छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ (17642)

धमतरी के केरेगांव रेंज के मोहलई गांव की घटना
धमतरी . जिले की केरेगांव रेंज के मोहलई गांव में शनिवार सुबह 12 हिरणों के शव मिले। यह गांव के बाहर बनी मुरुम खदान में एक गड्ढे के पास पड़े थे। गड्‌ढे में पानी भरा था इसमें यूरिया मिला दिया गया था, जिसे पीने से हिरणों की मौत हुई। डॉग स्क्वाड की मदद से 9 घंटे में आरोपी दबोच लिया गया। मृत हिरण 3 साल तक के हैं। वन विभाग के मुताबिक जंगल में हिरणों के झुंड हैं। पानी पीने के लिए ये किसी झुंड से अलग हुए। लेकिन पानी पीते ही उनकी मौत हो गई। हिरणों के मुंह से खून गिर रहा था।

शनिवार सुबह 6.30 बजे मुरुम खदान के पास ग्रामीणों ने मृत हिरण देखे और इसकी सूचना वन विभाग को दी। रेंज आॅफिसर आरके साहू मय टीम के मौके पर पहुंचे। इसी दौरान रायपुर सीसीएसएफ संजीता गुप्ता व धमतरी डीएफओ अमिताभ बाजपेयी भी मौके पर गए। पंचनामा बना हिरणों के शव टैक्टर-ट्राली में भरकर पीएम के लिए भेजे गए। पीएम रिपोर्ट में हिरणों के पेट में यूरिया होने की बात सामने आई। इसके बाद वन अमले की शिकार की आशंका यकीन में बदल गई। शिकारी को पकड़ने की कार्रवाई शुरू हुई।
शाम 4 बजे बिलासपुर अचानकमार से डॉग स्क्वाड आया। 2 स्नीफर डॉग घटना स्थल पर ले जाए गए। डॉग ने भीड़ में मौजूद रिखीराम पिता देवीसिंग मंडावी पर हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ के बाद उसके पास से पहले शिकार किए गए िहरणों के सींग सहित अन्य सामग्री मिली। कपड़ों पर खून के निशान भी मिले। आरोपी मोहलई गांव का ही है। इसे वारादात की सूचना मिलने के 9 घंटे बाद ही पकड़ लिया गया।
गड्ढे के पानी में यूरिया मिलाया  : डीएफओ अमिताभ बाजपेयी ने कहा कि शिकारी को पता था कि हिरणों का झुंड क्षेत्र में आता है, इसलिए पूरी प्लानिंग के साथ मोहलई की मुरुम खदान के एक गड्ढे के पानी में यूरिया मिलाया गया। यहीं 12 हिरणों के शव बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है। प्रकरण की जांच की जा रही है। पूछताछ में अन्य मामले भी सामने आ सकते हैं।
आरोपी से जब्त सामान
हाल में शिकार किए गए हिरणों के दो सींग
चीतल की हड्डी
13 फंदा
2 फरसानुमा कुल्हाड़ी
यूरिया, पोटाश

ट्रक का गियर बॉक्स खराब होने से पिछले 24 घंटे से खड़ा था, ड्राइवर भी नहीं था
बंदरों में लदे आम बंदरों ने निकालकर खाना शुरू किया तब ग्रामीणों की नजर पड़ी   
बिलासपुर. आंध्र प्रदेश के का एक ट्रक चिरमिरी के गेल्हापानी और डोमनहील एरिया के बीच गुरुवार से ही खड़ा था। ट्रक का गियर बॉक्स खराब हो गया था। ट्रक के पास कोई नहीं था। उसमें आमों के बीच गांजे के पैकेट लोड थे जिनका वजन करीब 800 किलो था। इसकी कीमत 70 लाख रुपए से भी ज्यादा है। पुलिस ने ट्रक और गांजा जब्त कर लिया है और ट्रक ओनर की खोज के लिए टीम आंध्र प्रदेश रवाना हो गई है। गुरुवार से खड़े ट्रक एपी 07 वाई 4347 से जब शुक्रवार सुबह बंदर आम निकालकर खाने लगे तब ग्रामीणों की उस ओर नजर गई। ग्रामीणों ने देखा कि वहां कोई नहीं है। फिर तो ट्रक से लूटपाट शुरू हो गई। आम लूटते समय गांजे का पैकेट दिखा तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को क्रेन के जरिए टो करके कोरिया चौकी ले गए। वहां जब गांजे का पैकेट निकालकर वेट किया गया तो करीब 800 किलो निकला। पुलिस ट्रक ड्राइवर और क्लीनर की खोज में लगी और ट्रक ओपर की तलाश में एक टीम आंध्र प्रदेश रवाना की जा रही है।

भिलाई. वैशाली नगर स्थित किराए के मकान में पति रवि सिंह की हत्या करने के बाद पत्नी रूपा सिंह स्कूटी लेकर दुर्ग की ओर निकल गई थी। एक रात वहीं काटने के बाद अगले दिन रायपुर पहुंची। 
बुधवार को हत्याकांड के खुलासे के बाद सरेंडर करने के बाद आरोपी महिला ने अपने इकबालिया बयान में पुलिस को जानकारी दी है। इसके अलावा शुक्रवार को पीएम रिपोर्ट में रवि सिंह की मौत सिर पर भारी वस्तु के प्रहार से होने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने उसकी पत्नी के खिलाफ हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। 
सोमवार नहीं रविवार को हुआ था महिला का विवाद
सुपेला पुलिस ने बताया, आरोपी रूपा सिंह ने पूछताछ में बताया है उसका पति रवि सिंह से सोमवार को नहीं, बल्कि रविवार को विवाद हुआ था। महिला ने बताया, रवि सिंह हर छह महीने बाद कोई नया बिजनेस खोलने के लिए उसके पिता से लोन कराता और किश्त नहीं चुकाता था।
बहन की सलाह पर पुलिस में सरेंडर करने पहुंची पत्नी
पति का आक्रोश देखकर उसे लगा कि वो उसकी हत्या कर देगा। पत्नी ने घर में सिलबट्टे से उसके सिर पर वार कर दिया। खून देखकर वो घबरा गई। बाहर के दरवाजे को इंटर लॉक करके पिछले दरवाजे को बाहर से बंद कर स्कूटी से दुर्ग की ओर निकल गई। फिर रायपुर गई।
पत्नी ने की थी हत्या, सरेंडर कर कबूला अपना जुर्म
पीएम में रिपोर्ट में मृतक रवि सिंह की मौत सिर में चोट लगने की वजह से हुई है। पत्नी के सरेंडर करके हत्या कबूल ली है। आरोपी महिला के खिलाफ हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। -राजेंद्र सिंह कंवर, प्रभारी टीआई सुपेला थाना

प्रदेश में गर्मी से पहली मौत, कई जगह आंधी से पेड़ उखड़े, बिजली गुल
भिलाई . सीआईएसएफ के उतई कैंप में ट्रेनिंग के लिए आए राजस्थान के जयपुर निवासी मोहन जाट की हीट स्ट्रोक (लू) से मौत हो गई। मृत जवान के साथ ट्रेनिंग ले रहे जवान सोहन और अजय की सोमवार को तबीयत बिगड़ी थी, इनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। लेकिन परिजन ने उन्हें एहतियातन रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल रेफर करवा दिया है। प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है और ऐसे में जवान से धूप में दौड़ लगवाई जा रही थी। जवान जब असहज महसूस करने लगे तो तीनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इसी बीच इलाज के दौरान गुरुवार रात मोहन की मौत हो गई। उतई पुलिस ने बताया, मृतक की पीएम रिपोर्ट नहीं आई है। पर डॉक्टर्स मौत का प्रमुख कारण सन स्ट्रोक बता रहे हैं। शुक्रवार सुबह पीएम के बाद जवान का शव उसके घर रवाना किया गया। उतई थाना प्रभारी सतीश पुरिया ने बताया कि सोमवार को ट्रेनिंग के दौरान जवानों को 10 किमी की दौड़ का टॉस्क दिया गया था। सोमवार को धूप में दौड़ते-दौड़ते सोहन, अजय और मोहन की तबीयत बिगड़ गई। तीनों जमीन पर गिर पड़े। इस पर सीआईएसएफ स्टाफ ने उन्हें स्पर्श अस्पताल में भर्ती करा दिया था।
गर्मी की वजह से तबीयत बिगड़ी
सीआईएसएफ कैंप में तीन जवानों की दौड़ते समय गर्मी की वजह से तबीयत खराब हुई थी। दो ने रिकवर कर लिया, लेकिन एक जवान की बीती रात इलाज के दौरान मौत हो गई। शव परिजन के हवाले कर दिया है। -लखन पटले, एडिशनल एसपी सिटी
कोरबा में बिजली गिरने से 3 मौतें, 6 लोग झुलसे; रायपुर में दिन के पारे में 4 अाैर रात में 6.5 डिग्री की गिरावट दर्ज
काेरबा  : करीब पौने 5 बजे आंधी चलनी शुरू हुई, फिर बारिश हुई। कई जगह पेड़ गिरे। रिकांडो बायपास के पास एक पेड़ कार पर गिर गया। रजगामार में राजेंद्र साहू के घर पर बिजली गिरी। घर पर कोई नहीं था, इसलिए बड़ा हादसा टल गया। उपनगरीय क्षेत्रों में बिजली गुल रही। बिजली गिरने से पौड़ीबहार के देव प्रसाद (23), धौराभाठा उरगा के राम प्रसाद राठिया (40) व देवरमाल उरगा के विशाल (17) की मौत हो गई। 6 लोग झुलस गए हैं।
 
रायपुर : दिन का तापमान 4 डिग्री व रात का 6.5 डिग्री तक गिर गया है। शुक्रवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री रहा, जो सामान्य है। रात का तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम 25 रहा।
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार रात राजधानी में तेज हवा के साथ बौछार पड़ सकती है।
कहां कितनी बारिश हुई :
केशकाल- 6 सेमी.
मैनपुर, कुरुद, माकड़ी , बड़राजपुर- 2 सेमी.
माना, राजिम, नगरी, मगरलोड, बसना, रायगढ़, जगदलपुर, भानुप्रतापपुर, भोपालपट्टन्नम, भैरमगढ़, नारायणपुर और ओरछा- 1 सेमी. तक।

छेदीलाल अग्रवाल अध्यक्ष मलय बैनर्जी महासचिव व विवेक मिश्रा कोषाध्यक्ष नियुक्त
दुर्ग। छत्तीसगढ़ प्रदेश के दैनिक समाचार पत्र के  प्रकाशकों द्वारा संगठित होकर एक नये संगठन बनाया गया है जिसमें प्रकाशकों एवं सम्पादकों को सदस्य बनाये जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुये आने वाली दिक्कतों से एक जुट होकर निराकरण पर विचार-विमर्श किया गया। छत्तीसगढ़ एडिटर्स एण्ड पब्लिशर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष छेदीलाल अग्रवाल (दैनिक मितान कोरबा) महासचिव मलय बनर्जी (साथी संदेश दुर्ग व रायपुर)एवं कोषाध्यक्ष विवेक मिश्रा (आज की जनधारा रायपुर) मनोनीत किये गये। दुर्ग में सम्पन्न प्रकाशकों की बैठक में काफी गहन विचार विमर्श उपरांत सर्व सहमति से प्रस्ताव पारित किया गया कि शीघ्र पंजीयन कराकर संगठन को राष्ट्रीय स्तर के संगठन  से सम्बद्धा किया जायेगा। छेदीलाल अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में सदस्यों ने इसे एक सार्थक पहल निरुपित करते हुये आज की प्रासंगिकता  बताया तथा पूरे प्रदेश के प्रकाशकों एवं सम्पादकों को शामिल कर उनके  समक्ष आने वाली समस्याओं के निराकरण हेतु एकजुट होकर आगे बढऩे तथा सामाजिक कल्याण हेतु कार्यक्रम समय-समय पर करने की बात कही। आज के बैठक में छेदीलाल अग्रवाल (दैनिक मितान, कोरबा) मलय बनर्जी (दैनिक साथी संदेश, दुर्ग रायपुर), सूरज बुद्धदेेव (दैनिक दावा, राजनांदगांव)योगेश गुप्ता (दैनिक राजप्रकाश, भिलाई) विवेक मिश्रा (आज की जनधारा, रायपुर) अरुण मिश्रा (दैनिक पहट, दुर्ग) अशोक पाण्डे (दैनिक नांदगांव टाइम्स, राजनांदगांव) भरत दुधानी (इस्पात टाइम्स, रायगढ़ ) राजेश सिंह क्षत्री (छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, जांजगीर ) मधुर चितलांग्या (पूरब टाइम्स, भिलाई) ईश्वर दुबे (दैनिक न्यूज क्रियेशन,दुग) विजय कानूगो (दैनिक पहुना, राजनांदगांव), रोहित खडतकर (दैनिक समय दर्शन, दुर्ग) सुधीर गुप्ता (दैनिक डीलक्स टाइम्स, धमतरी) राजेश अग्रवाल (दैनिक लोक शक्ति, रायपुर) विरेन्द्र सिंग सांगवान (कलयुग का भारत, रायपुर) गौतम अग्रवाल (दैनिक जनक्रम, रायगढ़) तरुण कुमार साहू (दैनिक तरुणपथ, बिलासपुर), उपस्थित थे। इसके अलावा प्रेस कौसिल आफ इणडिया के सदस्य प्रदीप जैन (दैनिक विश्व परिवार, रायपुर), ब्रजेश शुक्ला (दैनिक दैनंदनी, रायपुर) रजीत बख्शी (दैनिक कर्मक्रांति, जगदलपुर) नथमल शर्मा (दैनिक इवनिग टाइम्स, बिलासपुर) विजय खेत्रपाल (राष्ट्रीय विजयमेल, कोरबा)पुनीत अग्रवाल (आज का अलाप, रायपुर) लव कुशवाहा (दैनिक रिहन्द टाइम्स, अम्बिकापुर) सुरेश महापात्रा (दैनिक बस्तर इम्पेक्ट, दन्तेवाड़) पितवास मिश्रा (उत्कल मेल, रायपुर)अमर विजय सिंह (सीजी फ्रन्ट लाइन, आम्बिकापुर) प्रेम चन्द जैन (कोरबा बालको टाईम्स, कोरबा) जयदीप शर्मा (दैनिक दीप जागृति,  राजनांदगांव) ने भी अपनी शुभकामनाये देते हुये निर्णय पर सहमति प्रदान की है।

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपना कनाडा का दौरा रद्द कर दिया है. मुख्यमंत्री अपनी मां की तबीयत खराब होने की वजह से कनाडा नहीं जा रहे हैं. मुख्यमंत्री के साथ उनके प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी भी दौरे पर नहीं जाएंगे. इस दौरे पर अब उद्योग मंत्री कवासी लखमा और मुख्य सचिव सुनील कुजूर जाएंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ऑटोमोबाइल सेक्टर में निवेश की संभावना तलाशने कनाडा जा रहे थे.

राजधानी के हाईसिक्योरिटी जोन में टाउन हॉल के सामने हुई वारदात, तीन-चार लुटेरे शामिल
दंतेवाड़ा में पदस्थ इंजीनियर ऑफिशियल काम से आए थे रायपुर, 6-7 जगह बदमाशों ने किया वार
रायपुर. राजधानी रायपुर के हाईसिक्योरिटी जोन में कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर गुरुवार रात सिंचाई विभाग (पीएचई) के कार्यपालक इंजीनियर को बदमाशों ने लूट लिया। बदमाशों ने उन पर चाकू से कई वार किए और करीब 26 हजार रुपए और सामान लूट ले गए। बदमाशों के भागने के बाद इंजीनियर किसी तरह सिविल लाइंस थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया। इंजीनियर किसी ऑफिशियल काम से रायपुर आए हुए थे।
दो मोबाइल और 8 हजार रुपए लूटकर भागे बदमाश
जानकारी के मुताबिक, बस्तर के दंतेवाड़ा में पदस्थ ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता हरिओम नारायण दुबे गुरुवार को शासकीय बैठक में शामिल होने के लिए रायपुर आए थे। यहां पर देर शाम वो कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर टाउन हॉल के सामने खड़े थे। इसी दौरान 3-4 बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। बदमाशों ने इंजीनियर दुबे पर चाकू से वार किया और उनसे दो मोबाइल और 8 रुपए लूटकर भाग निकले। चाकू के वार से इंजीनियर दुबे के शरीर में 6-7 जगह घाव हुए हैं। हालांकि उन्हें गंभीर चोटें नहीं आईं हैं। बदमाशों के भागने के बाद सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस इंजीनियर दुबे को थाने लेकर आई और मामला दर्ज किया। इससे पहले गुरुवार सुबह ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यभर के कलेक्टर्स और एसपी की मैराथन कॉन्फ्रेंस लेकर कानून-व्यवस्था बनाए रखने और बेहतर पुलिसिंग करने के निर्देश दिए थे।

जशपुर. जिले के तपकरा क्षेत्र में गुरुवार देर रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार चार युवकों की मौत हो गई। पंपशाला के सामने तेज रफ्तार बाइक सामने से आ ही रॉयल बस से जा भिड़ी। हादसा इतना जबरदस्त था कि चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। चारों युवक एक ही बाइक पर सवार थे और किसी ने भी हेलमेट नहीं लगा रखा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक युवकों की अभी पहचान नहीं हो सकी है।
तेज रफ्तार बाइक सामने देख सवारियों से भरी बस को नहीं रोक पाया चालक
जानकारी के मुताबिक, रोज की तरह एक रॉयल बस देर शाम जशपुर से रायपुर के लिए रवाना हुई थी। आधी रात के करीब 11.45 बजे तपकरा थाना क्षेत्र में पंपशाला के पास सामने से तेज रफ्तार बाइक आती देख बस चालक ने नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन सवारी भरे होने के कारण अचानक बस को धीमे नहीं कर पाया। इसके चलते  बस और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में मारे गए सभी युवक एक ही बाइक पर सवार थे।
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मारे गए युवकों की शिनाख्त कराने का भी प्रयास किया गया, लेकिन रात ज्यादा होने के कारण उनकी पहचान नहीं हो सकी। हालांकि माना जा रहा है कि युवक आसपास के किसी गांव के हो सकते हैं। पुलिस ने शवों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस क्षतिग्रस्त बाइक और बस को थाने ले गई है। वहीं चालक का कहना है कि रात में तेज रफ्तार बाइक आकर बस से भिड़ी थी। ऐसे में उसकी गलती नहीं है।

बारिश और आंधी से बचने के लिए दीवार की ओट में खड़े थे चारों
दबने के घंटे भर बाद काफी मशक्कत से निकाला गया मजदूरों को   
धमतरी. जिले में बुधवार शाम अचानक आई तेज आंधी और बारिश में दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज चल चल रहा है। तेज आंधी से 50 से अधिक पेड़ गिर गए हैं और 30 से अधिक बिजली के पोल उखड़ गए हैं।
बुधवार शाम सवा पांच बजे के करीब अचानक मौसम का मिजा बदलने लगा और तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। इस दौरान एक किराना भंडार में काम करने वाले पोटियाडीह निवासी केशव (41), श्यामतराई निवासी ईश्वर (37) और पदम (32) तीनों बारिश से बचने के लिए पास के 15 फीट ऊंची दीवार के किनारे जाकर खड़े हो गए। इस दौरान सड़क से गुजर रहे अर्जुनी निवासी नोहर (42) भी वहीं जाकर खड़ा हो गया। अचानक दीवार भरभराकर गिरी और केशव, ईश्वर, पदम व नोहर दब गए। करीब घंटेभर की मशक्कत बाद सभी को बाहर निकाला गया। दीवार में दबने से केशव, ईश्वर और पदम की मौत हो गई जबकि नोहर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

ट्रांसपोर्टरों को झांसा देने वाले दो युवकों के नाम सामने आए
कंपनी को गाड़ी बेच दी थी, आराेपियों ने वहीं से खरीदी
रायपुर . आबकारी मंत्री कवासी लखमा के नाम पर ठगी करने वाले भिलाई-राजनांदगांव के दो युवकों को पुलिस ने मंगलवार रात छापा मारकर नागपुर में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मंत्री की पुरानी गाड़ी में घूमते थे। मंत्री का करीबी बताकर एक दर्जन से ज्यादा ट्रांसपोर्टरों से अनुबंध कर किराए पर हाईवा लेते थे और आंध्रप्रदेश या कर्नाटक में बेच देते थे। इस तरह से आरोपियों ने 14 हाईवा बेच दी। दुर्ग में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज है। दुर्ग पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। इसी दौरान रायपुर में भी उनके खिलाफ शिकायत आई। इसके बाद मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रायपुर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
दुर्ग पुलिस आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार करेगी। एडिशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि भिलाई खुर्सीपार  के शिवा वारी का परिचय ट्रेवल एजेंट जाकिर खान से है। जाकिर ने छह महीने पहले एक गाड़ी खरीदी है जो मंत्री कवासी लखमा के नाम पर है। मंत्री की गाड़ी का छह माह पहले एक्सीडेंट हो गया था। उसे कंपनी में बेच दिया गया। उसी गाड़ी को कंपनी से जाकिर ने खरीद लिया। जाकिर ने गाड़ी को अपने नाम पर करा लिया है, लेकिन आरटीओ की साइट में अपडेट नहीं हुआ है। साइट में अब भी गाड़ी मंत्री के नाम पर है।
इसी का फायदा उठाने की शिवा ने प्लानिंग की। उसने जाकिर से किराए पर मंत्री के नाम वाली गाड़ी ली। डेढ़ महीने तक वह उसी में घूमता रहा। उसने रायपुर से लेकर राजनांदगांव, बिलासपुर, मुंगेली के एेसे ट्रांसपोर्टर से संपर्क किया, जिनके पास हाइवा हैं। उनसे कहा कि वह मंत्री का पूरा काम देखता है। इसलिए मंत्री ने उसे अपनी गाड़ी दी है। आरोपी ने अधिकांश लोगों से हाइवा किराए पर लेने का अनुबंध किया। उन्हें डेढ़ से दो लाख रुपए महीना देने का झांसा दिया। किसी को 40 हजार तो किसी को 70 हजार एडवांस में पैसे दिए। ट्रासंपोर्टर भी उसके झांसे में आ गए। उसे अपना हाइवा चलाने के लिए दे दिया। आरोपी ने हाइवा आंध्रा, कर्नाटक, तमिलनाडु के लिए रवाना कर दिया। वहीं सस्ते में गाड़ी का सौदा कर लिया। आरोपी ने ढाई-तीन लाख रुपए में गाड़ियों को बेच दिया है।
इस काम में आरोपी के साथ राजनांदगांव का आरिफ खान भी था। उसने मुंगेली की चार गाड़ियां बेची हैं। आरोपी पैसे लेकर गायब हो गए। ट्रांसपोर्टरों ने आरोपी की तलाश शुरू की। दोनों ने अपना मोबाइल नंबर बदल दिया। इसकी शिकायत मंत्री के बंगले तक पहुंच गई। इसके बाद रायपुर पुलिस को सूचना मिली। पुलिस हरकत में आई। दोनों आरोपियों को ट्रैस करना शुरू किया गया। मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों नागपुर में है। एक टीम वहां भेजी गई और आरोपियों को पकड़ लिया गया। दोनों को बुधवार को रायपुर लाया गया। आरोपियों ने पैसे खर्च कर दिए हैं।
12 ट्रांसपोर्टरों ने लिखाई शिकायतें, दाे गाड़ियां जब्त : पिछले दो महीने से ट्रांसपोर्टर आरोपियों की तलाश में भटक रहे थे। दुर्ग पुलिस के पास 12 ट्रांसपोर्टर अलग-अलग शिकायत लेकर पहुंचे। लगातार शिकायत के बाद 29 मई को सभी ट्रांसपोर्टर की ओर से दुर्ग कोतवाली थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया। अब तक आरोपियों के खिलाफ 14 गाड़ी बेचने की शिकायत मिली है। उसमें से 2 गाड़ी आंध्रप्रदेश में जब्त कर लिया गया है। बाकी गाड़ी की तलाश की जा रही है।
परिवहन विभाग की लापरवाही से ठगी : पुलिस के अनुसार जाकिर खान ने दस्तावेजों में कार को अपने नाम करा लिया है, लेकिन परिवहन विभाग ने उसे अपडेट नहीं किया है। अभी भी परिवहन विभाग की साइट में गाड़ी मंत्री के नाम पर है। इसी का फायदा ठग उठा रहा था। किसी ने इस आेर ध्यान भी नहीं दिया है।
एक अन्य मामले में भी पिछली सरकार के वरिष्ठ मंत्री का करीबी बताकर 36 लाख ठगे : पिछले सरकार में एक वरिष्ठ मंत्री के करीबी होने का झांसा देकर एक प्राइवेट टीचर ने 36 लाख की ठगी कर ली। कृषि विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर से लेकर ऑपरेटर की नौकरी लगाने का झांसा दिया। आरोपी पैसा लेकर फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक सांई नगर का आकाश श्रीवास्तव आयुर्वेदिक दवाई का सेल्समैन है। उनके यहां 2018 में आकाश राय उनकी बेटी को पढ़ाने आता था। आरोपी खुद को एफसीआई का अधिकारी बताता था। वह कॉलोनी के कई बच्चों को घर जाकर ट्यूशन देता था। उसने बताया कि एक वरिष्ठ मंत्री से अच्छी पहचान है। मंत्री उनकी बात सुनते हैं। उसने आकाश को कृषि विश्वविद्यालय में ऑपरेटर की नौकरी लगाने का झांसा दिया। उनसे सात लाख रुपए ले लिया। आरोपी छह महीने तक घुमाते रहा। फिर ट्यूशन आना बंद कर दिया। आरोपी ने अपना मोबाइल ही बंद कर दिया। बाद में उन्हें पता चला कि एक महिला से 25 लाख लिया है। 
उन्हें असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी लगाने का झांसा दिया था। इसी तरह कुछ लोगों को लेबर अधिकारी बनाने के लिए चार लाख लिया था। आरोपी ने पूरे पैसे खर्च कर लिया है। आरोपी का किसी मंत्री से परिचय नहीं है। वह किसी सरकारी नौकरी में भी नहीं है।

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक