छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ (17643)

एक्यूट इनसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) यानी चमकी बुखार ने बिहार के बाद अब छत्तीसगढ़ को भी अपने चपेट में ले लिया है. बस्तर के जगदलपुर में चमकी बुखार से 1 बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. बिहार में इस जानलेवा बीमारी से अभी तक 156 बच्चों की मौत हो चुकी है. बस्तर के जगदलपुर डिमरापाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती एक बच्चे की मौत चमकी बुखार से हो गई है.

जगदलपुर के डिमरापाल शासकीय मेडिकल कॉलेज में चमकी बुखार से पीड़ित 3 बच्चों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. इनमें से गंभीर रूप से बीमार 1 बच्चे की मौत हो गई है. मृतक बच्चे का नाम भुवने नाग है जिसकी उम्र 4 वर्ष थी.



बच्चे की मौत की खबर आने पर राजधानी रायपुर से चिकित्सकों का 1 दल बस्तर के जगदलपुर के लिए रवाना हो गया है. चमकी बुखार की दस्तक की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल जांच दल बनाया और उसे जगदलपुर के लिए रवाना किया.

पीड़ित दो बच्चों का इलाज जारी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते 18 जून को बस्तर के चोलनार गांव से मासूम भुवाने नाग को गंभीर हालत में मेकाॅज में भर्ती करवाया गया था. मासूम की जांच के बाद जो रिपोर्ट आई है उसमें जेई के अलावा एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम के भी लक्षण पाए गए थे.

वहीं इलाज से अन्य दो बच्चे 7 साल के कुमार मंडावी और 3 वर्ष के इतियासा की सेहत में सुधार हो रहा है. पिछले कुछ वर्षों में बस्तर में जेई से पीड़ित बच्चे इलाज के लिए आ रहे थे, लेकिन इस साल एक्यूट इन्सेफलाइटिस सिंड्रोम यानी चमकी बुखार की भी शिकायत के साथ यहां पहुंच रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में पुलिस कर्मियों को एक बड़ा लाभ मिलने का रास्ता साफ हो गया है. पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने के लिए पुलिस विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं. जिलों के एसपी को ये आदेश जारी किया गया है. एसपी को साप्ताहिक अवकाश के लिए रोस्टर बनाना है. सूत्रों के मुताबिक कई जिलों के एसपी ने रोस्टर तैयार भी कर लिया है. कई जगहों पर पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश मिलना शुरू हो गया है.

डीजीपी डीएम अवस्थी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि पुलिस कर्मियों को अब साप्ताहिक अवकाश मिलेगा. डीजीपी अवस्थी ने कहा कि पुलिस विभाग ने सप्ताहिक अवकाश के लिए आदेश जारी कर दिया गया है. कई जगहों पर पुलिस कर्मियों को सप्ताहिक अवकाश मिलना शुरू भी हो गया है. जहां नहीं मिल रहा है, वहां भी जल्द ही अवकाश मिलना शुरू हो जाएगा.



पुलिस परिवार ने किया था आंदोलन
बता दें कि जून 2018 में प्रदेशभर के पुलिस परिवारों ने राजधानी रायपुर में आंदोलन किया था. इस आंदोलन में पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिए जाने की मांग प्रमुख थी. प्रदेश में दिसंबर 2018 में नई सरकार बनने के बाद पुलिस कर्मियों की मांग को लेकर एक समिति गठित की गई थी. इसमें पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने की मांग को प्रमुखता से मानने की बात कही गई थी. इसके बाद गठित एक समिति ने अपनी रिपोर्ट विभाग को दी. फिर आगे की कवायद शुरू हो गई है.

रायपुर। प्रदेश के आम नागरिकों की समस्याओं और उनकी मांगों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब सीधे रू-ब-रू होंगे.सीएम बघेल अब हर बुधवार को जन चौपाल के लिए जरिए प्रदेश की जनता से मिलकर उनकी मांगों और समस्याओं को सुनेंगे और उनके निराकरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को देंगे.

जन चौपाल कार्यक्रम राजधानी रायपुर के मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में हर बुधवार को प्रातः 11 बजे से आयोजित होगा. जन चौपाल की शुरूआत आगामी 3 जुलाई से हो रही है. इसके जरिए आम नागरिकों को अपने क्षेत्र की समस्याएं और मांगें सीधे मुख्यमंत्री को बताने का मौका मिलेगा.

बारात गाड़ी गीदम से बीजापुर की तरफ जा रही थी
हादसे में पिकअप सवार बुरी तरह जख्मी हुए हैं
बीजापुर. बीजापुर जिले के नेसलनार में बुधवार देर रात बारात गाड़ी और पिकअप के बीच टक्कर होने से 8 बारातियों की मौत हो गई। जबकि 20 से ज्यादा घायल हैं। इनमें कई गंभीर हैं। घायलों को भैरमगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल लोगों को भैरमगढ़ अस्पताल रेफर किया गया। बाराती गाड़ी गीदम से बीजापुर की तरफ जा रही थी। दुर्घटना रात 11 बजे की है। हादसे में पिकअप सवार बुरी तरह से जख्मी हुए हैं।

दुर्ग, भिलाई व चरोदा के करीब ढाई लाख उपभोक्ताओं के घरों व प्रतिष्ठानों की होगी ऑनलाइन स्पाट रीडिंग
मीटर रीडिंग में गड़बड़ी से मिलेगी निजात, उपभोक्ताओं के सामने ही फोटों खींचकर किया जाएगा अपलोड
दुर्ग. भिलाई, दुर्ग व चरोदा के करीब ढाई लाख उपभोक्ताओं के घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में ऑनलाइन स्पॉट फोटो युक्त मीटर रीडिंग होगी। इसकी शुरुआत दुर्ग व भिलाई शहर में कर दी गई है। इसके तहत अब विद्युत मीटर की रीडिंग सीधे ऑनलाइन बिजली कंपनी के सिस्टम में अपलोड हो सकेगी। साथ ही मीटर रीडिंग का फोटो भी अपलोड किया जा सकेगा। इसके तहत मीटर रीडर्स को कंपनी के तरफ से एक मोबाइल व प्रिंटर उपलब्ध कराया गया है। मोबाइल से प्रिंटर को ब्लू टूथ के जरिए कनेक्ट किया गया है, ताकि बिजली मीटर की फोटो खींचकर उसे अपलोड किया जाए। इसके बाद ऑटोमेटिक प्रिंटर से बिजली का बिल निकले।
दुर्ग के 73165 और चरोदा के 1,80,000 के यहां रीडिंग
बिजली कंपनी के मुताबिक दुर्ग शहर के करीब 73,165, भिलाई व भिलाई-चरोदा के 1,80,000 उपभोक्ताओं के घरों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की रीडिंग होगी। कंपनी ने एक निजी कंपनी को यह कार्य जारी किया है। कार्य एजेंसी के कर्मी हर महीने नियत तिथि को उपभोक्ता के घर पहुंचेंगे, जहां वे दिए गए मोबाइल से फोटो खींचने के साथ रीडिंग को अपलोड करेंगे। यह जानकारी सीधे कंपनी को सर्वर में चली जाएगी। जहां से बिल जनरेट करने के साथ मौके पर ही प्रिंटर के जरिए बिल दिया जाएगा। भिलाई के 6 व दुर्ग के सभी 4 जोन में इसे शुरू कर दिया गया है।
जानिए इस सिस्टम से आम लोगों को क्या होगा फायदा
इससे मीटर रीडिंग में गड़बड़ी व कार्य एजेंसी के कर्मियों से सेटिंग कर बिल को कम किए जाने की संभावना पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी। मीटर में जितनी रीडिंग दिखेगी, उस हिसाब से ही बिल बनेगा। वर्तमान में कार्य एजेंसी द्वारा कई बार बिना मीटर देखे भी केवल उपभोक्ता के बताए अनुसार रीडिंग अपलोड कर बिल निकाला जाता है। यह समाप्त हो जाएगा। रीडिंग सही होने से अनावश्यक गड़बड़ी की भी संभावना नहीं रहेगी। उपभोक्ता के सामने ही फोटो खींचकर इस जानकारी को सॉफ्टवेयर में अपलोड किया जाएगा।

यूनिवर्सिटी ने जारी की पहली मेरिट सूची: अच्छे नंबर होने के बाद भी छात्रों के नाम सूची में नीचे
एनएसएस और एनसीसी में मिले नंबर का भी फायदा नहीं, एक हजार छात्रों ने बदला है संकाय
बिलासपुर. संकाय बदलकर कॉलेजों में एडमिशन लेने वाले छात्रों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। जिन छात्रों ने 12वीं में साइंस से पढ़ाई की है। अगर उन्होंने स्नातक में एडमिशन लेने के लिए आर्ट्स या कॉमर्स का चयन किया है तो उनके 12वीं में मिले अंक से 5 प्रतिशत अंक कम हो जा रहे हैं। अब ऐसे में यह छात्र नंबर अच्छा होने के बाद भी मेरिट लिस्ट में नीचे हैं। अटल यूनिवर्सिटी ने जो मेरिट लिस्ट जारी की है, इसमें लगभग एक हजार छात्रों ने संकाय परिर्वतन किया है। इसके अलावा ऐसे छात्रों को एनएसएस और एनसीसी में मिले नंबर का भी फायदा नहीं हो रहा है।
178 कॉलेजों की 39875 सीटों के लिए 119324 छात्रों ने किया है आवेदन
अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी से संबद्ध 178 कॉलेजों में एडमिशन लेने छात्र आवेदन कर रहे थे। आवेदन की अंतिम तारीख तक 178 कॉलेज की 39875 सीट के लिए 1 लाख 19 हजार 324 छात्रों ने आवेदन किए हैं। इसमें 62 शासकीय कॉलेज में 80 हजार 109 छात्रों ने आवेदन किए हैं। वहीं 116 प्राइवेट कॉलेजों में मात्र 39 हजार 215 छात्रों ने आवेदन किए हैं। अब यूनिवर्सिटी इन छात्रों की पोर्टल में मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। इस मेरिट लिस्ट में संकाय बदलने वाले छात्रों का 5 प्रतिशत नंबर कम हो गया है। इस कारण मेरिट लिस्ट में ये छात्र नीचे आ गए हैं।
यूनिवर्सिटी द्वारा मेरिट लिस्ट जारी करने के बाद बुधवार को केवल सीएमडी कॉलेज ही अपनी मेरिट लिस्ट जारी कर पाई। इसमें सीएमडी कॉलेज में बीएससी गणित जनरल का कटऑफ 80 प्रतिशत से ऊपर गया है। वहीं बीकॉम में 75 और बीए में 72 प्रतिशत गया है। वहीं डीपी विप्र, जेपी वर्मा, साइंस कॉलेज, डीएलएस कॉलेज सहित अन्य कॉलेज 21 जून तक मेरिट लिस्ट जारी करने की तैयार कर रहे हैं। इस मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्र 28 जून तक एडमिशन ले सकेंगे। अगर सीट बचेगी और कॉलेजों द्वारा पोर्टल खोलने की मांग की जाएगी तो 1 जुलाई से दूसरी बार पोर्टल खुलेगा।
जानिए किसे, कितना फायदा मिलेगा
मेरिट लिस्ट में एनसीसी, एनएसएस में जो ए सर्टिफिकेट हासिल किए हैं, उन्हें 2 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। वहीं बी सर्टिफिकेट, द्वितीय सोपान स्काउट्स को 3 प्रतिशत, सी सर्टिफिकेट व तृतीय सोपान उत्तीर्ण स्काउट्स को 4 प्रतिशत, राज्यपाल स्काउट्स को 5 प्रतिशत, राष्ट्रपति स्काउट्स को 10 प्रतिशत छूट मिलेगी। जंबूरी के चयनित छात्रों को 15 प्रतिशत छूट मिलेगी। इसी तरह खिलाड़ियों और कल्चरल एक्टिविटी में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 2 से 15 प्रतिशत तक छूट मिलेगी। जिन छात्रों को इस प्रकार छूट मिल रही है। अगर वह अपना संकाय बदलता है तो उसका 5 प्रतिशत अंक कम हो जाएगा।  
कॉलेज की मेरिट लिस्ट में भी नहीं आ पाएगा नाम
जो छात्र एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड या अन्य गतिविधियों में भाग लिए हैं, उन्हें 1 से 15 प्रतिशत तक छूट मिलती है। इस बार उन छात्रों को भी अगर वे संकाय बदले हैं तो उनके मूल प्रतिशत से 5 प्रतिशत घटाकर, उसके बाद उनके छूट का प्रतिशत जोड़ा गया है। इससे ऐसे छात्रों को दो बार संकाय बदलने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। ऐसे में जिन कॉलेजों में एडमिशन लेना चाहते हैं, उनका उस कॉलेज की मेरिट लिस्ट में नाम ही नहीं आ पाएगा।
प्रवेश मार्गदर्शिका के अनुसार मेरिट लिस्ट जारी हुई है
ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन और मेरिट लिस्ट जारी करने की प्रक्रिया प्रवेश मार्गदर्शिका के अनुसार ही चल रहा है।
शैलेंद्र दुबे, सहायक कुलसचिव अकादमी, अटल यूनिवर्सिटी

रतनपुर के दुलहरा तालाब की घटना, पालतू कुत्ते को गालियां देते सुनीं तो पड़ोसी को हुई गलतफहमी
पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से दर्ज की रिपोर्ट, एक पक्ष को हत्या के प्रयास में दूसरे को मारपीट में बनाया आरोपी
बिलासपुर.  एक व्यक्ति को अपने पालतू कुत्ते को बाहर बैठकर गाली देना परिवार को भारी पड़ गया। पड़ोसी ने गाली देते सुना तो उसे गलतफहमी हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों में बात गाली-गलौच से शुरू होकर लाठी-डंडों तक आ गई और जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में तीन महिलाओं सहित छह लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर लिया है। एक पक्ष को हत्या के प्रयास में दूसरे को मारपीट में आरोपी बनाया गया है। पूरा मामला रतनपुर थाना क्षेत्र के दुलहरा तालाब का है।
रात को दोनों पक्ष भिड़े,  किसी तरह शांत हुए तो सुबह से फिर शुरू किया झगड़ा
दरअसल, रानीगांव निवासी रामकुमार धीवर वर्तमान में रतनपुर में दुलहरा तालाब के पास मकान बनाकर अपनी पत्नी मीना धीवर के साथ रहता है। सोमवार शाम उसका पालतू कुत्ता बाहर बैठा था। रामकुमार उसे गालियां दे रहा था। पड़ोसी तीरथराम ने सुना तो गलत समझ बैठा। उसे लगा रामकुमार उसे ही गालियां दे रहा है। वह झगड़ा करने लगा। रात को किसी तरह दोनों के बीच झगड़ा खत्म हो गया। मंगलवार सुबह फिर तीरथराम उसी बात को लेकर राजकुमार लहरे के साथ डंडा एवं फरसा लेकर आ गया और गाली गलौज करने लगा।
राजकुमार घर से बाहर निकला तो तीरथराम व राजकुमार फरसा व डंडा से मारना शुरू कर दिया। उसकी पत्नी मीना, बेटी सुनीता व दामाद मणीशंकर पहुंचे तो दोनों ने उनसे भी मारपीट की। इससे 6 लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में रामकुमार की रिपोर्ट पर तीरथ राम व राजकुमार के खिलाफ हत्या के प्रयास का जुर्म दर्ज किया गया है। दूसरे पक्ष में तीरथ राम लहरे प्रार्थी है। उसकी रिपोर्ट पर रामकुमार धीवर उसकी पत्नी मीना बाई, बेटी सुनीता एवं दामाद मणीशंकर को पुलिस ने आरोपी बनाया है। इनके खिलाफ मारपीट की धाराएं लगाई गई है।

चौबे को रायपुर, साहू को बिलासपुर, सिंहदेव को जांजगीर जिले का प्रभार  
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मत्रियों के जिलों के प्रभार में बदलाव किया है। अब नए सिरे से जिलों का प्रभार सौंपा गया है। इसके तहत जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे को रायपुर, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव को जांजगीर-चांपा, गृह,पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू को बिलासपुर जिले का प्रभार सौंपा गया है।
नए सिरे से इन जिलों की सौंपी गई कमान
पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंह देव को जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार-भाटापारा और मुंगेली जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।
लोक निर्माण, गृह, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू को बिलासपुर और गरियाबंद जिले का प्रभार सौंपा गया है।
कृषि एवं जैव प्राद्यौगिकी, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे को रायपुर और रायगढ़ जिले का प्रभार दिया गया है।
स्कूल शिक्षा, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम को बस्तर, कोरबा और बालोद जिले का प्रभार सौंपा गया है।
परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, खाद्य तथा वन मंत्री मोहम्मद अकबर को राजनांदगांव और दुर्ग जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।
वाणिज्यिक कर (आबकारी), वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा को कबीरधाम, धमतरी और महासमुंद जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।
नगरीय प्रशासन एवं विकास व श्रम मंत्री डाॅ. शिवकुमार डहरिया को सरगुजा और कोरिया जिले का प्रभार दिया गया है।
महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया को बेमेतरा और जशपुर जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्र कुमार को उत्तर बस्तर (कांकेर), नारायणपुर और कोण्डागांव जिले का प्रभार दिया गया है।
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, वाणिज्यिक कर (पंजीयन एवं मुद्रांक) जयसिंह अग्रवाल को दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा), बीजापुर और सुकमा जिले का प्रभार सौंपा गया है।
उच्च शिक्षा, कौशल विकास, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल को बलरामपुर-रामानुजगंज अौर सूरजपुर जिले का प्रभार सौंपा गया है।

नक्सलियों ने संतोष पुनेमा का मरिमल्ला गांव स्थित घर से अपहरण किया था
संतोष पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में बीजापुर से लड़े थे, वह हार गए थे
9 अप्रैल को बस्तर से एकमात्र भाजपा विधायक भीमा मंडावी की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी
बीजापुर. सपा नेता संतोष पुनेमा की नक्सलियों ने घर से अगवाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को सड़क पर फेंक दिया। घटना मंगलवार देर शाम की है। संतोष पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में बीजापुर सीट से लड़े थे और हार गए थे।
बताया जा रहा है कि क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्यों के चलते संतोष नक्सलियों के निशाने पर थे।
अभी तक पुलिस शव हासिल नहीं कर पाई
बीजापुर एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि मंगलवार को संतोष अपने पैतृक गांव मरिमल्ला गए थे। देर शाम हथियारबंद नक्सली उनके घर पहुंचे और उन्हें अगवा कर लिया। बुधवार सुबह संतोष का शव सड़क पर फेंक दिया। हालांकि, अभी तक पुलिस और परिजनों को शव नहीं मिल पाया है, क्योंकि जिस जगह यह शव पड़ा है वह दूर-दराज का नक्सल प्रभावित इलाका है।
लोकसभा चुनाव से पहले की गई थी मंडावी की हत्या
लोकसभा चुनाव से पहले 9 अप्रैल को बस्तर से एकमात्र भाजपा विधायक भीमा मंडावी की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी। श्यामागिरी में आईईडी विस्फोट कर मंडावी के काफिले को उड़ाया गया था। हमले में 4 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।

बोर्ड के बच्चे पढ़ेंगे योगा और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस
स्किल डेवलपमेंट को सेकंडरी लेवल पर 17 और सीनियर सेकंडरी लेवल पर 42 सब्जेक्ट्स
भिलाई. बच्चों में किताबी ज्ञान के साथ स्किल डेवलप करने के उद्देश्य से सीबीएसई कुछ नए कोर्स ला रहा है। जून के अंतिम सप्ताह में शुरू होने वाले नए सत्र में सीबीएसई स्कूलों में स्टूडेंट्स के लिए कई नई चीजें होंगी। इससे बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ प्रैक्टिकल नॉलेज भी मिल सकेगा। इसमें बच्चों को एक ऑप्शनल सब्जेक्ट चुनना होगा। इसमें योगा, आईटी समेत अन्य विषय होंगे। इससे बच्चों में स्किल डेवलप होने की उम्मीद की जा रही है। सीबीएसई सेकंडरी लेवल पर 17 और सीनियर सेकंडरी लेवल पर 42 स्किल सब्जेक्ट्स हैं।
पांच कंपल्सरी सब्जेक्ट और एक ऑप्शनल होगा
नए विषयों के रूप में सीबीएसई, स्टूडेंट्स आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई), योगा और अरली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन व अन्य विषय शामिल हैं। पांच कंपल्सरी सब्जेक्ट के अलावा छठे ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में स्टूडेंट इसे चुन सकेंगे। एआई, देश की इकानॉमिक ग्रोथ और सोशल डेवलपमेंट का महत्वपूर्ण पहलू है इसलिए इसे कॅरिकुलम में शामिल किया जा रहा है। इसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को निखारना है। जिसका फायदा कॅरियर और बिजनेस में मिलेगा।
इससे बोर्ड के छात्र अपनी स्किल बेहतर कर सकेंगे
सीबीएसई ने सेकंडरी और सीनियर सेकंडरी लेबल के लिए अलग-अलग कोर्स रखा है। सेकंडरी लेवल पर 17 और सीनियर सेकंडरी लेवल पर 42 नए कोर्स का चयन किया गया है। इसकी शुरुआत नए शिक्षा सत्र 2019-20 में किया जाएगा। इनमें से कोई एक सब्जेक्ट बच्चे लेकर अपना स्किल डेवलप कर सकेंगे।
9वीं और 10वीं के छात्रों के लिए है यह विषय
कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्र आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के साथ रिटेल, आईटी, सिक्योरिटी, ऑटोमोटिव, ब्यूटी एंड वेलनेस, एग्रीकल्चर, फूड प्रोडक्शन, बैंकिंग एंड इंश्योरेंस, मार्केटिंग एंड सेल्स, हेल्थकेयर, अपैरल और मीडिया जैसे कोर्स हैं। 12वीं के योग और अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन आदि है।
बोर्ड करेगा कैपिसिटी बिल्डिंग में भी मदद
सभी सब्जेक्ट का सक्सेसफुल इंप्लिमेंटेशन के लिए बोर्ड टीचर्स की कैपेसिटी बिल्डिंग के अलावा अन्य चीजों में भी मदद करेगा। उनके स्किल डेवलपमेंट में उनकी सहायता कर सकेंगे। इनकी थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल भी होगा, ताकि स्टूडेंट्स ने कितना सीखा इसकी जानकारी आसानी से मिल सकेगी। इससे छात्रों को फायदा होगा।
सीबीएसई ने करिकुलम में शामिल किया है
सीबीएसई सेकंडरी लेवल पर 17 और सीनियर सेकंडरी लेवल पर 42 स्किल सब्जेक्ट्स हैं। स्किल बेस्ड बनाने के लिए सीबीएसई ने नए विषयों को करिकुलम में शामिल किया है। पांच कंपल्सरी सब्जेक्ट के अलावा छठे ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में स्टूडेंट इसे चुन सकेंगे।
विभा झा, प्राचार्य और ऑब्जर्वर, सीबीएसई

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक