बिज़नस

बिज़नस (3701)

नई ‎‎दिल्ली। बाजार नियामक सेबी ने सोशल स्टॉक एक्सचेंज को लेकर कायदा कानून तैयार करने के लिए एक तकनीकी समूह का गठन किया है। समूह गैर-लाभकारी संगठनों और लाभ कमाने वाले उपक्रमों को जोड़ने समेत वित्तीय और संचालन से जुड़ी खुलासों की जरूरत के बारे में अपनी सिफारिशें देगा। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कहा कि समूह प्रदर्शन से संबंधित खुलासे की जरूरत के बारे में भी अपने सुझाव देगा। साथ ही सामाजिक प्रभाव और सामाजिक लेखा परीक्षा से संबंधित पहलुओं पर विचार करेगा। नियामक ने नाबार्ड के पूर्व चेयरमैन हर्ष कुमार भानवाला की अध्यक्षता में तकनीकी समूह का गठन किया है। समूह के अन्य सदस्यों में अशोक यूनिवर्सिटी में सेंटर फॉर सोशल इम्पैक्ट एंड फिलेनथ्रोपी के संस्थापक निदेशक इनग्रिड श्रीनाथ, गाइडस्टार के सीईओ पुष्प अमन सिंह और केपीएमजी के भागीदार और प्रमुख (सस्टेनेबिलिटी और सीएसआर परामर्श) संतोष जयराम, ओमिदयार नेटवर्क इंडिया (सोशल इम्पैक्ट इनवेस्टर) की प्रबंध निदेशक रूपदा कुदवा, नाबार्ड के उप-प्रबंध निदेशक शाजी कृष्णन, आईसीएआई के संजीव सिंघल शामिल हैं। इसके अलावा बीएसई, एनएसई और सेबी के प्रतिनिधि भी इसमें शामिल हैं। इससे पहल सेबी ने इशात हुसैन की अध्यक्षता में सोशल स्टॉक एक्सचेंज के लिये एक कार्य समूह का गठन किया था जिसने अपनी रिपोर्ट एक जून, 2020 को सौंप दी।

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि बैंक जोखिम उठाने से बच नहीं रहे हैं लेकिन ऐसे संकट के समय में सावधानी बरत रहे हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस समय ऋण की मांग ठहरी हुई है। बैंक नहीं चाहते कि 2008 के बाद जैसी स्थिति की पुनरावृत्ति हो जब ऋण के लिए ग्राहकों से ब्योरा लेने के मानकों को हलका किया गया था। देश के सबसे बड़े बैंक के प्रमुख ने कहा कि आंकड़ों से स्पष्ट पता चलता है कि अर्थव्यवस्था में निवेश नीचे आया है। अखिल भारतीय प्रबंधन संघ (एआईएमए) द्वारा हाल ही में आयोजित एक वर्चुअल कार्यक्रम में कुमार ने कहा ‎कि यदि पूंजीगत खर्च नहीं हो रहा है और अर्थव्यवस्था में उसी रफ्तार से निवेश नहीं आ रहा है, तो निश्चित रूप से यह मांग का मामला है। जोखिम से बचने की स्थिति तब होगी जब मांग हो और बैंक कर्ज नहीं दे रहे हों। रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के अनुसार जुलाई में सालाना आधर पर गैर-खाद्य बैंक ऋण 6.7 प्रतिशत बढ़ा। पिछले साल समान महीने में इसमें 11.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। जुलाई में बैंक ऋण 91.48 लाख करोड़ रुपए पर था। कुमार ने कहा कि बैंकों को कर्ज देने लिए प्रवर्तकों की ओर से इक्विटी की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि निवेश करने की क्षमता वाले लोगों या कंपनियों की संख्या में कमी आई है। ऐसी परिस्थतियों में जरूरत इस बात की है कि ऐसी कंपनियां या उद्यमी सामने आएं जिनमें निवेश करने और कर्ज लेने की क्षमता हो।

मुंबई । अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में तेज गिरावट के बावजूद मंगलवार को भारतीय बाजारों में भी सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी आई है। घरेलू बाजार में हाजिर सोने की कीमत में प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई है और यह 51,310 रुपए पर ट्रेड कर रही है। सोमवार को हा‎जिर सोना प्रति 10 ग्राम 51,300 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं एमसीएक्स पर मंगलवार को 5 अक्टूबर को डिलिवरी होने वाला सोना वायदा 179 रुपए की तेजी के साथ 50,650 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। जबकि दिसंबर में डिलिवरी होने वाली वायदा चांदी 61,873 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही थी। गौरतलब है ‎कि सोमवार को मुंबई में हा‎जिर सोना की कीमतों में 279 रुपए और दिल्ली में 326 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई थी। वहीं एमसीएक्स पर वायदा सोना में प्रति 10 ग्राम 1200 रुपए की भारी गिरावट आई थी। वहीं चांदी की कीमतों में प्रति किलोग्राम 6300 रुपए की गिरावट आई थी। एक दिन में चांदी की कीमतों में यह अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है।

नई दिल्ली। सितंबर में बीते चार महीने में चीन की ओर से कच्चे तेल की मांग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। उधर अमेरिकी डॉलर की रिकवरी से सोने और औद्योगिक धातु की कीमतों में गिरावट आई है। हालांकि, औद्योगिक धातुओं में नुकसान को अमेरिका-चीन की औद्योगिक गतिविधियों में मजबूती ने सीमित कर दिया है। साथ ही एशियाई देशों से भी अभी तक मांग खुल कर नहीं आई है। इसलिए कच्चे तेल का बाजार सुस्त ही है। घरेलू बाजार में देखें तो सरकारी तेल कंपनियां ने आज पेट्रोल को जस का तस छोड़ दिया। हां, डीजल की कीमतों में 20 पैसे प्रति लीटर की कटौती की। शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल जहां कल के 81.14 रुपये पर ही टिका रहा, वहीं डीजल 20 पैसे प्रति लीटर घट कर 71.82 रुपये प्रति लीटर पर आ गया।
बीते 16 अगस्त से शुरू करें तो चार दिन, यानी बुधवार 19 अगस्त और 26 अगस्त, शनिवार 29 अगस्त, सोमवार 31 अगस्त को छोड़ दिया जाए तो शेष 13 दिन पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी ही हुई थी। पिछले महीने के दूसरे पखवाड़े की शुरूआत से ही पेट्रोल की कीमतों में जो आग लगनी शुरू हुई, वह बीते एक सितंबर तक जारी रही। यदि दिल्ली की बात करें तो यहां बीते 13 किस्तों में पेट्रोल प्रति लीटर 1.65 पैसे महंगा हुआ था। हालांकि, बीते 10 सितंबर के बाद से इसमें ठहर-ठहर कर कमी का रूख है और अभी तक इसमें 94 पैसे की कमी हो चुकी है। बीते जुलाई में देखा जाए तो सरकारी तेल कंपनियों ने सिर्फ डीजल का दाम ही बढ़ाया था। उस दौरान 10 किस्तों में डीजल के दाम बढ़ाए गए थे। उससे डीजल 1.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। अभी बीते 3 सितंबर से डीजल रह-रह कर सस्ता हो रहा है और आज तक इसमें 1.74 रुपये की कमी आ चुकी है। अमेरिकी डॉलर की रिकवरी से सोने और औद्योगिक धातु की कीमतों में गिरावट आई है। हालांकि, औद्योगिक धातुओं में नुकसान को अमेरिका-चीन की औद्योगिक गतिविधियों में मजबूती ने सीमित कर दिया। इसी वजह से चीन से कच्चे तेल की मांग पर्याप्त नहीं निकल रही है। इसके साथ ही एशियाई देशों में भी मांग ढीली ही है। कल बाजार बंद होते समय डब्ल्यूटीआई क्रूड जहां 1.60 डॉलर प्रति बैरल सस्ता हुआ तो ब्रेंट क्रूड भी 1.41 डॉलर प्रति बैरल सस्ता था।


नई दिल्ली। अमेरिका की मशहूर तकनीक कंपनी ऐप्पल भारत में अपना पहला ऑनलाइन स्टोर 23 सितंबर को खोलने जा रही है। मालूम हो कि, भारत में अब तक कोई फ़िज़िकल ऐप्पल स्टोर नहीं है और न ही यहां ऐप्पल ख़ुद से ऑनलाइन उत्पाद बेचती है। ऐप्पल के मुताबिक़ कंपनी के एक्स्क्लूसिव ऑनलाइन स्टोर से अब कस्टमर्स डायरेक्ट ऐपल प्रोडक्ट्स ख़रीद सकते हैं और यहीं से उन्हें सपोर्ट भी मिलेगा। ऐसा भारत में पहली बार होगा। अब तक ऐप्पल के उत्पाद भारत में या तो ऐप्पल के प्राधिकृत स्टोरेज पर मिलते हैं या ई-कॉमर्स वेबसाइट पर। कंपनी ने कहा है कि ऐप्पल ऑनालइन स्टोर कस्टमर्स को वैसा ही प्रीमियम एक्सपीरिएंस देंगे जैसा दुनिया भर में ऐप्पल स्टोर्स हैं। ऑनालइन स्टोर्स से कस्टमर्स को उत्पाद के बारे में जानकारी हिंदी और इंगलिश में मिलेगी।
ऑनलाइन स्टोर से ऐप्पल डिवाइस का समर्थन भी लिया जा सकेगा। कंपनी ने कहा है कि यहां आप ऐपल स्पेशलिस्ट से मैक कॉन्फ़िगर करने से लेकर नए डिवाइस सेटअप करने के बारे में जान सकते हैं। ऐप्पल ऑनलाइन स्टोर में कई तरह के ऑफर्स भी मिलेंगे। स्टूडेंट्स मैक या आईपैड स्पेशल कीं पर ख़रीद पाएंगे और ऐप्पल केयर प्लस और ऐक्सेसरीज पर डिस्काउंट भी पा सकेंगे। ऐपल ने कहा है कि फेस्टिव सीज़न के दौरान ऐप्पल के उत्पाद के साथ सिग्नेचर गिफ़्ट रैप और पर्सनलाइज्ड इनग्रेविंग का भी ऑप्शन उपलब्ध होगा। ऐप्पल के चुनिंदा उत्पाद पर अपना नाम, टेक्स्ट, इमोजी इनग्रेव यानी लिखवा सकते हैं। हिंदी, इंग्लिश, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, तमिल और तेलुगु भाषाओं के टेक्स्ट उपलब्ध होंगे। ये एयरपाड्स के लिए होंगे जबकि ऐप्पल पेंसिल और आईपैड पर इंग्लिश में इनग्रेव करा सकेंगे।

इसमें एक नहीं, बल्कि दी गई है दो स्क्रीन
नई दिल्ली. स्मार्टफ़ोन बनाने वाली कंपनी एलजी ने एक अलग तरीक़े का स्मार्टफ़ोन विंग लॉन्च किया है। एलजी का यह स्मार्टफ़ोन टी शेप्ड है और इसमें एक नहीं, बल्कि दो स्क्रीन दी गई हैं। इसे लोग कितना पसंद करेंगे ये बिक्री के बाद ही पता चलेगा, लेकिन ये फोन दूसरों से अलग जरूर है। फोल्डेबल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स तो मार्केट में हैं, लेकिन टी शेप्ड वाला ये पहला हैंडसेट है। इसमें दी गई सेकेंडरी डिस्प्ले 90 डिग्री पर रोटेट करती है। टी शेप्ड स्मार्टफ़ोन का यूज क्या है, कंपनी ने लॉन्च के दौरान इसके बारे में बताया है। वीडियो देखते वक़्त एक स्क्रीन पर वीडियो चला सकते हैं और दूसरे पर वीडियो का कमांड ऐक्सेस कर सकते हैं। या दूसरी स्क्रीन से कॉल कर सकेंगे। दोनों स्क्रीन पर एक साथ अलग अलग ऐप्स भी चला सकते हैं। उदाहरण के तौर पर एक स्क्रीन से कैमरा ऐप यूज कर रहे हैं तो दूसरे स्क्रीन पर आप गूगल मैप्स में नेविगेशन कर सकते हैं। एलजी विंग को साउथ कोरिया में लॉन्च किया गयाहै और फ़िलहाल वहाँ इसकी बिक्री अगले हफ़्ते से शुरू  होगी। इसे ऑरोरा ग्रे और इल्यूसन स्काय कलर वेरिएंट्स में ख़रीदा जा सकता है। एलजी विंग में 6.8 इंच की फ़ुल एचडी प्लस पीओएलइडी डिस्प्ले दी गई है। ऐस्पेक्ट रेश्यो 20.5:9 का है. दूसरी डिस्प्ले 3.9 इंच की है और ये भी ओएलइडी है। इसकी बैटरी 4,000 एमएएच की है। इसके साथ क्वालकाम क्वीक चार्ज 4.0+ का सपोर्ट दिया गया है। फोटॉग्रफी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा 13 मेगापिक्सल का है और तीसरा 12 मेगापिक्सल का है। सेल्फ़ी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 32 मेगापिक्सल का पॉप अप कैमरा दिया गया है। एलजी विंग में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 765जी दिया गया है और इसके साथ 8जीबी रैम है। इंटर्नल स्टोरेज 256जीबी है और माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट दिया गया है। ये फ़ोन एंड्राइड 10 पर चलता है। माइक्रो एसडी कार्ड के ज़रिए इसकी मेमोरी 2टीबी तक बढ़ा सकते हैं।

ऐमजॉन इंडिया पर 35,200 की छूट के साथ उपलब्ध
नई दिल्ली। साउथ कोरिया की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी सेमसंग का सेमसंग गैलेक्सी एस10 प्लस स्मार्टफोन अब सस्ता हो गया है। छूट के बाद 1,29,000 रुपये वाले इस धांसू फोन की कीमत घट कर 93,800 रुपये हो गई है। 12जीबी रैम और 1टीबी इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन ऐमजॉन इंडिया पर 35,200 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है। यह बंपर डिस्काउंट फोन के सेरेमिक वाइट कलर वेरियंट पर दिया जा रहा है। सैमसंग गैलेक्सी एस10 प्लस को एक्सचेंज ऑफर के तहत भी खरीदा जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर में इस फोन पर 12,050 रुपये तक का फायदा हो सकता है। इसके अलावा फोन को अगर आप एचएसबीसी बैंक के कैशबैक कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 5 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा।फोन में 3040x1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.4 इंच का डाइनैमिक अमोलेड मल्टी-टच डिस्प्ले दिया गया है। ड्यूल नैनो सिम सपॉर्ट के साथ आने वाला यह फोन ऐंड्रॉयड 9 पाई ओएस पर काम करता है। फटॉग्रफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी एस10 प्लस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड कैमरे के साथ एक 12 मेगापिक्सल का वाइड और एक 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 10 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4100एमएएच की बैटरी लगी है। 12जीबी रैम और 1टीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में सैमसंग का ऑक्टा-कोर एक्सीनोस  9820 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। फोन की मेमरी को मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली प्रतिष्ठित कंपनी नोकिया के कुछ स्मार्टफोन्स की जानकारी बाजार में आने से पहले ही लीक हो गई है। अब एचएमडी ग्लोबल के आने वाले नोकिया ब्रैंड के स्मार्टफोन नोकिया 2.4 को एक ई-रिटेलर के पास लिस्ट कर दिया गया है। नोकिया 2.4 को अमेरिका में प्री-बुक किया जा सकता है। नोकिया पावरसर ने सबसे पहले इस जानकारी को रिवील किया। अमेरिका में एक रिटेलिंग वेबसाइट पर नोकिया 2.4 को मॉडल नंबर टीए-1274 नाम से लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग से पता चलता है कि हैंडसेट का ड्यूल-सिम वेरिएंट अमेरिका में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसे कंपनी ने वाल्वराइन कोडनेम दिया है।
प्री-ऑर्डर लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि नोकिया 2.4 के 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 139 अमेरिकी डॉलर (लगभग 10,200 रुपये) होगी। फोन को 2 नवंबर को रिलीज किया जाएगा। रिटेलिंग वेबसाइट पर हैंडसेट को ग्रे कलर में लिस्ट किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, नोकिया 2.4 को 2 जीबी रैम व 3 जीबी रैम वेरिएंट में लॉन्च होगा। हैंडसेट को 32 जीबी व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में उपलब्ध कराया जा सकेगा। इसके अलावा नोकिया पावरयूजर की रिपोर्ट में बताया गया है कि फोन को ग्रे, ब्लू और पर्पल कलर में पेश किया जाएगा। नोकिया 2.4 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर होने की उम्मीद है।

मुंबई । बैंक कर्ज 28 अगस्त को समाप्त पखवाड़े में सालाना आधार पर 5.49 प्रतिशत बढ़कर 102.11 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया बकि बैंक जमा 10.92 प्रतिशत बढ़कर 141.76 लाख करोड़ रुपए रही। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार 30 अगस्त, 2019 को समाप्त पखवाड़े में बैंकों का कर्ज 96.80 लाख करोड़ रुपए जमा 127.80 लाख करोड़ रुपए था। इससे पहले 14 अगस्त, 2020 को समाप्त पखवाड़े में बैंक कर्ज 5.52 प्रतिशत बढ़कर 102.19 लाख करोड़ रुपए और जमा 11.04 प्रतिशत बढ़कर 140.80 लाख करोड़ रुपए था। रिजर्व बैंक के जुलाई 2020 के बैंक के कर्ज के आंकड़े के अनुसार सालाना आधार पर गैर-खाद्य कर्ज में जुलाई माह में 6.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि पिछले साल के इसी माह में इसमें 11.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। उद्योग को कर्ज में वृद्धि आलोच्य महीने में 0.8 प्रतिशत बढ़ा जबकि इससे पूर्व 2019 के इसी माह में इसमें 6.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। कृषि एवं संबद्ध गतिविधियों को जुलाई महीने में दिए गए कर्ज में 5.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि एक साल पहले इसी माह में इसमें 6.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। आंकड़े के अनुसार सेवा क्षेत्र को कर्ज जुलाई 2020 में 10.1 प्रतिशत बढ़ा जबकि एक साल पहले इसी महीने में 15.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। व्यक्तिगत कर्ज के मामले में आलोच्य महीने में 11.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि जुलाई 2019 में इसमें 17 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। आंकड़े के अनुसार वाहन कर्ज में जुलाई 2020 में 8.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि एक साल पहले इसी महीने में इसमें 4.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

मुंबई । इस दिवाली भारत की प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियां दाल-चावल से बाजार में एक दूसरे से भिड़ती ‎दिखाई देंगी। ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट भी ग्रॉसरी के जरिए ही सेल्स में अपना राजस्व बढ़ाने की कोशिश करेंगी। बताया जा रहा है ‎कि ‎जियोमार्ट के कारण ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट ग्रॉसरी में बड़े स्तर पर प्रवेश कर रही हैं। सितंबर के आखिरी हफ्ते में ये सारे प्लेटफॉर्म स्पेशल फेस्टिव सेल शुरू कर सकते हैं, जो नवंबर के दूसरे हफ्ते दिवाली तक जारी रहेगी। इसकी शुरुआत ग्रॉसरी के साथ होगी और धीरे-धीरे इलेक्ट्रॉनिक्स और बाकी अप्लायंस के जरिए ये सेल दिवाली के दौरान अपने चरम तक पहुंचेगी। पूरी सेल के दौरान कई चरणों में ग्रॉसरी के कई इवेंट होंगे। जियोमार्ट का दावा है कि जुलाई में कंपनी ने 200 शहरों में औसतन 4 लाख ऑर्डर रोजाना डिलीवर किए हैं। कंपनी ने ये मुकाम लॉन्चिंग के दो महीने से भी कम वक्त में हासिल कर लिया। बिगबास्केट की शुरुआत 2011 में हुई थी और ये 30 शहरों में मौजूद है। बिगबास्केट ने लॉकडाउन के पहले चरण में तमाम प्रतिबंधों के बीच रोजाना औसतन 1.6 लाख ऑर्डर डिलीवर किए। ग्रॉफर्स ने रोजाना करीब 90 हजार ऑर्डर डिलीवर किए। जियोमार्ट का मॉडल इनसे थोड़ा अलग है, क्योंकि वह लोकल किराना स्टोर के जरिए अपनी डिलीवरी कर रहा है, ऐसे में उसने कितने ऑर्डर पूरे किए हैं, इसका सही आंकड़ा पता करना काफी मुश्किल है। वहीं दूसरी ओर ग्रॉफर्स और ऐमजॉन अपनी पूरी सेवा खुद ही मुहैया कराते हैं।

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक