राजनीति

राजनीति (6705)

नई दिल्ली । जैसे-जैसे दिल्ली की चुनावी दौड़ आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों ने अपने विरोधियों पर निशाना साधने के लिए मीम्स का सहारा लेना शुरू किया गया है और यहां तक कि आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस भी इस दौड़ में शामिल हो गई हैं। कई मीम्स के टेम्पलेट्स तो एक जैसे ही हैं - इनमें कई बॉलीवुड फिल्मों के मोर्फेड स्क्रीन ग्रैब से लेकर टेलीविजन विज्ञापनों की एडिटिड क्लिप तक हैं। एक नया मीम 1993 में आई शाहरुख खान और काजोल के अभिनय वाली फिल्म 'बाजीगर' के एक स्क्रीन ग्रैब पर आधारित है। 'आप' के ट्विटर हैंडल से शुक्रवार को एक के बाद एक फिल्म 'बाजीगर' के स्क्रीनग्रैब वाले मीम पोस्ट किए गए जिनमें शाहरुख खान और काजोल दोनों अपने को-स्टार सिद्धार्थ रे के साथ थे, जो उदास दिख रहे थे। 'आप' ने शाहरुख खान की तुलना दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, काजोल की तुलना दिल्ली और सिद्धार्थ रे की तुलना दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी से की है। 'आप' के मौजूदा चुनावी अभियान के लिए ऐसे कई मीम बनाने वाले 23 वर्षीय अभिजीत दीप्के ने कहा कि कि यह हमारे अब तक के सबसे अच्छे मीम्स में से एक है। फोटोग्राफ में पात्रों के भावों ने यह साफ कर दिया है कि केजरीवाल ही दिल्ली जीतेंगे जैसे फिल्म में शाहरुख खान ने काजोल को पाकर जीत हासिल की थी। तिवारी जी बुरी तरह घूरते रहेंगे। अभिजीत दीप्के पुणे से मीडिया स्टडीज में ग्रेजुएट कर चुके हैं। वहीं, भाजपा ने भी शाहरुख खान की एक फिल्म “SRK (खान) के पोस्ट से इसका जवाब दिया। भाजपा ने कहा कि फिल्म में खान एक खलनायक था जो काजोल और उसके परिवार के खिलाफ साजिश रच रहा था। उसने ही काजोल की बहन को मार डाला। और अंत में, अपने पापों के लिए वह भी मारा गया। दिल्ली में केजरीवाल का भी यही हाल हो रहा है! इस खींचतान को और भी दिलचस्प बनाते हुए कांग्रेस ने भी एक मीम पोस्ट किया जिसमें कट-आउट फोटो के जरिए स्वयं को अभिनेता अजय देवगन के रूप में पेश किया। इस मीम के माध्मय से कांग्रेस ने भाजपा और आप पर कटाक्ष करते हुए यह स्पष्ट किया कि असल जीवन में काजोल की शादी अजय देवगन से ही हुई थी। इसलिए जाहिरा तौर पर दिल्ली में कांग्रेस ही आएगी। इस तरह के अभियान की मदद पार्टिंयों का युवाओं को आकर्षित करने का प्रयास है - दिल्ली में 13.7 मिलियन वोटर हैं, जिनमें से 3.1 मिलियन वोटर 18 से 30 साल के बीच हैं।
- क्या है तयारी
        दिल्ली कांग्रेस के सोशल मीडिया चीफ राहुल शर्मा का कहना है कि, ''आज मोबाइल इंटरनेट की पहुंच पांच साल पहले की तुलना में बहुत अधिक है। शहर के हर दूसरे व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है। यह अभियान सोशल मीडिया पर तेज होना चाहिए”। यह कैम्पेन पार्टियों के साथ बंद नहीं होता है, कई समर्थक मीम के अपने द्वारा बनाए गए के साथ इनका जवाब भी देते हैं।
        भाजपा की दिल्ली इकाई के सोशल मीडिया प्रमुख पुनीत अग्रवाल का कहना है कि, “पार्टी हैंडल पोस्ट किया गया आधिकारिक जवाब हमारी क्विक रेस्पॉन्स टीम द्वारा तैयार किया गया था, जो कि सोशल मीडिया पर ध्यान केंद्रित करती है। साथ ही कुछ कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने व्यक्तिगत क्षमता में इन मीम्स को शेयर किया। दिल्ली में 'आप' ने क्रिसमस के आसपास मीम अभियान में कदम रखा था और अब तक वे नायक (2001), मैं हूं ना (2004) और गली ब्वॉय (2019) जैसी फिल्मों से स्क्रीन ग्रैब के आधार पर मीम्स बना चुके हैं। जबकि भाजपा ने आधिकारिक तौर पर नायक फिल्म वाले मीम का कोई जवाब नहीं दिया था, जो एक भाजपा समर्थक ने किया था। पुनीत अग्रवाल ने कहा कि हमने उस मामले में अपने समर्थकों के मीम का कभी समर्थन नहीं किया। लेकिन यह तय किया कि हमें भी जवाब देना शुरू कर देना चाहिए और साथ ही अपने स्वयं के मीम्स बनाने चाहिए। साथ ही यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह लड़ाई पेशेवर हो और किसी की भावनाओं को चोट न पहुंचे। कांग्रेस ने पिछले हफ्ते 'आप' के पोस्ट के जवाब में मीम पोस्ट कर इस लड़ाई में कदम रख दिया था। 'आप' की ओर से पोस्ट किया गया मीम एक सीमेंट विज्ञापन का एडिटिड वर्जन है। वहीं, कांग्रेस ने एक लोकप्रिय दीवार पेंट ब्रांड वाले एक समान विज्ञापन का मीम बनाकर इसका जवाब दिया। राहुल शर्मा ने कहा कि समान टैम्पलेट वाले मीम से ही जैसे को तैसा वाला जवाब देने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि यह चलन तब तक जारी रहेगा जब तक मीम की लड़ाई जारी रहेगी। अधिकारियों द्वारा भी इन मीम्स को नजरअंदाज नहीं किया गया है। सोमवार को दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी ने 'आप' और भाजपा दोनों को इनके लिए नोटिस जारी किया। 'आप' को जहां मनोज तिवारी के एक एडिटिड वीडियो के लिए नोटिस भेजा गया है, वहीं भाजपा को 'पाप की अदालत' टाइटल से एक पैरोडी वीडियो के लिए नोटिस दिया गया है। ब्रांड सलाहकार और कॉलमिस्ट संतोष देसाई ने कहा कि संचार का कोई भी रूप जिसमें तेजी से फैलने और पुनरावृत्ति करने की शक्ति है मीम उसका ही एक उदाहरण है। राजनीतिक अभियानों के मीम्स में वो ताकत होती है जिनके माध्यम से जानकारी को आसानी से लोगों तक पहुंचाया जा सकता है। इनमें हास्य और व्यंग्य का भरपूर तड़का होता है। जो कि संदेशों को प्रभावी ढंग से बढ़ा सकते हैं। राहुल शर्मा ने कहा कि यह सोशल मीडिया पर एक युद्ध की तरह है। हम आने वाले दिनों के लिए और मीम बना रहे हैं। यह युद्ध जारी रहेगा।

महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे से बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे। आदित्य ने कांग्रेस नेता के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस) सरकार के गठन के बाद यह पहला मौका है जब आदित्य ने राहुल से मुलाकात की। ऐसे में इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है। बता दें कि इससे पहले भी आदित्य ठाकरे ने शिवसेना के नेतृत्व में बनी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली पहुंचकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को न्योता दिया था।

बुधवार को शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे राहुल गांधी से मिलने के लिए उनके आधिकारिक आवास 12 तुगलक लेन पहुंचे। यहां दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई। यह मुलाकात औपचारिक थी। माना जा रहा है कि राहुल ने आदित्य को मंत्री बनने पर शुभकामनाएं दीं और दोनों ने राज्य एवं राष्ट्रीय राजनीति से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।

उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह के लिए शिवसेना की ओर से गांधी को आमंत्रित किया गया था। बहरहाल, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हुए थे। शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

इससे पहले कांग्रेस और शिवसेना के बीच सावरकर के मुद्दे को लेकर तल्ख टिप्पणियों का दौर देखने को मिला था। राहुल ने तो यहां तक कह दिया था कि उनका नाम राहुल सावरकर नहीं है, इसलिए वह माफी नहीं मांगेंगे। वहीं, शिवसेना ने कहा था कि कांग्रेस नेता को अभी सावरकर को समझना पड़ेगा।

नई दिल्ली से केजरीवाल, सिसोदिया पटपडग़ंज सीट से लड़ेंगे चुनाव
नईदिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए मंगलवार को अपने सभी 70 उम्मीदवारों के नामों के घोषणा कर दी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली तथा उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पटपडग़ंज सीट से चुनाव लड़ेंगे। आप ने 46 वर्तमान विधायकों को फिर टिकट दिया और कुछ सीटों पर नए चेहरे उतारे है जबकि हाल ही पार्टी में शामिल हुए शोएब इकबाल, राम सिंह नेताजी और विनय मिश्रा को उम्मीदवार बनाया गया है।
पार्टी की तेज तर्रार नेता सुश्री अतिशी मार्लेना कालकाजी से तथा आप के प्रवक्ता राघव चड्ढा राजिन्दर नगर सीट से अपना भाग्य आजमायेंगे।
००

भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के वास्ते सोमवार को पार्टी की दिल्ली इकाई के कोर समूह की बैठक की अध्यक्षता की। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में लगभग 40 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर लगभग सहमति बनी है।

नयी दिल्ली। भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के वास्ते सोमवार को पार्टी की दिल्ली इकाई के कोर समूह की बैठक की अध्यक्षता की। कोर समूह ने पार्टी उम्मीदवारों के नामों पर विचार करने और चुनाव प्रचार अभियान का जायजा लेने के लिए शनिवार की रात को शाह के आवास पर मैराथन बैठक की थी।

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में लगभग 40 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर लगभग सहमति बनी है और पहली सूची 16-17 जनवरी को घोषित की जा सकती है।’’ भाजपा के एक नेता ने कहा, ‘‘निगम पार्षदों के नामों पर भी पार्टी टिकट के लिए विचार किया जा रहा है।’’

दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को शुरू होगी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी है और मतदान आठ फरवरी को होगा।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने खुदरा मुद्रास्फीति की दर के 7.35 फीसदी तक पहुंच जाने को लेकर मंगलवार को भाजपा सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने गरीब की जेब काटकर उसके पेट पर लात मारने का काम किया है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने खुदरा मुद्रास्फीति की दर के 7.35 फीसदी तक पहुंच जाने को लेकर मंगलवार को भाजपा सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने गरीब की जेब काटकर उसके पेट पर लात मारने का काम किया है। प्रियंका ने ट्वीट कर कहा,  सब्जियां, खाने पीने की चीजों के दाम आम लोगों की पहुंच से बाहर हो रहे हैं। जब सब्जी, तेल, दाल और आटा महंगा हो जाएगा तो गरीब खाएगा क्या?  

प्रियंका ने आरोप लगाया कि ऊपर से मंदी की वजह से गरीब को काम भी नहीं मिल रहा है। भाजपा सरकार ने तो जेब काट कर पेट पर लात मार दी है। गौरतलब है कि खुदरा मुद्रास्फीति की दर दिसंबर, 2019 में जोरदार तेजी के साथ 7.35 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गई है। यह भारतीय रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर से कहीं अधिक है। खाद्य वस्तुओं की कीमतों में तेजी की वजह से खुदरा मुद्रास्फीति में उछाल आया है।

दिल्ली विधानसभा के चुनाव में भाजपा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली विधानसभा सीट से कपिल मिश्रा को लड़ा सकती है। आम आदमी पार्टी से बागी होकर भाजपा में आए कपिल मिश्रा भ्रष्टाचार के मामले को लेकर सीधेतौर पर अरविंद केजरीवाल से टक्कर लेते रहते हैं।

नयी दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टियां उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए बैठक कर रही हैं। आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने भी शनिवार की रात को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आवास पर मैराथन बैठक की थी। तकरीबन 7 घंटे तक चली इस बैठक में करीब 40 उम्मीदवारों के नामों पर सहमति बन गई है। हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची 16 या फिर 17 जनवरी को जारी कर सकती है। इस लिस्ट में एक चौंका देने वाला नाम दिखाई देने की भी संभावना जताई जा रही है।

इस बार भाजपा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली विधानसभा सीट से कपिल मिश्रा को लड़ा सकती है। आम आदमी पार्टी से बागी होकर भाजपा में आए कपिल मिश्रा भ्रष्टाचार के मामले को लेकर सीधेतौर पर अरविंद केजरीवाल से टक्कर लेते रहते हैं। वह साल 2015 के चुनाव में 'आप' की टिकट पर करावल नगर से विधायक बने थे। सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल के खिलाफ मिश्रा संभावित उम्मीदवार हो सकते हैं। हालांकि उन्हें करावल नगर से भी टिकट देने के बारे में विचार किया जा रहा है। फिलहाल इस मामले में कोई भी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।

इंदौर. जेएनयू में दीपिका पादुकोण के जाने के विवाद पर बाबा रामदेव ने फिल्म अभिनेत्री को सलाह दी है। रामदेव ने कहा कि वह अच्छी कलाकार है, लेकिन राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक समझ के लिए और पढ़ना पड़ेगा, देश के लिए समझ बढ़ाने के बाद ही उन्हें बड़े निर्णय लेना चाहिए, उन्हें रामदेव जैसा सलाहकार चाहिए। बाबा रामदेव ने सीएए से लेकर अर्थव्यवस्था के लिए केंद्र के कामों का खुलकर समर्थन किया। उन्होंने आर्थिक मंदी को लेकर कहा कि नोटबंदी-जीएसटी को देश पचा चुका है, जो चुनौतियां हैं उन पर सरकार जागरूक है।
बाबा रामदेव ने कहा- देश को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी हम भारतीयों की भी है। अब खुद मोदीजी तो खेत में हल चलाएंगे नहीं। न ही कोई कंपनी चलाएंगे। सरकार का काम अच्छी नियत से अच्छी नीति बनाना है जो वह कर रही है। वैसे भी अभी तो देश में मंदी और तेजी की जगह आग ज्यादा लग रही है। रामदेव यहां रुचि सोया ग्रुप को पतंजलि द्वारा 5000 करोड़ में अधिग्रहण किए जाने के बाद इंदौर आए थे।
जिन्हें सीएए का फुल फॉर्म नहीं पता, वे विरोध कर रहे
बाबा रामदेव ने सीएए का समर्थन देते हुए कहा कि जिसे इसका फुलफाॅर्म नहीं पता- वह भी मोदीजी को गलत बोल रहा है। देश का पीएम बोल रहा है फिर भी लोग आग लगाए जा रहे हैं। जिन छात्रों को पढ़ाई करना चाहिए वह आजादी भाई आजादी के नारे लगा रहे हैं। देश में आग लगी है और इसके बाद भी सरकार कोई बड़ी कार्रवाई नहीं कर रही है, अब क्या देश को फूंकोगे क्या? यह कानून तो खुद कांग्रेस लेकर आई थी। विपक्ष पर तंज कसते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि सरकार ने सारे भ्रम दूर कर दिए लेकिन बोला जा रहा है कि कौआ कान ले गया और लोग कौए को देख रहे हैं।
सीएम ने मप्र में अपने दिल के द्वार मेरे लिए खोल दिए
सीएम ने मप्र में अपने दिल के सभी द्वार मेरे लिए खोल दिए हैं और कहा है कि यहां आकर कुछ बड़ा कीजिए। पतंजलि ग्रुप पीथमपुर में अपना प्लांट लगा रहा है और इसका काम जल्द पूरा किया जाएगा। मैं खुद हर प्लांट को देख रहा हूं। मप्र की मैग्नीफिशेंट समिट के लिए भी न्योता था। उन्होंने सीएम को दूरदर्शी राजनीतिज्ञ बताया। रुचि ग्रुप के अधिग्रहण पर उन्होंने कहा दुर्भाग्य से यह कंपनी दिवालिया प्रक्रिया में चली गई थी और पतंजलि ने इसे बचा लिया। आज आठ से दस करोड़ लोग इसके उपभोक्ता हैं और अब रुचि व पतंजलि मिलकर बड़ी ताकत बन गए हैं। इस ग्रुप को लेने के लिए करीब पांच हजार करोड़ रुपए हम खर्च कर रहे हैं। ग्रुप अब नए उत्पाद न्यूट्रिला हनी, आटा, तेल आदि लाएंगे और मैं खुद इसका ब्रांड एम्बेसडर रहूंगा।

नई दिल्ली। AIMIM लीडर असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) एक बार फिर विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार ओवैसी ने कांग्रेस पर तंज कसा है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर वोट खरीदने के लिए पैसा बांटने का आरोप भी लगा दिया है। ओवैसी ने एक कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा 'कांग्रेस के लोगों के पास बहुत पैसा है, उनसे पैसा ले लो, मेरी वजह से यह तु्म्हें मिलेगा। मेरे लिए सिर्फ वोट करो। अगर वे लोग तु्म्हें पैसा देते हैं तो उसे लेकर रख लो। मैं कांग्रेस से कहता हूं कि रेट बढ़ाएं, मेरी कीमत सिर्फ 2 हजार रुपए नहीं है। मैं इससे कहीं ज्यादा कीमत रखता हूं।'
 तेलंगाना के भैंसा में दो गुटों के बीच हुए संघर्ष की घटना की ओवैसी ने निंदा की है। उन्होंने कहा 'कल की घटना निंदनीय है। मैं सीएम से मांग करता हूं कि सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके अलावा जो घायल हुए हैं और जिनका नुकसान हुआ है उन्हें मुआवजा दिए जाने की मांग भी करता हूं। मैं भैंसा के लोगों से शांति कायम रखने की अपील भी करता हूं।'

नई दिल्ली. ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ अमेरिका के साथ चल रहे तनाव के बीच 3 दिनों के दौरे पर भारत पहुंचेंगे। वे मंगलवार से दिल्ली में शुरू हो रहे रायसीना डायलॉग में शामिल होंगे। सम्मेलन में 100 से ज्यादा देशों के 700 नेता राजनीति, विज्ञान, जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद और अगले दशक के कई अन्य एजेंडों पर अपने विचार साझा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायसीना डायलॉग के उद्घाटन सत्र में शामिल होंगे।
इसमें सात पूर्व राष्ट्राध्यक्ष दुनिया के सामने मौजूदा चुनौतियों पर अपने विचार साझा करेंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, रायसीना डायलॉग के पांचवे संस्करण का आयोजन विदेश मंत्रालय और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन ने मिलकर किया है। इस दौरान भू-राजनीतिक, भू-विज्ञान और आर्थिक विषयों पर चर्चा होगी। सम्मेलन में 12 देशों के विदेश मंत्री शामिल होंगे। शंघाई सहयोग संगठन के महासचिव और राष्ट्रसंघ के महासचिव भी शामिल होंगे।
3 जनवरी को ईरान के कमांडर सुलेमानी को अमेरिका ने मारा था
अमेरिका ने 3 जनवरी को इराक के बगदाद एयरपोर्ट पर ड्रोन से हमला कर ईरान के कुद्स फोर्स के कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी को मार गिराया था। तब से पश्चिम एशिया और अमेरिकी के बीच तनाव बढ़ गया है। इसके जवाब में ईरान ने भी बगदाद में अमेरिकी ठिकानों पर मिसाइल दागी थीं। दोनों देशों के विवाद पर सभी देशों का ध्यान है। भारत भी दोनों देशों के बीच तनाव खत्म करना चाहता है। इसके लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर ईरान, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान और कतर समेत मध्य पूर्व के प्रमुख देशों के संपर्क में हैं।
16 जनवरी को विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाकात करेंगे जरीफ
जरीफ 15 जनवरी को मोदी से मुलाकात करेंगे। गुरुवार को जयशंकर के साथ नाश्ते पर क्षेत्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। इसके बाद वह मुंबई जाएंगे और वहां के उद्योगपतियों से बातचीत करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान वे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात करेंगे।
अमेरिका-ईरान संकट से भारत पर असर
अमेरिका और ईरान के बीच बढ़े तनाव की वजह से तेल के दाम बढ़ गए हैं। हालांकि, अमेरिकी प्रतिबंधों की वजह से भारत ने ईरान से तेल खरीदना बिल्कुल बंद कर दिया है। लेकिन, खाड़ी देशों में लाखों भारतीय रहते हैं। दोनों देशों के बीच संकट से भारत पर इसका व्यापक प्रभाव हो सकता है।

मुंबई। महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और छत्रपति शिवाजी महाराज की तुलना करके कथित रुप से लोगों की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए दिल्ली भाजपा के नेता जय भगवान गोयल के खिलाफ नागपुर के थाने में शिकायत दर्ज कराई है। गोयल की इस पुस्तक का शीर्षक है, ‘आज के शिवाजी - नरेन्द्र मोदी।’ कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंधे ने अपनी शिकायत में कहा है कि मोदी की तुलना शिवाजी से करके लेखक ने छत्रपति का अपमान किया है।इस पुस्तक को लेकर उद्धव ठाकरे नीत महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार और भाजपा सांसद ने रविवार को गोयल की कटु आलोचना की। शिवसेना सांसद संजय रावत ने तंज कसते हुए कहा, ‘शाबाश भाजपा’। उन्होंने कहा कि गोयल पहले भी दिल्ली में महाराष्ट्र सदन पर हमला कर चुके हैं और महाराष्ट्र तथा मराठी भाषी लोगों को गालियां दे चुके हैं। संवाददाताओं से बातचीत करते हुए भाजपा के राज्यसभा सदस्य छत्रपति संभाजी राजे ने पुस्तक पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

Ads

R.O.NO. 13515/54 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक