ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
बस्तर संभाग में किसानों की मांग के अनुरूप खरीफ फसल के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद और बीज का भण्डारण है। किसानों को सहकारी समितियों को माध्यम से वितरण भी किया जा रहा है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.बी. सिंह के अनुसार एक जुलाई की स्थिति में बस्तर संभाग में 30 हजार 254 क्विंटल धान का बीज वितरित किया जा चुका है। इसी तरह यूरिया, सुपर फासफेट, डीएपी, इफको और पोटास भी पर्याप्त मात्रा में भंडारित है। अब तक 56 करोड़ 85 लाख रूपए की लागत का लगभग 27 हजार 197 टन रासायनिक खाद का वितरण किया जा चुका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किसानों को खरीफ फसल के लिए मुख्य रूप से धान के प्रमाणित बीज का वितरण किया जा रहा है। एक जुलाई की स्थिति में बस्तर संभाग में 30 हजार 254 क्विंटल धान बीज का वितरण किया जा चुका है। अभी समितियों के पास लगभग 13 हजार क्विंटल बीज समितियों में उपलब्ध है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस्तर जिले में 5099 क्विंटल, कोेंडागांव में 5314 क्विंटल ,नारायणपुर में 970 क्विंटल, कांकेर में 12060 क्विंटल, दंतेवाड़ा में 823 क्विंटल, सुकमा में 2398 क्विंटल और बीजापुर जिले में 3588 क्विंटल धान बीज का वितरण किया जा चुका है। इसी तरह संभाग में 11063 टन यूरिया, 2155 टन सुपर फास्फेट, 10146 टन डीएपी, 361 टन इफको और 3471 टन पोटास का वितरण किया गया है। यूरिया, सुपर फासफेट, डीएपी, इफको और पोटास मिलाकर बस्तर जिले में 5257 टन, कोण्डागांव 5077,नारायणपुर 359,कांकेर 13520, सुकमा 1644 तथा बीजापुर में 1031 टन रासायनिक खाद का वितरण किया जा चुका है।
राज्य शासन ने बिलासपुर, राजनांदगांव और बेमेतरा जिले के दस जल परियोजनाओं के निर्माण एवं मरम्मत के लिए 32 करोड़ दो लाख 48 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी है। इन जल परियोजनाओं के निर्माण से 924 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
बिलासपुर जिले के विकासखण्ड मरवाही की घुरदेव नाला जलाशय योजना के निर्माण के लिए पांच करोड़ 21 लाख छह हजार रूपए की स्वीकृति दी गयी है। योजना के निर्माण से 175 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा हो सकेगी। राजनांदगांव जिले के विकासखण्ड खैरागढ़ की आमनेर नदी पर कुम्ही-कोयलीकछार एनीकट के निर्माण के लिए दो करोड़ 43 लाख 65 हजार रूपए की स्वीकृति दी गयी है। योजना के निर्माण से निस्तारी और भू-जल संवर्धन के लिए जल उपलब्ध हो सकेगा और 124 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी।
बेमेतरा जिले के विकासखण्ड नवागढ़ की हेम्प नदी पर भदराली एनीकट के लिए दो करोड़ 99 लाख 35 हजार रूपए की स्वीकृति जारी की गयी है। इस एनीकट के निर्माण से 130 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड साजा की सुरही नदी पर देवकर के पास शिवघाट एनीकट योजना के निर्माण के लिए दो करोड़ 98 लाख 14 हजार रूपए जारी किए गए है। योजना के निर्माण से 100 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई प्रस्तावित है। सुरही नदी पर ही कोंगियाखुर्द एनीकट निर्माण के लिए दो करोड़ 97 लाख 91 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने पर 70 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी। सुरही नदी पर सोनपांडर एवं बरगांव के बीच एनीकट निर्माण के लिए दो करोड़ 94 लाख 77 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। एनीकट के निर्माण से 75 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा हो सकेगी। सुरही नदी पर बासिन तटबंध सुरक्षा कार्य के लिए दो करोड़ 98 लाख 26 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। सुरही नदी पर अकलवारा एनीकट निर्माण के लिए दो करोड़ 95 लाख 48 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। इससे 80 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा हो सकेगी। विकासखण्ड साजा की डोंटू नाला पर खम्हरिया स्टापडेम और पचरी निर्माण के लिए दो करोड़ 97 लाख 30 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गयी है। योजना के पूर्णतः पर 75 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
बेमेतरा जिले के विकासखण्ड बेरला की सुरही नदी पर कुम्हीगुडा एनीकट के निर्माण के लिए दो करोड़ 96 लाख 56 हजार रूपए की स्वीकृति जारी की गयी है। योजना के निर्माण से 95 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। महानदी बेसिंन पर वर्षा और मौसम में बदलाव के अध्ययन के लिए कम्प्यूटर आधारित तंत्र की स्थापना के लिए 60 लाख रूपए की स्वीकृति जारी की गयी है।
श्रम मंत्री डाॅ. शिव कुमार डहरिया ने आज यहां सिविल लाईन स्थित आडिटोरियम में विभागीय काम-काज की समीक्षा की। डाॅ. डहरिया ने कहा कि श्रम विभाग श्रमिकों के कल्याण के लिए बना है। शासन के योजनाओं का क्रियान्वयन सहीं तरीके से और समय-सीमा में होना चाहिए, जिससे अधिक से अधिक श्रमिकांे को उनका लाभ मिल सके। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न कारखानों में काम करने वाले श्रमिकांे की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। डाॅ. डहरिया ने श्रमिकों के बच्चों के कल्याण के लिए प्रदान की जा रही छात्रवृत्ति योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए। बैठक में श्रम विभाग के सचिव श्री सुबोध सिंह, उप श्रमायुक्त श्री एस.एल. जांगड़े, श्रीमती सरिता मिश्रा सहित प्रदेश भर के श्रमपदाधिकारी उपस्थित थे।
गुस्साए विधायक बोले-हिम्मत है तो स्काई वाॅक का लोकार्पण करके दिखाओ
रायपुर | पिछली सरकार के दौरान बनना शुरू हुए नैरोगेज एक्सप्रेस-वे का सोमवार की शाम भाजपाइयों ने सांकेतिक लोकार्पण कर दिया। पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी के ऐलान पर भाजपाई इस सड़क के लोकार्पण के लिए यहां पहुंचे लेकिन वह भी 30-40 लोग ही। रविवार को शहर जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने लोकार्पण में शामिल रहने का बयान जारी किया लेकिन वे भी नहीं पहुंचे।
भाजपा की इस घोषणा से कांग्रेसी नाराज थे और संकेत मिले थे कि युवक कांग्रेस के लोग बड़ी संख्या में विरोध के लिए पहुंच सकते हैं। लेकिन वे भी नहीं अाए, कांग्रेस से विधायक कुलदीप जुनेजा ही अपनी स्कूटर पर पहुंचे। तब भाजपाइयों ने उनके सामने ही नारियल फोड़ दिया। हालांकि जुनेजा ने उन्हें नसीहत दी कि हिम्मत है तो स्काई वाॅक का लोकार्पण करके दिखाओ। अफसरों के मुताबिक शहर के पांच थानेदारों के साथ 100 से ज्यादा जवान तैनात किए गए थे।
मौसम विभाग ने प्रदेश के राहत अायुक्त, रायपुर-नागपुर रेल प्रशासन और सिंचाई विभाग को एलर्ट किया
रायपुर . बंगाल की खाड़ी में पिछले तीन दिन से घुमड़ रहे अवदाब का छत्तीसगढ़ पर असर शुरू हो गया है। राजधानी रायपुर में सोमवार शाम घने काले बादल छाए और बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग ने सोमवार रात से अगले तीन दिन तक प्रदेश में कई जगह भारी बारिश का ब्राउन एलर्ट जारी कर दिया है। पिछले 24 घंटे में बस्तर में कुछ जगह भारी वर्षा हुई भी है। हालात न बिगड़ें, इसलिए मौसम विभाग ने प्रदेश के राहत अायुक्त, रायपुर और नागपुर रेलवे तथा सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर से सतर्क रहने को कहा है।
लालपुर मौसम केंद्र के अनुसार उत्तर-पश्चिम राजस्थान से उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक एक द्रोणिका बनी है। दूसरा सिस्टम उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी से पश्चिम बंगाल और उड़ीसा तक बना हुअा है। यह सतह से 7.6 किमी ऊंचाई पर है और मंगलवार को सुबह तक अवदाब में बदल जाएगा। मौसम विज्ञानी हरिप्रसाद चंद्रा ने बताया कि दोनों सिस्टम का असर एक साथ हो रहा है, इसलिए प्रदेश में भारी वर्षा का एलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने यह एलर्ट इसलिए दिया है, क्योंकि भारी बारिश से नदी-नाले उफन सकते हैं। पटरियां पानी में डूब सकती हैं और बस्तियों में पानी भरने से राहत कार्य की इमरजेंसी अा सकती है।
यह मामला जांजगीर जिले के डभरा का है, छह बच्चे आम तोड़ने के लिए घर से निकले थे
जांजगीर की एसपी ने बताया- तीन अन्य बच्चे दहशत की वजह से बेबस देखते रहे
डभरा (जांजगीर चांपा). पांच से आठ साल उम्र के दो भाइयों ने अपने 6 साल के दोस्त साहिल दास की पेंचकस से आंखें फोड़ीं। जब वह (साहिल) बेहोश हो गया तो उसे तालाब में फेंक दिया। साहिल की मौत हो चुकी है। घटना जांजगीर चांपा जिले के डभरा थानांतर्गत बगरैल गांव की है। वाकया रविवार का है। घटना के वक्त तीन अन्य बच्चे भी मौजूद थे।
दोस्तों के साथ खेलने गया था साहिल, बच्चे लौटकर बोले- चोर ले गया
बच्चे खेलने के लिए जाने की बात कहकर घर से निकले थे। सभी बच्चे खेलकर लौट आए, लेकिन साहिल नहीं आया था। बहुत देर तक जब साहिल घर नहीं पहुंचा तो उसके दादा ने उसे बुलाने आए दोस्तों से उसके बारे में पूछताछ की। बच्चों ने बताया कि साहिल को बच्चा चोर ले गया है।
इसके बाद परिजन ने खोजबीन शुरू की। उन्हें साहिल का शव गांव के तालाब में मिला, जिसे वे घर ले आए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस की जांच में घटना का खुलासा हुआ। एसडीओपी अमित पटेल के अनुसार, रविवार शाम चार बजे दोस्त साहिल को लेने घर आए थे। इसके बाद उसकी हत्या हो गई।
साहिल ने आम खा लिए थे, इससे झगड़ा हुआ
जांजगीर की एसपी पारुल ने बताया, "डभरा थाना क्षेत्र के बगरैल गांव में रविवार को साहिल दास पिता शिव कुमार अपने 5 दोस्तों के साथ खेलने के लिए निकला था। दोस्त उसे घर से लेकर गए थे। कुछ देर खेलने के बाद उन्होंने आम खाने का मन बनाया। पास ही पेड़ पर एक बच्चा चढ़ा और एक-एककर आम तोड़कर नीचे फेंकने लगा। साहिल ने कुछ आम खा लिए। इससे वह नाराज हो गया।"
"दोनों के बीच आम को लेकर विवाद शुरू हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि हाथापाई की नौबत आ गई। साहिल के पास जेब में एक पेंचकस था, वह दूसरे बच्चे उससे छीन लिया और साहिल की आंखों पर वार करने लगा। एक के बाद एक वार करते हुए बच्चे साहिल की दोनों आंखें फोड़ दीं। इस दौरान कुछ वार साहिल के सिर पर भी हुए थे।"
"साहिल के शरीर से खून बह रहा था। हमला करने वाले बच्चे का 8 साल का भाई भी साथ ही था। दोनों भाइयों ने मिलकर साहिल को पास के तालाब में फेंक दिया। दोनों उसके शरीर से बहते खून को देखकर डर गए थे। इस दौरान अन्य 3 बच्चे दहशत के कारण वे कुछ समझ ही न सके और बेबस देखते रहे।"
‘कार्टून और एनिमेशन फिल्में देखकर बच्चों में गुस्सा बढ़ रहा’
एम्स के एचओडी और साइकेट्री विभाग के डॉ. लोकेश सिंह ने बताया, "कार्टून और एनिमेशन देखकर बच्चे उग्र हो रहे हैं। वे सही और गलत की पहचान नहीं कर पाते। जो हीरो होता है, उन्हें आदर्श मानकर और वे जो कर रहे हैं उसे सही मानकर उनका अनुकरण करते हैं। आजकल कई पेरेंट्स को यही पता नहीं होता कि उनके बच्चे क्या देख रहे हैं। उन्हें बताने वाला भी कोई नहीं है कि क्या सही है और क्या गलत। हिंसक कार्यक्रमों से बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है। पेरेंट्स को चाहिए कि वे बच्चों को अपनी देखरेख में कार्टून या एनिमेशन फिल्म दिखाएं।"

प्रदेश के आबकारी जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने आज नगरी विकासखण्ड के ग्राम सेमरा से बोकराबेड़ा मार्ग पर महानदी पर 3 करोड़ 30 लाख रूपए की लागत से निर्मित 185 मीटर लम्बे वृहत् पुल का लोकार्पण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत सेमरा में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत ग्रामीणों को चेक, कृषि यंत्र भी वितरित किए। कार्यक्रम में सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, जनपद पंचायत नगरी के अध्यक्ष श्री अशोक सोम सहित क्षेत्र के वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री श्री लखमा ने सेमरा-बोकराबेड़ा सम्पर्क मार्ग में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (सेतु निगम) के द्वारा तैयार किए गए वृहत् पुल का लोकार्पण कर ग्रामीणों को बधाई दी। साथ ही नवनिर्मित पुल का निरीक्षण व अवलोकन भी किया। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने कृषि विभाग की ओर से श्रमिक दक्षता उन्नयन योजना के तहत क्षेत्र के समूह के नौ किसानों को पॉवर स्प्रेयर, नैपसेक स्प्रेयर, क्रोनोफीडर, हंसिया, सीड ट्रीटिंग ड्रम, सीड ड्रिल तथा मेज सेलर वितरित किए गए। इसी तरह आत्मा योजनांतर्गत सुगंधित धान प्रदर्शन हेतु किसान को धान बीज प्रदाय किया गया। विभिन्न स्वसहायता समूहों की महिलाओं को चेक भी बांटे और अशोक का पौधा रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
सिहावा विधायक डॉ. ध्रुव और जनपद पंचायत नगरी के अध्यक्ष श्री सोम ने भी संबोधित किया। प्रभारी मंत्री ने ग्राम भीतररास स्थित शीतला माता के स्वयंभू मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की तथा प्रदेशवासियों की प्रगति व खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर कलेक्टर श्री रजत बंसल, एस.पी. श्री बालाजी राव, एसडीएम नगरी श्री सुनील शर्मा सहित जिले व क्षेत्र के वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण के अलावा काफी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
स्व.श्री बी.आर.यादव प्रतिमा अनावरण समारोह में आज मुख्यमंत्री ने वाई-फाई सेवा लांच कर शहरवासियों को समर्पित किया। इसके साथ ही उन्हांेने नगर-निगम बिलासपुर एवं स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार किया गया बिलासपुर का अपना स्वच्छता गीत भी लांच किया। शहरवासियों को फ्री वाई-फाई सेवा नेहरू चौक, स्वामी विवेकानंद उद्यान, रीव्हर व्यू रोड, मैग्नेटो मॉल के पास श्रीकांत वर्मा मार्ग, स्मृति वन, गोल बाजार, राजीव प्लाजा, टैगोर चौक से गांधी चौक, पंडित दीनदयाल उद्यान और पुलिस ग्राउण्ड में मिलेगी।
यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में गड़बड़ी, पीजी कॉलेज में मनमाना विषय चुनने के 150 से ज्यादा मामले
फर्स्ट ईयर में विज्ञान और गणित समूह के छात्रों के लिए विषय के विकल्प के साथ ग्रुप ही नहीं दिए गए हैं इस बार
जगदलपुर. बस्तर यूनिवर्सिटी के तहत आने वाले कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया से लेकर फर्स्ट ईयर में सब्जेक्ट चुनने की पूरी प्रक्रिया के बाद पीजी कॉलेज प्रशासन सकते में है। पहले बीयू ने दाखिले के लिए 30 जून तक समय निर्धारित किया। जिसके बाद पीजी कॉलेज ने 26 जून को ही फाइनल लिस्ट जारी कर दी। इस बीच एक नया खुलासा यह हुआ है कि बीयू की वेबसाइट ही गलतियों से भरी पड़ी है। इस गलतियों का असर कॉलेज और छात्रों के दाखिले की प्रक्रिया पर पड़ रहा है।
दाखिले के लिए 30 जून तक समय निर्धारित किया विवि ने, सेकेंड व फाइनल ईयर के लिए ऑफलाइन दाखिले की तैयारी
यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों में फर्स्ट ईयर का दाखिला लेने वाले छात्रों ने बताया कि उनसे दाखिले के लिए बीयू के वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने कहा गया था। इस प्रक्रिया के दौरान छात्रों को विषय का चयन करने को कहा गया और ऑप्शन में क्रमवार करीब 20 से ज्यादा सब्जेक्ट की लिस्ट उपलब्ध करवाई गई। जबकि सब्जेक्ट की लिस्ट क्रमवार न होकर समूह में होनी चाहिए थी। हर संकाय के छात्रों के लिए अलग-अलग विषय समूह के अनुसार उपलब्ध होने थे।
वेबसाइट में ऐसी कोई व्यवस्था भी नहीं है कि छात्रों को यह पता चल सके कि वे जिस संकाय में प्रवेश ले रहे है उनमें सब्जेक्ट के कौन-कौन से ग्रुप हैं और कैसे सब्जेक्ट चुनने हैं। इस व्यवस्था के न होने से गणित संकाय के कई छात्रों ने अपनी सुविधानुसार मनोविज्ञान और इतिहास विषय भी जोड़ लिया हैं। इसी तरह कई छात्रों ने भू विज्ञान के साथ फारेस्ट्री जैसे विषय ले लिए हैं, जबकि इनका कोई समूह ही नहीं है। वेबसाइट और छात्रों की गलती के चलते अब प्रवेश के लिए फिर से मैनुअल स्क्रूटनी करनी पड़ रही है।
जिम्मेदार बोले- छात्रों को घर से ढूंढ़कर ठीक करवाएंगे
वेबसाइट में सब्जेक्ट के ग्रुपिंग की व्यवस्था नहीं होने से अकेले पीजी कॉलेज में दाखिला लेने वाले 150 से ज्यादा छात्रों ने गलती की है। वेबसाइट के चलते हुए गलती की जानकारी जब यूनिवर्सिटी तक कॉलेज प्रबंधन ने पहुंचाई और दिशा निर्देश मांगा तो वहां से कह दिया गया कि गलतियों को ऑफलाइन प्रक्रिया के तहत सुधारा जाए और इसके लिए तत्काल छात्रों को उनके फोन नंबर या पते के आधार पर ढूंढ़कर कॉलेज बुलाकर सुधार करते हुए प्रवेश प्रदान किया जाए।
गड़बड़ी चेक करवाता हूं
सब्जेक्ट के ग्रुपिंग की व्यवस्था वेबसाइट में करवाई गई है लेकिन यदि यह ऑप्शन छात्रों को वेबसाइट में कैसे नहीं मिला इसे चेक करवा लेता हूं। छात्रों के दाखिले पर सब्जेक्ट की गलती का असर नहीं पड़ने दिया जाएगा उनके लिए जो सही और बेहतर व्यवस्था होगी वह करवा दी जाएगी।
प्रो. शैलेंद्र कुमार, कुलपति बस्तर यूनिवर्सिटी
फरसगांव क्षेत्र के एक गांव की किशोरी पड़ोस के गांव में गई थी शामी में शामिल होने
गांव का ही परिचित युवक घर छोड़ने के बहाने स्कूटी में बिठकर ले गया जंगल में
जशपुरनगर. शादी समारोह में शामिल होने आई 13 वर्षीया एक किशोरी को घर छोड़ने के बहाने एक परिचित ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप किया। इसके बाद किशोरी को स्कूटी में बिठाकर शादी वाले घर में छोड़ गया। यहां पर सहमी और रोती हुई किशोरी को देख एक अन्य युवक ने सहानुभूति दिखाई और फिर घर छोड़ने के बहाने साथ ले जाकर दुष्कर्म किया। परिजनों की शिकायत के बाद फरसगांव थाना पुलिस ने शनिवार को पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
चार दोस्तों संग मिलकर किया दुष्कर्म, रोती लड़की को सहानुभूति जता फिर एक लड़के ने किया रेप
जानकारी के मुताबिक, फरसाबहार थानाक्षेत्र के एक गांव की 13 वर्षीय लड़की पड़ोस के गांव में विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गुरूवार रात को गई थी। रात बहुत होने पर परिचित अतुल केरकेट्टा (22) ने उसे स्कूटी से घर छोड़ने की बात कही। स्कूटी पर किशोरी को बिठाकर आरोपी अतुल सोनाजोरी नाले के पास जाकर रुक गया। वहां लड़की को नाले के नीचे ले गया। इसी दौरान अतुल के दोस्त उदित टोप्पो (26), आशीष तिर्की (26), आशित तिर्की (19) भी पहुंच गए। चारों लड़कों ने लड़की से दुष्कर्म किया।
इसके बाद आरोपी अतुल लड़की को स्कूटी में बिठाकर वापस फिर विवाह समारोह में छोड़ आया। शादी वाले घर पर डरी सहमी लड़की को बैठे देख गांव के ही सौरभ केरकेट्टा (19) ने बातचीत की तो उसने पूरी घटना बता दी। इस पर सौरभ ने किशोरी के साथ हमदर्दी जताई और उसे घर छोड़ आने की बात कही। सौरभ लड़की को अपनी बाइक पर घर छोड़ने के बहाने बरगद के एक पेड़ के पास ले गया। यहां सौरभ ने भी लड़की के साथ अनाचार किया। सुबह घर जाकर लड़की ने पूरी घटना अपने मां-बाप को बताई।
मामला बेहद संवेदनशील था। हमने सूचना मिलने के बाद तत्काल धर पकड़ की कार्रवाई शुरू कर दी। आरोपियों के घरों में दबिश दी गई। तीन आरोपी अपने घर पर मिल गए और दो फरार हो गए। साइबर सेल की मदद से उनके मोबाइल का लोकेशन ट्रेस कर उन्हें भी पकड़ लिया गया।
जोगेन्द्र साहृू थाना प्रभारी, फरसाबहार
कोंडगांव जाने वाले नेशनल हाईवे 30 पर देर रात फरसगांव के पास हुआ हादसा
आमने-सामने से टकराए दोनों वाहन, दो घायलों की हालत गंभीर, रायपुर रेफर
कांकेर. छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में शनिवार देर रात हुए हादसे में स्कार्पियो सवार तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन युवक घायल हुए हैं। घायलों में दो की हालत गंभीर है। उन्हें रायपुर रेफर किया गया है, जबकि एक घायल का उपचार फरसगांव में ही चल रहा है। तीनों युवक जगदलपुर के रहने वाले थे। हादसा कोंडागांव जाने वाले नेशनल हाईवे पर फरसगांव के पास हुआ। तेज रफ्तार स्कार्पियो सामने से आ रही यात्री बस से जा भिड़ी।
शादी समारोह में शामिल होने के लिए कोरबा जा रहे थे स्कार्पियो सवार
जानकारी के मुताबिक, जगदलपुर निवासी तीन युवक सतीश साव, पिंकू चौहान, मनोज कुमार, टीनू टेकान और कुलमन एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए स्कार्पियो से कोरबा जा रहे थे। देर रात करीब 2 बजे अभी यह लोग नेशनल हाईवे 30 पर फरसगांव में चिचारीनाला के पास पहुंचे ही थे कि सामने से यात्रियों को रायपुर से लेकर बीजापुर जा रही महिंद्र बस से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में सतीश साव, पिंकू चौहान और मनोज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि टीनू टेकाम और कुलमन गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं एक अन्य युवक रितेश पटेल भी घायल हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शवों को मोर्चरी में रखवाया है। वहीं टीनू और कुलमन की हालत गंभीर देख उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया। जबकि रितेश पटेल का उपचार फरसगांव के अस्पताल में चल रहा है।
मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजनांतर्गत राज्य में संचालित प्रयास आवासीय विद्यालयों में वर्ष 2019-20 में कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए वर्गवार मेरिट सूची से चयनित विद्यार्थियों की द्वितीय काऊंसिलिंग के लिए 6 और 7 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई है। चयनित विद्यार्थियों की वर्गवार मेरिट सूची विभागीय वेबसाइट ट्राइबल डाट सीजी डाट जीओवी डाट इन ( www.tribal.cg.gov.in ) पर प्रदर्शित कर दी गई है। चयन सूची संबंधित जिले के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय से भी प्राप्त की जा सकती है। काऊंसिलिंग की जारी वर्गवार मेरिट सूची में यदि किसी अभ्यर्थी को आपत्ति हो तो वे अपना अभ्यावेदन संवर्ग की काऊंसिलिंग तिथि में संबंधित दस्तावेज सहित प्रस्तुत कर सकते है। काऊंसिलिंग के लिए गठित समिति द्वारा इस पर निर्णय लिया जाएगा। नक्सल हिंसा से सीधे प्रभावित परिवारों के बच्चों को इसमें सीधे प्रवेश दिया जाएगा। प्रभावित परिवार के बच्चों को इस संबंध में पुलिस अधीक्षक का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा।
प्रथम काऊंसिलिंग के बाद प्रदेश में संचालित 6 प्रयास आवासीय विद्यालयों में रिक्त कुल 200 सीटों में प्रवेश के लिए द्वितीय काऊंसिलिंग की जानी है। इसमें बालक वर्ग की 128 और कन्या वर्ग की 72 सीटें रिक्त हैं। अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए रिक्त 93 सीटों में बालक वर्ग के लिए 60 और कन्या वर्ग के लिए 33 सीटें हैं। अनुसूचित जाति वर्ग के लिए रिक्त 50 सीटों में से बालक वर्ग के लिए 34 और कन्या वर्ग के लिए 16 सीटें हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए रिक्त 40 सीटों में से बालक वर्ग के लिए 24 और छात्राओं के लिए 16 सीटें हैं। सामान्य वर्ग के लिए रिक्त 17 सीटों में से बालकों के लिए 10 और छात्राओं के लिए 7 रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए काऊंसिलिंग की जाएंगी।
प्रयास आवासीय विद्यालय सड्डू रायपुर में अनुसूचित जाति बालक वर्ग के लिए एक सीट के अतिरिक्त वाणिज्य संकाय में अनुसूचित जाति के लिए एक सीट, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 2 और सामान्य वर्ग के लिए एक सीट रिक्त है। इसी प्रकार बिलासपुर आवासीय विद्यालय में अनुसूचित जनजाति बालक वर्ग के लिए 16, कन्या वर्ग के लिए 5, अनुसूचित जाति में बालक वर्ग के लिए 4, अन्य पिछड़ा वर्ग में बालक वर्ग के लिए एक, सामान्य बालक वर्ग के लिए 4 सीटों के अतिरिक्त विधि संकाय के लिए कन्या वर्ग के लिए अनुसूचित जनजाति की 14 सीट, अनुसूचित जाति की 6, अन्य पिछड़ा वर्ग की 5 और सामान्य वर्ग की 3 सीट रिक्त है।
दुर्ग प्रयास आवासीय विद्यालय में अनुसूचित जनजाति वर्ग के बालक और बालिका के लिए एक-एक सीट रिक्त है। अंबिकापुर के प्रयास आवासीय विद्यालय में अनुसूचित जनजाति बालक वर्ग के लिए 21, कन्या वर्ग के लिए 17, अनुसूचित जाति में बालक वर्ग के लिए 11 और कन्या वर्ग के लिए 10, अन्य पिछड़ा वर्ग में बालकों के लिए 14 और कन्याओं के लिए 7 तथा सामान्य कन्या वर्ग के लिए 2 सीटें रिक्त हैं। जगदलपुर के प्रयास आवासीय विद्यालय में अनुसूचित जनजाति बालक वर्ग के लिए 17 और कन्या वर्ग के लिए 7, अनुसूचित जाति बालक वर्ग के लिए 12 और कन्या वर्ग के लिए 6, अन्य पिछड़ा वर्ग में बालक वर्ग के लिए 7 और कन्या वर्ग के लिए 9, सामान्य बालक वर्ग के लिए 4 और कन्या वर्ग के लिए 5 तथा कांकेर के प्रयास आवासीय विद्यालय में अनुसूचित जनजाति बालक वर्ग के लिए 5 और कन्या वर्ग के लिए 3, अनुसूचित जाति बालक वर्ग के लिए 6, अन्य पिछड़ा वर्ग में बालक वर्ग के लिए 2 सामान्य बालक वर्ग के लिए 2 रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए है।
आयुक्त आदिमजाति तथा अनुसूचित जाति विकास कार्यालय से प्राप्त जानकारी के तहत् वर्गवार चयनित विद्यार्थियों की काऊंसिलिंग कार्यक्रम के अनुसार-अनुसूचित जनजाति बालक की चयन सूची के सरल क्रमांक 221 से 306 तक और अनुसूचित जनजाति कन्या की चयन सूची के सरल क्रमांक 178 से 238 तक की काऊंसिलिंग 6 जुलाई को सुबह 10.30 बजे से 5 बजे तक होगी। अनुसूचित जाति बालक की चयन सूची के सरल क्रमांक 84 से 131 तक और अनुसूचित जाति कन्या की चयन सूची के सरल क्रमांक 67 से 102 तक की काऊंसिलिंग 7 जुलाई को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी। इसी प्रकार अन्य पिछड़ा वर्ग बालक की चयन सूची के सरल क्रमांक 91 से 140 तक एवं अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या की चयन सूची के सरल क्रमांक 74 से 99 तक की काऊंसिलिंग 7 जुलाई को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक और सामान्य वर्ग में बालक की चयन सूची के सरल क्रमांक 45 से 56 तक तथा सामान्य वर्ग कन्या की चयन सूची के सरल क्रमांक 37 से 48 तक की काऊंसिलिंग 7 जुलाई को दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक निर्धारित की गई है। सभी वर्गाें के विद्यार्थियों की काऊंसिलिंग रायपुर रेल्वे स्टेशन के पीछे गुढ़ियारी जनता कॉलोनी पहाड़ी चौक स्थित प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय परिसर में आयोजित की गई है।
चयनित अभ्यर्थियों को काऊंसिलिंग के समय अनिवार्य दस्तावेजों की मूलप्रतियों में कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने की अंकसूची, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, जिला चिकित्सा बोर्ड जारी चिकित्सा प्रमाण पत्र के साथ इन सभी की स्वसत्यापित प्रति और पासपोर्ट साईज के दो नग कलर फोटो अनिवार्य रूप से लाना होगा। काऊंसिलिंग के समय स्थानांतरण प्रमाण पत्र लाने की आवश्यकता नहीं है। प्रथम काऊंसिलिंग में अनुपस्थित छात्र-छात्राएं निर्धाति तिथि एवं समय पर द्वितीय काऊंसिलिंग में उपस्थित होते है तो उन्हें अवसर दिया जाएगा।