छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ (17643)

बिलासपुर. तेज हवा से नेशनल हाइवे का निर्माणाधीन पुल के दूसरे ओर का भी स्ट्रक्चर बुधवार देर शाम को ढह गया। काम बंद होने के कारण इससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। एक ओर का स्ट्रक्चर हवा के कारण एक दिन पहले ही मंगलवार शाम को गिर पड़ा था और इसमें एक मजदूर की मौत हो गई थी, जबकि दो घायल हैं। घायल मजदूरों में एक का उपचार सिम्स में चल रहा है, वहीं दूसरे की हालत गंभीर होने पर उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है।
मजदूरों ने पहले ही गिरने की जताई थी संभावना
हिर्री-तुर्काडीह बाइपास मार्ग पर लोखंडी के पास अडानी ग्रुप नया पुल बना रहा है। मंगलवार की शाम तेज हवा से इसका एक ओर का स्ट्रक्चर गिर गया। पूरा सरिया से खड़ा था। हादसे में कोरबा जिले के नुनेरा दीपिका रोड ग्राम ढेढ़ीकुआं निवासी अर्जुन सिंह पोर्ते (25) की मौत हो गई थी और देवानंद सरोते (22) व जांजगीर चांपा जिले के ग्राम मुरलीडीह निवासी हेमंत मोरगे (21) वर्ष दबकर घायल हो गए। दोनों को सिम्स में भर्ती कराया गया।
बुधवार को दूसरी ओर का भी स्ट्रक्चर बिना हवा पानी के ही गिर पड़ा। मजदूरों ने उसके भी गिरने की संभावना जताई थी। हादसे के कारण काम बंद था इसलिए वहां मजदूर काम पर नहीं थे। इस वजह से बड़ा हादसा टल गया। घटना के समय ग्रुप के दो इंजीनियर मौजूद थे पर दोनों दूर खड़े थे। इस मामले में अभी तक जिला प्रशासन या पुलिस ने जांच शुरू नहीं की है। प्रबंधन की ओर से भी कोई मौके पर नहीं गया।
घायल का आरोप-यदि शाम 5 बजे काम बंद हो जाता तो हादसे के शिकार नहीं होते
सिम्स में भर्ती घायल हेमंत सरोते ने दैनिक भास्कर को बताया कि मंगलवार की शाम जब हवा चली तो 20-25 फीट ऊंचा खड़ा सरिया कई बार जमीन तक झुका। वे काम बंद करने वाले थे पर ठेकेदार इसके लिए तैयार नहीं हुआ। वह बार-बार कह रहा था काम जल्दी खत्म करना है। हेमंत का कहना है कि उनके काम का समय सुबह आठ बजे से शाम 5 बजे तक का है पर ठेकेदार उनसे लगातार दो घंटे एक्स्ट्रा काम करा रहा था। यदि 5 बजे तक काम बंद हो गया होता तो मजदूर हादसे का शिकार नहीं होते। वहां पर सुरक्षा की भी अनदेखी की जा रही थी।
दोषियों के खिलाफ होगी एफआईआर-एएसपी
एएसपी ग्रामीण संजय ध्रुव का कहना है कि गंभीर लापरवाही के कारण घटना व मौत हुई है। इसमें दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाएगा। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पीड़ित की ओर से यदि कोई प्रार्थी नहीं बनता है तो पुलिस खुद अपनी ओर से कार्रवाई करेगी।
एक की रीढ़ की हड्डी टूट गई, रायपुर रेफर
घायलों में देवानंद सरोते ही हालत गंभीर है। घटना के बाद दबने से उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई है। सिम्स में इलाज संभव नहीं होने के कारण उसे रायपुर मेकाहारा रेफर कर दिया गया है।
अधिकारी व ठेकेदार एक दूसरे पर डाल रहे जिम्मेदारी
नेशनल हाइवे पुल के निर्माणाधीन पुल गिरने के मामले में ठेकेदार सुनील सिंह का कहना है कि उनका काम केवल मजदूर उपलब्ध कराने का है। अदानी ग्रुप से काम डीबी कंपनी वालों ने लिया है। मैं डीबी कंपनी के अधीन काम करता हूं। इधर डीबी कंपनी के एचआर राघवेंद्र ने बताया कि पूरा काम ठेकेदार सुनील सिंह की देखरेख में चल रहा था। घटना कैसे हुई वहीं बता पाएंगे।

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए बड़ा फैसला किया है। बुधवार को भूपेश बघेल कैबिनेट की बैठक में तय किया गया कि राज्‍य में डिफाल्‍टर किसानों के पुराने लोन माफ किए जाएंगे। इसमें सरकार पचास प्र‍तिशत राशि माफ करेगी।

आचारसंहिता के बाद भूपेश बघेल की यह पहली बैठक थी। बैठक में राजनीतिक मामलों की समीक्षा की रिपोर्ट सौपी गई। बैठक के बाद मीडिया को संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे और मंत्री मोहम्‍मद अकबर ने फैसलों की जानकारी दी।

कर्ज के बारे में उन्‍होंने ताया कि बैंक के डिफाल्टर का 1175 करोड़ के लोन का वन टाइम सेटेलमेंट होगा। 50 फीसदी राशि सरकार देगी।

 

सरकार 650 करोड़ का कृषि ऋण माफ् करेगी। इसके अलावा सभी परिवारों को राशन कार्ड के दायरे में लाया जाएगा। 1 रुपये में बीपीएल को चावल, एपीएल को 10 रुपये में चावल मिलेगा। सभी परिवार का नया राशनकार्ड बनेगा। राज्‍य में 65 लाख परिवार को राशनकार्ड दिया जाएगा। 7 लाख परिवारों के नये राशन कार्ड बनाए जाएंगे। राज्‍य में शिक्षा के अधिकार का दायरा बढ़ाया गया है। इसके तहत अब 12 वीं तक पढ़ाई होगी। दो व्‍यक्ति के परिवार को 20 किलो और तीन से पांच के परिवार को 35 किलो चावल दिया जाएगा।

बताया गया कि सतीश चंद्र वर्मा को एडवोकेट जनरल बनाया गया। आशीष कर्मा की नियुक्ति को पीएससी के दायरे से बाहर किया गया।

 

कैबिनेट में निर्णय लिया गया कि अटल नगर विकास प्राधिकरण के आगे नवा रायपुर जोड़ा जाएगा। अशासकीय स्कूल की फीस निर्धारण के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा। पुलिस आंदोलन के प्रकरण में एक प्रकरण वापस लेने का विचार किया गया।

राज्‍य में अनुसूची जनजाति विकास प्राधिकरण के गठन किया जाएगा। अटल नगर विकास प्राधिकरण और अटल नगर स्मार्ट सिटी लिमिटिड के आमने नवा रायपुर जोड़ा जाएगा। विद्यालयों के शुल्क के निर्धारण के लिए समिति का गठन किया जाएगा। राजनीतिक आंदोलन से जुड़े सभी पार्टी के मामले को गति देने गृह मंत्री की अध्यक्षता में बनी समिति के सामने रखा जाएगा।

मैनपुर स्थित नाउमूड़ा तेंदूपत्ता गोदाम नंबर 3 को हथियारबंद नक्सलियों ने बनाया निशाना
नक्सलियों के जाने के बाद चौकीदार ने रेंजर को दी सूचना, दो करोड़ के नुकसान का अनुमान
गरियाबंद. नक्सलियों ने बुधवार तड़के राज्य सरकार के तेंदुपत्ता गोदाम में आग लगा दी। बड़ी संख्या में पहुंचे हथियाबंद नक्सलियों ने वहां तैनात चौकीदारों को बंधक बना लिया और फिर गोदाम को आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों के जाने के बाद चौकीदार ने इसकी सूचना रेंजर को दी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम, फायर ब्रिगेड और पुलिस समेत प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बड़ी संख्या में तेंदूपत्ता बोरा जलकर खाक हो गए। इससे करीब दो करोड़ रुपए के नुकसान बताया जा रहा है।
गोदाम में तीन चौकीदार कर रहे थे ड्यूटी, पुलिस बोली-लेवी वसूलने में नाकाम नक्सलियों ने की करतूत
जानकारी के मुताबिक, मैनपुर स्थित नाउमूड़ा में सरकारी तेंदूपत्ता गोदाम नंबर 3 बना हुआ है। बुधवार तड़के 15 से 20 की संख्या में हथियारबंद नक्सली पहुंच गए और उन्होंने ड्यूटी पर तैनात तीन चौकीदारों को बंधक बना लिाया। इसके बाद गोदाम में आग लगा दी। आग लगाने के बाद नक्सली कुल्हाड़ीघाट की ओर भाग निकले। नक्सलियों के जाने के बाद चौकीदार ने इसकी सूचना रेंजर दशरथ सिन्हा को दी। उन्होंने पुलिस और उच्चाधिकारियों को सूचित किया। थोड़ी ही देर में एसपी एमआर अहिरे पूरे अमले के साथ मौके पर पहुंच गए।
फायर ब्रिगेड भी मौके पर बुलाया गया, लेकिन तब तक गोदाम में रखे 15 हजार मानक बोरा तेंदूपत्ता जलकर राख हो चुका था। बताया जा रहा है कि आग में जलकर खाक हुए तेंदुपत्ता से करीब 1.75 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। गोदाम नंबर 3 में ठेकेदारों के अलावा सरकारी पत्ता भी रखा हुआ था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। वहीं आग बुझने के बाद बचे हुए तेंदुपत्ता के बोरों को दूसरी जगह शिफ्ट करने का भी काम किया जाना है। वहीं पुलिस की ओर से इसको लेकर पूछताछ भी जारी है।
बताया जा रहा है कि नक्सलियों की मैनपुर डिविजन कमेटी इलाके भर के तेंदूपत्ता संग्रहन के एवज में हर साल लेवी के रूप में मोटी रकम की वसूली कर लेती थी। इस बार पुलिस ने इसे रोकने विशेष अभियान चलाया था। संग्रहन के दरम्यान ही नक्सलियों के नेटवर्क को भी ध्वस्त कर दिया गया। एसपी एमआर अहिरे का भी मानना है कि इस बार वसूली नहीं करने के कारण इस तरह की करतूत को नक्सलियों ने अंजाम दिया है।

कटघोरा के तानाखार के पास तड़के हुआ हादसा, पांच घायल, गंभीर हालत में कोरबा रेफर
बोलेरो सवार परिवार सहित उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जा रहे थे बच्चे का मुंडन कराने
कोरबा. कटघोरा क्षेत्र के तानाखार के पास बुधवार तड़के हुए सड़क हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं। घायलों को गंभीर हालत में कोरबा रेफर किया गया है। हादसा बोलेरो और पिकअप  की टक्कर के चलते हुआ। गलत दिशा से आ रही पिकअप से तेज रफ्तार बोलेरो जा भिड़ी। हादसा इतना जबरदस्त था कि पिकअप और बोलेरो के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
टक्कर के बाद एक-दूसरे में फंस गए वाहन
इमली डुग्गू निवासी रवि कुमार बुधवार तड़के अपने परिवार के साथ बोलेरो में उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बच्चे का मुंडन कराने जा रहे थे। अभी वो तानाखार के पास पहुंचे ही थे कि अचानक रॉन्ग साइड से पिकअप आ गई। इसके चलते तेज रफ्तार बोलेरो उससे जा भिड़ी। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों वाहन एक-दूसरे में फंस गए। सुबह-सुबह स्थानीय लोगों ने हादसा होते देखा तो पुलिस को फोन किया।
इसके बाद दोनों वाहनों में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला और स्थानीय कटघोरा स्वास्थ्य समुदाय केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां पर उपचार के दौरान रवि कुमार ने दम तोड़ दिया। जबकि बाकी घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें कोरबा रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बोलेरो में चार और पिकअप में दो लोग सवार थे। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर किनारे करवाया गया है।

मैनपुर क्षेत्र के ताराझर पहाड़ी से लगी ओडिशा सीमा पर जवानों की कार्रवाई
नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर टीम ई-30(3) ने चलाया था सर्चिंग ऑपरेशन
गरियाबंद. मैनपुर थाना क्षेत्र के ताराझर पहाड़ी से लगे ओडिशा सीमा पर जवानों को बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्चिंग के लिए निकली टीम को नक्सली तो नहीं मिले, लेकिन रॉकेट लॉन्चर समेत उनके हथियार भारी मात्रा में मिले हैं। जवानों ने सारे हथियार जब्त कर लिए हैं। इससे पहले तड़के नक्सलियों ने मैनपुर इलाके में ही तेंदूपत्ता गोदाम में आग लगा दी थी। इसके चलते करीब दो करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। नक्सली गतिविधियों की सूचना मिलने पर नक्सल मोर्चा संभालने वाली टीम ई-30(3) को ऑपरेशन पर लगाया गया। टीम एसआई नवीन राजपूत के नेतृत्व में ताराझर पहाड़ी से लगे ओडिशा सीमा पर सर्च कर रही थी। इसी दौरान वहां नक्सालियो के मौजूदगी के संकेत मिले। टीम वहां पहुंची, लेकिन नक्सली नहीं मिले। हालांकि इस दौरान जवानों की सर्चिंग में टीम को भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। एसपी एमआर अहिरे ने पुष्टि करते हुए बताया कि जवानों ने मौके से नक्सलियों के छिपाए हथियारों में से 1 देशी रॉकेट लॉन्चर, 1 एयर गन, 2 भरमार बंदूक, 1 देशी रिवाल्वर, 5 नग जिलेटिन, 8 नग जिंदा कारतूस, देशी हैंड ग्रेनेट, हथियार बनाने के औजार, नक्सली साहित्य एवं भारी मात्रा में दैनिक उपयोगी के सामग्री जब्त की है। फिलहाल एहतियात के तौर पर अभी इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

रायपुर- राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में सड़क निर्माण का काम अब स्थानीय युवाओं को ही दिया जाएगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में हुई पीडब्ल्यूडी विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि- युवाओं को रोजगार देना राज्य सरकार की प्राथमिकता हैं, विशेषकर नक्सलवाद से मुकाबले के लिए स्थानीय युवकों को काम देना आवश्यक है. इसके लिए बस्तर सहित अन्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण कार्य का जिम्मा वहां के स्थानीय युवकों को ही दिया जाए. वहां के प्रस्तावित एवं निर्माणाधीन सड़कों को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर उस क्षेत्र के युवकों को या उनके समूह को बनाने का काम दिया जाए. साथ ही पैंच वर्क या मरम्मत कार्य भी उन्हें ही सौंपे जाए. इसका निरीक्षण विभाग के अभियंता तथा अन्य तकनीकी अधिकारियों द्वारा किया जाए. इससे स्थानीय युवकों को स्वरोजगार मिलेगा, उनकी आय बढ़ेगी और वे मुख्यधारा से जुड़ेगें. मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में निर्माण के लिए निर्धारित शर्तों में आवश्यक संशोधन का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

बैठक में उपस्थित लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य कार्य में आने वाली कठिनाईयों दूर करना तथा बेहतर निर्माण कार्य के लिए रणनीति तैयार करना है. साहू ने कहा कि निर्माण कार्य समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में टेंडर प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाए, ताकि अधिक-से-अधिक स्थानीय लोग भागीदारी कर सके. बैठक में बताया गया कि प्रत्येक संभाग में एक वर्ष के भीतर सभी शासकीय कार्यालयों जैसे- अस्पताल, महाविद्यालय भवन तथा अन्य शासकीय भवनों में रेन वाटर हाॅर्वेस्टिंग का कार्य पूर्ण लिया जाएगा. अभी तक 448 भवनों में रेन वाटर हाॅर्वेस्टिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया हैं. अधिकारियों ने बताया कि राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्युदर को कम करने के लिए एशियन विकास बैंक (ए.डी.बी.) की सहायता से मार्गों में तकनीकी सुधार का कार्य किया जाएगा. जिस पर सहमति प्रदान की गई. बैठक में अधिकारियों ने जानकारी दी कि सामान्य मरम्मत के अंतर्गत पेच रिवेयर के कार्य हेतु वर्षा ऋतु में एजेंसी तय कर माह अक्टूबर से पेच रिपेयर का कार्य किया जाएगा. वार्षिक संधारण के अंतर्गत इस वर्ष लक्ष्य के स्वरूप में परिवर्तन कर संधारण अंतर्गत नवीनीकरण की 75 प्रतिशत राशि ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य जिला मार्ग एवं ग्रामीण मार्गों पर व्यय की जाएगी. समीक्षा बैठक में अपर मुख्य सचिव सी.के. खेतान, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, लोक निर्माण विभाग के ओ.एस.डी. अनिल राय, ई.एन.सी. डी.के. अग्रवाल, छत्तीसगढ़ सड़क विकास निगम के महाप्रबंधक जी.एस. सोलंकी, लोक निर्माण विभाग के सभी प्ररिक्षेत्र के मुख्य अभियंता तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे.

मैनपुर क्षेत्र के बोइरगांव की घटना, आधे घंटे तक डॉक्टर तीन निकालने का करते रहे प्रयास
गंभीर हालत में किया गया रायपुर रेफर, सिटी कोतवाली में अस्पताल प्रबंधन ने दी सूचना
गरियाबंद (छत्तीसगढ़). यहां बड़े भाई ने आपसी विवाद के चलते छोटे भाई पर तीर से हमला कर दिया। तीर पेट को चीरता हुआ अंदर चला गया, जिसके चलते उसकी आंतें तक बाहर आ गईं। परिजन युवक को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां हालत गंभीर देख रायपुर रेफर कर दिया गया है। अस्पताल प्रबंधन ने सिटी कोतवाली पुलिस को मामले की सूचना दी है। घटना मैनपुर थाना क्षेत्र के बोइरगांव की है।
मैनपुर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले दर्रीपारा कैंप से करीब 2 किमी दूरी पर बसे बोइरगांव में रहने वाले कमार जनजाति के दो भाइयों कोमल और रामचंद के बीच शनिवार को आपस में विवाद हो गया। इस पर बड़े भाई कोमल ने रामचंद पर तीर चला दिया। तीर पेट में जा घुसा और रामचंद वहीं गिर पड़ा। परिजनों ने देखा तो उसे पहले कोसमी प्राथमिक अस्पताल ले गए। वहां इलाज संभव नहीं होने के कारण रामचंद को देर रात गरियाबंद के जिला अस्पताल भेज दिया गया।
जिला अस्पताल में डॉक्टर करीब आधे घंटे तक रामचंद के पेट से तीर निकालने का प्रयास करते रहे। वह जितना तीर निकालने का प्रयास करते, उसके साथ पेट की आंतें भी बाहर आने लगती। इसके चलते  युवक की हालत और भी बिगड़ने लगी। तीर निकालने में असफल डॉक्टरों ने सोमवार देर रात रायपुर रेफर कर दिया।

पांचवीं विधानसभा का दूसरा सत्र में होंगी छह बैठकें, 19 जुलाई तक चलेगा
शराबबंदी, बिजली कटौती, कानून व्यवस्था को लेकर घेराबंदी की तैयारी में विपक्ष
रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 12 जुलाई से होगा। इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। पांचवीं विधानसभा के यह दूसरा सत्र 19 जुलाई तक चलेगा और इसमें छह बैठकें होंगी। मानसून सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं। शराबंदी, बिजली कटौती और कानून व्यवस्था जैसे मामलों को लेकर विपक्ष घेराबंदी करेगा। वहीं सरकार की ओर से अनुपूरक बजट भी इसी सत्र में लाए जाने की संभावना है।
भाजपा और जोगी कांग्रेस के तीखे तेवरों का सदन में सरकार को सामना करना पड़ सकता है। विपक्ष ने राज्य सरकार के लिए घेराबंदी कर रखी है।  शराबबंदी पर वादाखिलाफी, कर्जमाफी के नाम पर किसानों से छलावा, बेरोजगारी भत्ता, दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी की हत्या, कानून व्यवस्था, भाजपा नेताओं के खिलाफ प्रदेशभर में दर्ज किए जा रहे आपराधिक मामले जैसे विभिन्न मुद्दों की फेहरिस्त तैयार की गई है।

बसपा की प्रदेश स्तरीय बैठक में फैसला, निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उतारेंगे प्रत्याशी
लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार का असर, बसपा प्रदेश अध्यक्ष बोले- जोगी कांग्रेस से गठबंधन का फायदा नहीं
रायपुर. लोकसभा चुनाव में बसपा को मिली करारी हार का असर छत्तीसगढ़ में भी दिखने लगा है। उत्तरप्रदेश में सपा से गठबंधन तोड़ने के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी बसपा ने छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस (जेसीसीजे) से किनारा कर लिया है। बसपा ने प्रदेश में होने वाले निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अकेले उतरने का फैसला किया है। सोमवार को बसपा की प्रदेश स्तरीय बैठक के बाद इस पर निर्णय लिया गया। पार्टी का कहना है कि जोगी कांग्रेस से गठबंधन का उन्हें प्रदेश में कोई फायदा नहीं मिला है।
आठ माह बाद नेता बोले- पार्टी को जमीनी स्तर पर करेंगे मजबूत
बसपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत पोयाम का कहना है कि पार्टी अब जमीनी स्तर पर संगठन की मजबूती के लिए प्रयास करेगी। इसके लिए नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव अकेले ही लड़ने का फैसला किया गया है। गठबंधन से कोई लाभ नहीं मिलने के कारण बसपा सुप्रीमो मायावती की ओर से इसके लिए निर्देश जारी किए गए हैं। हालांकि प्रदेश अध्यक्ष पोयाम ने कहा कि अजीत जोगी के साथ संबंध मधुर बने रहेंगे। दरअसल, लोकसभा में मिली हार के बाद पार्टी की ओर से समीक्षा बैठक बुलाई गई थी। जिसके बाद यह निर्णय लिया गया।
विधानसभा चुनाव से पहले हुआ था गठबंधन
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 से पहले सितंबर में अजीत जोगी की पार्टी ने बसपा के साथ गठबंधन किया था। इस चुनाव में प्रदेश की 90 में से 35 सीटों पर बसपा और 55 सीटों पर गठबंधन में अजीत जोगी की पार्टी ने चुनाव लड़ा। दोनों के गठबंधन को सात सीटें मिली थीं, जिनमें दो बसपा की थीं। इसके बाद लोकसभा चुनाव में सभी 11 सीटों पर बसपा ने अकेले चुनाव लड़ा, लेकिन सफलता नहीं मिली।

ओडिशा के कांटाभाजी मुरीबहल रहेनाभाटा में किया जाना है विकास कार्य
मंगलवार तक दो दिन प्रभावित रहेगा रेल यातायात, टिटलागढ़ पैसेंजर भी रहेगी रद्द
रायपुर. संबलपुर मंडल में  कांटाभाजी मुरीबहल रहेनाभाटा मे डेवलपमेंट कार्य किया जाना है। जिसके चलते दो दिन (सोमवार और मंगलवार को) रायपुर-विशाखापट्नम सहित छह ट्रेनें रद्द रहेंगी। इसके साथ ही टिटलागढ़ रूट भी प्रभावित रहेगा।
रायपुर से 10 जून को छूटने वाली 58527 रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर रद्द रहेगी।
10 जून को विशाखापट्टनम से छूटने वाली 58528 विशाखापट्टनम रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
जून को दुर्ग से छूटने वाली 58529 दुर्ग-विशाखापट्टनम पैसेंजर रद्द रहेगी।
विशाखापट्टनम से 10 जून को छूटने वाली 58530 विशाखापट्टनम -दुर्ग पैसेंजर रद्द रहेगी।
10 जून को टिटलागढ़ से छूटने वाली 58217 टिटलागढ़ रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
11 जून को रायपुर से छूटने वाली 58218 रायपुर टिटलागढ़ पैसेंजर रद्द रहेगी।

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक