेहतर ऑप्शन है। सिस्टम अपडेट्स और चेंजलॉग की बात करें तो इस अपडेट में रैम ऑप्टिमाइजेशन, नए बड्स का सपॉर्ट और वायरलेस कनेक्शन का एडवांटेज और बेहतर सिस्टम स्टेबिलिटी मिलती है। नया अपडेट क्रोम ब्राउजर यूज करने के दौरान देखने को मिले क्रैश इश्यू को भी फिक्स करता है। इसके अलावा लॉगकिट ओपन करने पर कुछ यूजर्स को ब्लैक स्क्रीन दिखती थी, जो नए अपडेट के साथ फिक्स हो गई है।

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक